ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
अलौकिक महोत्सव में माउंट आबू से आ रही है बीके उषा दीदी लखीमपुर खीरी। 27 मार्च को शहर के युवराज पैलेस ग्राउंड में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा एक अलौकिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान ब्रम्हाकुमारी की लखीमपुर इंचार्ज बीके नीलम ने बताया कि राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बीके ऊषा दीदी अपने प्रेरणादायी प्रवचन सत्र में लोगों को तनाव मुक्त जीवन जीने के टिप्स देंगी। कार्यक्रम सायं 4:00 से 7:00 तक आयोजित होगा। उषा दीदी का स्वागत हनुमान मंदिर, गुलरी पुरवा में सुबह 8 बजे किया जाएगा। फिर वह ब्रह्म कुमारी भवन राजा पुर चौराहा आएंगी। महोत्सव में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी मुख्य अतिथि है। प्रेस वार्ता में बीके विपिन, बीके दीपेंद्र, बीके तपोसी ने भी बताया कि उद्देश्य शांति के लिए जनजागरण करना है।