जनहित सरकार की प्राथमिकता, शिकायतों का निपटारा संवेदनशीलता से करें डीसी समाधान शिविरों में प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध प्रस्तुत करें अधिकारी समाधान शिविर, सीएम विंडो एवं एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित मामलों की मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा समीक्षा फरीदाबाद, 01 अगस्त हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ समाधान शिविर, सीएम विंडो तथा एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित शिकायतों की स्थिति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जिला उपायुक्त अपने-अपने जिलों में समाधान शिविरों, सीएम विंडो, जन-संवाद तथा एसएमजीटी पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों का शीघ्र, पारदर्शी व संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि सभी विभागों के प्रतिनिधि समाधान शिविरों में दर्ज शिकायतों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें तथा उनकी वर्तमान स्थिति से संबंधित जानकारी समयबद्ध रूप से साझा करें।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायु...
*बाढ़ से बचाव हेतु बनाये गए सुरक्षा कवचों की जमीनी हकीकत जानने पहुंचे डीएम-एमएलए* लखीमपुर खीरी 26 मई 2021। बुधवार की शाम डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने विधायक रोमी साहनी के साथ तहसील पलिया में चल रहे बाढ़ निरोधक कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर जमीनी हकीकत जानी। डीएम ने विधायक रोमी साहनी के साथ पलिया पुल के डाउनस्ट्रीम में शारदा नदी के दाएं किनारे स्थित ढकियाखुर्द, ढकियाकला, शाहपुर ग्राम समूह की सुरक्षा हेतु कटाव निरोधक कार्यो की रु 632.47 लाख की परियोजना तथा पलिया पुल के डाउनस्ट्रीम में शारदा नदी के दाएं किनारे पर स्थित ढकियाखुर्द, ढकियाकला तथा शाहपुर ग्राम समूह की सुरक्षा हेतु कटाव निरोधक कार्यों की अतिरिक्त लंबाई की 206.03 लाख की परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम व विधायक ने स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत कर कुशलक्षेम पूछा। ग्रामीणों ने परियोजना के पूर्ण होने से न केवल खुशी जताई बल्कि विधायक को इस क्षेत्र का वास्तविक शुभचिंतक बताया। एक्सईएन (बाढ़ खंड) राजीव कुमार ने बताया कि परियोजना के तहत 780 मी. लम्बाई की लांचिंग एप्रेन डालने व 16 अदद परक्यूपाईन स्टड बनाने का कार्य एवं अतिरिक्त ल...