जनहित सरकार की प्राथमिकता, शिकायतों का निपटारा संवेदनशीलता से करें डीसी समाधान शिविरों में प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध प्रस्तुत करें अधिकारी समाधान शिविर, सीएम विंडो एवं एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित मामलों की मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा समीक्षा फरीदाबाद, 01 अगस्त हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ समाधान शिविर, सीएम विंडो तथा एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित शिकायतों की स्थिति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जिला उपायुक्त अपने-अपने जिलों में समाधान शिविरों, सीएम विंडो, जन-संवाद तथा एसएमजीटी पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों का शीघ्र, पारदर्शी व संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि सभी विभागों के प्रतिनिधि समाधान शिविरों में दर्ज शिकायतों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें तथा उनकी वर्तमान स्थिति से संबंधित जानकारी समयबद्ध रूप से साझा करें।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायु...
अलौकिक महोत्सव में माउंट आबू से आ रही है बीके उषा दीदी लखीमपुर खीरी। 27 मार्च को शहर के युवराज पैलेस ग्राउंड में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा एक अलौकिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान ब्रम्हाकुमारी की लखीमपुर इंचार्ज बीके नीलम ने बताया कि राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बीके ऊषा दीदी अपने प्रेरणादायी प्रवचन सत्र में लोगों को तनाव मुक्त जीवन जीने के टिप्स देंगी। कार्यक्रम सायं 4:00 से 7:00 तक आयोजित होगा। उषा दीदी का स्वागत हनुमान मंदिर, गुलरी पुरवा में सुबह 8 बजे किया जाएगा। फिर वह ब्रह्म कुमारी भवन राजा पुर चौराहा आएंगी। महोत्सव में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी मुख्य अतिथि है। प्रेस वार्ता में बीके विपिन, बीके दीपेंद्र, बीके तपोसी ने भी बताया कि उद्देश्य शांति के लिए जनजागरण करना है।