सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस ने बन्द घरो के ताला तोड़ कर चोरी करने वाले 03 शातिर चोर/अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से चोरी का 01 अदद जोड़ी पायल, 01 अदद जोड़ी बिछिया, 1700/-रूपये नगद व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद।क्राइम/सर्विलांस टीम डीसीपी (उत्तरी) व थाना जानकीपुरम संयुक्त पुलिस टीम की कार्यवाही 19.07.2025 को वादी श्री राम कृपाल गुप्ता पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम बिसम्हरा पो० बरांव थाना बैलघाट जिला गोरखपुर द्वारा शिकायत किया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल UP32KF5338 को चोरी कर लिया गया है। तत्काल उपरोक्त शिकायत पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 162/2025 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अभिषेक सिंह को सुपुर्द हुई।02.08.2025 को उपरोक्त मुकदमें के अनावरण हेतु मुखविर खास की सूचना के आधार पर सलीम तिराहे अभियुक्तगण सुजीत रावत पुत्र स्व० उदयराज रावत निवासी- सिकन्दरपुर से०-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, लोकेश कुमार उर्फ डब्लू पुत्र श्रीराम सूरत कश्यप नि0-1/696 से0-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, सरोज कुमार रावत पुत्र स्व० प्यारेलाल रावत निवासी - EWS 1/323 से0-...

अलौकिक महोत्सव में माउंट आबू से आ रही है बीके उषा दीदी

 अलौकिक महोत्सव में माउंट आबू से आ रही है बीके उषा दीदी  लखीमपुर खीरी।  27 मार्च को शहर के युवराज पैलेस ग्राउंड में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा एक अलौकिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान ब्रम्हाकुमारी की लखीमपुर इंचार्ज बीके नीलम ने बताया कि राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बीके ऊषा दीदी अपने प्रेरणादायी प्रवचन सत्र में लोगों को तनाव मुक्त जीवन जीने के टिप्स देंगी। कार्यक्रम सायं 4:00 से 7:00 तक आयोजित होगा। उषा दीदी का स्वागत हनुमान मंदिर, गुलरी पुरवा में सुबह 8 बजे किया जाएगा। फिर वह ब्रह्म कुमारी भवन राजा पुर चौराहा आएंगी। महोत्सव में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी मुख्य अतिथि है। प्रेस वार्ता में बीके विपिन, बीके दीपेंद्र, बीके तपोसी ने भी बताया कि उद्देश्य शांति के लिए जनजागरण करना है।

सिटी माण्टेसरी इण्टर कॉलेज में परीक्षाफल वितरण समारोह 'सार' का आयोजन

सिटी माण्टेसरी इण्टर कॉलेज में परीक्षाफल वितरण समारोह 'सार' का आयोजन लखीमपुर खीरी। सिटी मॉण्टेसरी इण्टर कालेज कपूरथला लखीमपुर  अंग्रेजी माध्यम में किड्सजोन व प्राइमरी वर्ग के छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।जिसमें विद्यार्थियों ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार प्राप्त किए गए, साथ ही सर्वाधिक अंक प्राप्तकरने वाले विद्यार्थियों को प्लेटिनम व सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी को डायमण्ड अवार्ड, सर्वाधिक उपस्थिति व बेस्ट यूनीफार्म से भी पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय प्रबन्धक प्रेमशंकर सेठ, संचालक विशाल सेठ, अंग्रेजी माध्यमसंचालिका लेखनी सेठ, प्रधानाचार्य धीरेन्द्र सिंह द्वारा माँ सरस्वती का सामूहिक पूजन, माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया ।प्राइमरी वर्ग में क्रमश: कक्षा- नर्सरी से कक्षा पाँच- अम्माद अहमद, अक्षता बाजपेयी, नुसरा,दीपांश मौर्या, इशिका बाला, अभिनव गुप्ता, आर्यन राजपूत, शानवी, आयुष वर्मा, आरूष गुप्ता, कृष्णा पाण्डेय, ज्ञानेन्द्र कुमार, अनन्या वर्मा ने प्रथम पुरस्कार तथा रागुन पटवा, मूसा अली, विमलेन्द्र तिवारी,शौर्य रस्तोगी, नूर अली,...

खाद्य पदार्थ में मिलावट करने वाले मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

खाद्य पदार्थ में मिलावट करने वाले मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार गाज़ियाबाद जिला गाजियाबाद में 23 मार्च 2023 को थाना मोदीनगर क्षेत्र के अंतर्गत खाद्य पदार्थ में मिलावट कर बेचने तथा खाद पदार्थ के सेवन करने से आमजन की तबीयत खराब हो जाने की सूचना प्राप्त हुई जिसके संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना मोदीनगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा मोदीनगर पुलिस द्वारा 24 मार्च 2023 को मोदीनगर क्षेत्र अंतर्गत कुट्टू के आटे में मिलावट कर बेचने वाले दुकानदार विक्रेता विपिन पुत्र मामचंद निवासी आदर्श नगर नियर टेलिफोन एक्सचेंज मोदी नगर थाना मोदीनगर गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया।

तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान मेला, प्रदर्शनी का सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज तिलहर में हुआ शुभारंभ

 तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान मेला, प्रदर्शनी का सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज तिलहर में हुआ शुभारंभ शाहजहांपुर-तिलहर । राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वाधान में लक्ष्मी ग्रामीण विकास सेवा संस्थान जनपद बस्ती द्वारा सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज तिलहर शाहजहाँपुर में त्रिदिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान मेला प्रदर्शनी का शुभारम्भ हुआ जो दिनांक 25-03-2023 से आरम्भ होकर दिनांक 27-03-2023 तक चलेगी और समापन में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की पुष्पार्चन वन्दना से हुआ इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आरएसएस के सह विभाग कार्यवाह प्रभात सहाय सक्सेना ने की उन्होंने अपने उदबोधन में वैदिक काल के विज्ञान से आधुनिक विज्ञान से जोड़ा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एल.वी. जे. पी. इन्टर कॉलेज तिलहर के प्रधानाचार्य डॉ. दिवाकर शर्मा ने छात्रों को विज्ञान प्रदर्शनी एवं नवाचार की महत्ता पर प्रकाश डाला कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तिलहर ब्लॉक प्रमुख कविता यादव ने सभी छात्रों को बताया कि विज्ञान वरद...

विद्यालय के विद्यार्थियों को आज प्रतिभा एवं थाली पुरस्कार किया गया। नन्हे-मुन्ने सुंदर-सुंदर बच्चों ने पुरस्कार पाकर अत्यंत प्रसन्न हुए। प्रबंधक एवं नगर के समाजसेवी विक्रम नरेश जयसवाल।

  विद्यालय के विद्यार्थियों को आज प्रतिभा एवं थाली पुरस्कार किया गया। नन्हे-मुन्ने सुंदर-सुंदर बच्चों ने पुरस्कार पाकर अत्यंत प्रसन्न हुए। प्रबंधक एवं नगर के समाजसेवी विक्रम नरेश जयसवाल ने किया बिलसंडा में आज हैप्पी ब्लू वर्ल्ड पब्लिक स्कूल मे रिपोर्ट कार्ड वितरण का विशाल समारोह आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का श्री मां श्री सरस्वती जी के समस्त दीप प्रज्वलित कर इस महान। विशाल कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के प्रबंधक एवं नगर के समाजसेवी विक्रम नरेश जयसवाल ने किया।  विद्यालय के विद्यार्थियों को आज प्रतिभा एवं थाली पुरस्कार किया गया। नन्हे-मुन्ने सुंदर-सुंदर बच्चों ने पुरस्कार पाकर अत्यंत प्रसन्न हुए। प्रबंधक एवं नगर के समाजसेवी विक्रम नरेश जयसवाल।  बिलसंडा नगर में आज शनिवार। को हैप्पी ब्लू वर्ल्ड पब्लिक स्कूल हेमपुर मैं आज रिपोर्ट कार्ड वितरण का विशाल समारोह किया गया। आपको बताते हुए चले कि।  इस पर्व के शुभ अवसर पर। विद्यार्थियों को आज प्रतिभा एवं थाली पुरस्कार वितरण किया गया। प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों के आज अभिभावकों ने पुरस्कार पाकर गद गद हुए। विशा...

थाना बीसलपुर पुलिस ने आज 05 वारंटी पर मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल।

  थाना बीसलपुर पुलिस ने आज 05 वारंटी पर मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल।  बीसलपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक नहीं दो नहीं तीन नहीं पूरे 05 वारंटीओं को किया गिरफ्तार भेजा जेल। पीलीभीत   थाना बीसलपुर नगर में आज शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा जनपद पीलीभीत। एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह यादव एवं क्षेत्राधिकारी बीसलपुर मनोज कुमार सिंह यादव के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बीसलपुर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने आज वारण्टी/अभियुक्त गणो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बीसलपुर पुलिस द्वारा 05 वारण्टी/अभियुक्त गण तेजपाल पुत्र रामबहादुर निवासी ग्राम अहीरपुरा नगला थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत। संबंधित वाद संख्या 1299/07*  गेदनलाल उर्फ अवनीश कुमार पुत्र हरपाल जयंती प्रसाद पुत्र भगवानदास निवासी गण ग्राम खिरकिया थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत।   चिरौंजी लाल पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम मजगवा थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत।  अशोक कुमार पुत्र राम किशोर शुक्ला निवासी मोहल्ला हबीबुल्ला खां शुमाली थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत। को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय कि...

थाना बीसलपुर पुलिस ने आज वांछित चल रहे एक अभियुक्त को मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल।

  थाना बीसलपुर पुलिस ने आज वांछित चल रहे एक अभियुक्त को मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल।  पीलीभीत   थाना बीसलपुर नगर में आज शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा जनपद पीलीभीत। एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह यादव एवं क्षेत्राधिकारी बीसलपुर मनोज कुमार सिंह यादव के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बीसलपुर इंस्पेक्टर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने आज वारण्टी/अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बीसलपुर पुलिस द्वारा एक वारण्टी/अभियुक्त गण।  मोहन स्वरूप पुत्र पातीराम निवासी मोहल्ला नवादा शेखान थाना बारादरी जनपद बरेली को मुखबिर की खास सूचना पर नगर बीसलपुर के ईदगाह चौरहे से पुलिस ने आज गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना बीसलपुर इंस्पेक्टर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार, उप निरीक्षक गुरदेव सिंह, हे०का० हरेंद्रपाल सिंह, का० पंकज तेवतिया।