सुल्तानपुर लम्भुआ के भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं
बड़ी खबर सुल्तानपुर लम्भुआ के भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शनिवार को उनके कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आते ही हड़कंप मच गया। राजधानी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जबकि परिवार के अन्य सदस्यों, चालक, गार्ड व अन्य कर्मचारियों को होम कोरेन्टीन करने की हिदायत दी गई है। रविवार को राजधानी में उनके परिवार के सदस्यों, चालक, गार्ड व अन्य कर्मियों के सैम्पल भी लिए जाएंगे।