सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस ने बन्द घरो के ताला तोड़ कर चोरी करने वाले 03 शातिर चोर/अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से चोरी का 01 अदद जोड़ी पायल, 01 अदद जोड़ी बिछिया, 1700/-रूपये नगद व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद।क्राइम/सर्विलांस टीम डीसीपी (उत्तरी) व थाना जानकीपुरम संयुक्त पुलिस टीम की कार्यवाही 19.07.2025 को वादी श्री राम कृपाल गुप्ता पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम बिसम्हरा पो० बरांव थाना बैलघाट जिला गोरखपुर द्वारा शिकायत किया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल UP32KF5338 को चोरी कर लिया गया है। तत्काल उपरोक्त शिकायत पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 162/2025 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अभिषेक सिंह को सुपुर्द हुई।02.08.2025 को उपरोक्त मुकदमें के अनावरण हेतु मुखविर खास की सूचना के आधार पर सलीम तिराहे अभियुक्तगण सुजीत रावत पुत्र स्व० उदयराज रावत निवासी- सिकन्दरपुर से०-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, लोकेश कुमार उर्फ डब्लू पुत्र श्रीराम सूरत कश्यप नि0-1/696 से0-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, सरोज कुमार रावत पुत्र स्व० प्यारेलाल रावत निवासी - EWS 1/323 से0-...

नीतीश कुमार 9वीं बार बने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर मारी पलटी भाजपा का दामन थामा

  नीतीश कुमार 9वीं बार बने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर मारी पलटी भाजपा का दामन थामा  पटना। नीतीश कुमार ने आज फिर से राजनीतिक उलट फेर करते हुए एनडीए से गठबंधन करते हुए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नीतीश कुमार के साथ भाजपा के दो दिग्गज नेता सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इस दौरान जेपी नड्डा समेत भाजपा के और भी नेता मौजूद रहे। आज सुबह ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा और अपने और आरजेडी के साथ चल रही तनातनी को विराम लगाते हुए भाजपा के साथ जाने का निर्णय कर लिया था। उसके बाद उन्होंने कहा कि महागठबंधन के साथ रहना अब मुश्किल हो गया था। उन्होंने यह भी कहा कि आरजेडी हर काम का क्रेडिट ले रही थी। सरकारी नौकरी देने में सिर्फ अपना नाम ले रहे थे। वैसे तो आरजेडी और नीतीश कुमार के रिश्ते कुछ समय से खराब हो रहें थे पिछले कुछ दिनों से तह अटकलें लगाई जा रही थी कि नीतीश कुमार भाजपा नेताओं के सम्पर्क में हैं उन्होंने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने पर जैसी प्रतिक्रिया दी थी उससे यह तय माना जा रहा था कि नीतीश कुमार...

यूनिटी पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

यूनिटी पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस  सोनभद्र आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर यूनिटी पब्लिक जूनियर हाई स्कूल चुर्क मुसही के छात्रों ने दर्शकों का मन मोह लिया। सुबह बच्चों द्वारा पुलिस लाइन से चुर्क बाजार तक प्रभात फेरी निकाली गई। ध्वजारोहण करने के पश्चात बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया । लूंगी डांस करके छोटे बच्चों ने दर्शकों का मन मोह लिया था। कार्यक्रम में छात्र व छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जितेंद्र वाल्मीकि ग्राम पंचायत प्रधान, भारतीय किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश पटेल, बच्चों के अभिभावक, प्रबंधक मुन्नी बेगम प्रधानाचार्य रेशमा खातून तथा विद्यालय के अध्यापक गण अध्यापिका मौजूद रहे।

नगर पंचायत चेयरमैन डी के गुप्ता ने हर्षो उल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

नगर पंचायत चेयरमैन डी के गुप्ता ने हर्षो उल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस पीलीभीत  वर्षो बीत जाने के बाद नगर पंचायत नवनिर्वाचित चेयरमैन डी के गुप्ता ने कमल पार्क चौराहे का कराया कायाकल्प और लोगों को सुंदर तस्वीरें खूब पसंद आ रही है। भगवा रंग में रंगा कमल पार्क   आज नगर पंचायत बिलसंडा में नगर पंचायत चेयरमैन डी के गुप्ता एवं अधिशासी अधिकारी ब सभी सम्मानित सभासदगणों एवं नगर पंचायत स्टाफ की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया उसके बाद कई स्कूलों में प्रोग्राम में जाना हुआ इस मौके पर उपस्थित रहे सभासद सुधांशु पाराशर सभासद सुनील शुक्ला सभासद दिनेश कमांडो आनंद प्रजापति मो रफीक अंसारी नाजिम शाह जलालूदीन सलीम अंसारी बाबूराम आशीष सक्सेना शत्यपाल राठौर रामकिशोर प्रजापति भारतीय जनता पार्टी अनु मोर्चा जिला मंत्री रजत सागर का रहना हुआ।

थाना कमासिन पुलिस द्वारा एक शातिर अपराधी को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार ।

थाना कमासिन  पुलिस द्वारा एक शातिर अपराधी को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार । बांदा  पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध शस्त्रों का संग्रहण, निर्माण व बिक्री करने वाले अभियुक्तों पर की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 23.01.2024 को थाना कमासिन पुलिस द्वारा गश्त एवं चेकिंग के दौरान काफर पुरवा पुलिया ग्राम छिलोलर से एक शातिर अपराधी रवि सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी छिलोलर थाना कमासिन जनपद बांदा को एक अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया ।  बरामदगी ▪️01 अवैध तमंचा 315 बोर ▪️02 जिन्दा कारतूस 315 बोर गिरफ्तार करने वाली टीम 1. थानाध्यक्ष कमासिन जयचन्द्र सिंह 2. उप निरीक्षक जियालाल 3. कांस्टेबल संदीप सिंह 4. कांस्टेबल अमन सिंह पटेल

पीलीभीत में फिर स्कूल बंद! भीषण शीत लहर के चलते डीएम के आदेश पर फिर हुई छुट्टी

  पीलीभीत में फिर स्कूल बंद!   भीषण शीत लहर के चलते डीएम के आदेश पर फिर हुई छुट्टी पीलीभीत  भीषण ठंड के चलते पीलीभीत जिले में स्कूलों को फिर से बंद कर दिया गया है।ठंड का अलर्ट मोसम  ने दिया है। यूपी में भीषण ठंड ने लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। सबसे ज्यादा परेशानी छोटे छोटे बच्चों को हो रही है। इसी को देखते हुए एक बार फिर स्कूलों का आदेश जारी किया गया है।   सर्दी से जनवरी के आखिरी सप्ताह में भी निजात मिलती नहीं दिख रही। मंगलवार को कड़ाके की ठंड से जबर्दस्त गलन के बीच स्कूल खुलने से बच्चों को परेशानी हुई। इस कारण डीएम ने आदेश जारी कर जिले में 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया।

राज्यमंत्री ने घर घर जाकर भेंट की रामचरितमानस की प्रतियां लोगों में दिखी खुशी

राज्यमंत्री ने घर घर जाकर भेंट की रामचरितमानस की प्रतियां लोगों में दिखी खुशी पीलीभीत  प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री संजय सिंह गंगवार ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने पर सोमवार को घर घर जाकर रामचरितमानस की प्रतियां भेंट की। इधर वार एसोसिएशन ने सुंदरकांड का पाठ और भंडारा कराया। राज्यमंत्री गंगवार ने सबसे पहले संजय रायल पार्क स्थित मंदिर में पुजारी को रामचरितमानस की प्रति भेंट की। इसके बाद कालोनी में घर घर जाकर प्रतियां भेंट की।  इस मौके पर उन्होंने रामनामी पटका भी कालोनी वासियों को भेंट किया। लोगों ने तिलक लगाकर राज्यमंत्री का अभिनन्दन किया। इस मौके पर अहिरवन सिंह गंगवार प्रताप सिंह गंगवार, ज्वाला प्रसाद, सीपी पटेल, अनुराग, संजीव गंगवार, अनूप सिंह लवली आदि मौजूद रहे। 

शिव सैनिकों ने बाला साहेब ठाकरे व नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई।

शिव सैनिकों ने बाला साहेब ठाकरे व नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई। पीलीभीत  शिव सेना ज़िला अध्यक्ष शैली शर्मा ने कहा कि मैं हमेशा हिंदू हृदय सम्राट वंदनीय बाला साहेब ठाकरे जी के पद चिन्हों पर चलूंगा। शिवसेना प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह जी के आदेशानुसार शिवसेना जिला अध्यक्ष शैली शर्मा के नेतृत्व में एडवोकेट आर के शर्मा शिवसेना प्रवक्ता कानूनी सलाहकार के कार्यालय पर सभी शिवसेना पदाधिकारी और शिव सैनिकों के साथ हिंदू हिंदू सम्राट बालासाहेब ठाकरे एवं राष्ट्र नायक नेता सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती बहुत ही हर्षोल्लास से और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाई। कार्यालय पर बाला साहब ठाकरे वा नेता सुभाष चंद्र बोस जी को कोटि-कोटि नमन किया और उसके बाद भारत माता की जय, बाला साहब ठाकरे नेता सुभाष चंद्र बोस जी अमर रहे के नारे गूंज कर जयंती मनाई गई तत्पश्चात मिठाई वितरण भी किया गया।  शैली शर्मा ने कहा कि आज सभी शिव सैनिकों का सौभाग्य है कि हम दो महान नायकों की जयंती मना रहे हैं आजादी के अगर नेता जी राष्ट्र अध्यक्ष होते हैं तो किसी दुश्मन की देश के सामने खड़े होने की हिम्मत भी नहीं थी बाला स...