ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
चालान के डर से नहीं अपनी जिदगी की रक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें: एसके सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एसके सिंह ने यातायात माह के समापन कार्यक्रम में लोगो से की अपील अयोध्या यातायात माह के समापन कार्यक्रम में शहर के कई गण मान्य लोगों ने भाग लिया इस कार्यक्रम में सभी ने यातायात के नियमों के पालन पर जोर दिया जिससें सड़क हादसो में कमी लायी जा सके पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एसके सिंह ने यातायात माह के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधित करते हुये कहा कि चालान के डर से नहीं अपनी जिदगी की रक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें। यातायात नियमों का पालन कर सड़क हादसों को नियंत्रित किया जा सकता है। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में एसपी ग्रामीण ने कहाकि दोपहिया वाहन चालक हेलमेट व कार सवार सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। कोहरे के मौसम में वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें। जरा सी लापरवाही जान जोखिम में डाल सकती है। सीओ सिटी अरविद चौरसिया ने कहाकि नवंबर माह में चलाए गए यातायात माह के दौरान विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों में जाकर कार्यक्रम आयोजित किए गए। वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमो...