सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

  राहुल राज आईपीएस हुए सेवानिवृत्तलखनऊ पुलिस उपायुक्त पश्चिम के पद पर भी कर चुके हैं जनता की सेवा बेहद ईमानदार और सुलझे हुए अधिकारी रहे श्री राहुल राज आईपीएस* राहुल राज आईपीएस, डीआईजी रेलवे प्रयागराज को पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। इस कार्यक्रम में जीआरपी यूपी, आरपीएफ, एनसीआर प्रयागराज, प्रयागराज रेलवे डिवीजन, पीएसी और यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए

जिसकी लाठी उसकी भैंस की तर्ज पर काम कर रही कतिपय थानों और चौकियों की पुलिस।

जिसकी लाठी उसकी भैंस की तर्ज पर काम कर रही कतिपय थानों और चौकियों की पुलिस। उप जिलाधिकारी के आदेश का भी नहीं हो रहा पालन! सरकार की छवि खराब करने में जुटे थाना व चौकी के पुलिस अधिकारी  सोनभद्र जनपद में एक तरफ जहां पुलिस कप्तान अपनी तेज तर्रार छवि को लेकर पुलिस महकमें की कार्य प्रणाली सुधारना चाहते हैं वही कतिपय पुलिसकर्मी अपने लाभ के लिए दबंगों का साथ दे रहे हैं, यहां तक की गरीबों के प्रार्थना पत्रों पर दिए गए उपजिलाधिकारी के आदेश व निर्देशों का पालन भी नहीं हो रहा है।  रायपुर थाना क्षेत्र के सरईगढ़ पुलिसचौकी क्षेत्र अंतर्गत गोटीबांध ग्राम पंचायत के डुमरिया गांव में मुसहर- बनवासी जाति के लोगों की जमीन पर दबंग लोग मकान बना रहे हैं और पीड़ित पुलिस चौकी से लेकर थाने का चक्कर लगा रहा है, इसमें सरईगढ़ चौकी इंचार्ज की भूमिका काफी संदिग्ध बताई जा रही है! डुमरिया गांव निवासी छटंकी, चीघु आदि ने बताया कि हम लोगों की जमीन में ग्राम प्रधान संदीप जयसवाल की सह पर रामचंद्र जायसवाल मकान का निर्माण कर रहे हैं, हम लोगों ने एसडीएम के यहां प्रार्थना पत्र दिया था उस प्रार्थना पत्र को लाकर हम लोग चौ...

जागो राजभर जागो के सचिव महेंद्र राजभर ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन ।

जागो राजभर जागो के सचिव महेंद्र राजभर ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन। वाराणसी   जागो राजभर जागो संगठन के महेंद्र राजभर सचिन ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मूलतः निवासरत भर/राजभर जाति की मूलभूत संवैधानिक संरक्षण की आवश्यकता की ओर सादर आपका ध्यान आकृष्ट कराते हुए अनुरोध करना है कि भारतीय लोकतंत्र में निहित प्रावधानो के तहत आजादी के लगभग 76 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस वंछित सामुदाय की सामाजिक शैक्षणिक-आर्थिक आदि क्षेत्रों में अत्यंत दैनिय दशा को दृष्टिगत रखते हुए देश की मुख्य धारा में समाहित करने के लिए अनुसूचित जनजाति के श्रेणी में अधिसूचित करना नितांत आवश्यक है। कि उक्त भर ट्राईब माहाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ इन राज्य में अनुसूचित जनजाति के श्रेणी में सूचिबद्ध है परन्तु अनुसूचित जनजाति के श्रेणी में सूचिबद्ध करने के लिए निर्धारित मानक के अनुसार समस्त अहंताएं पूर्ण होने के बावजूद भी उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जनजाति के श्रेणी में अधिसूचित नही किया गया है। यह भर/राजभर ट्राईब के साथ तत्कालिन समय से बहुत बड़ा अन्याय हुआ है जो अद्यतन जारी है इस समुदाय के तमाम सामाजिक जनप्रतिनिधियो द्वारा...

सोनभद्र पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध तरीके से गिट्टी ले जाने वाले एक व्यक्ति को गिट्टी लदे ट्रक के साथ गिरफ्तार किया

सोनभद्र पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध तरीके से गिट्टी ले जाने वाले एक व्यक्ति को गिट्टी लदे ट्रक के साथ गिरफ्तार किया  सोनभद्र  सोनभद्र पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध तरीके से गिट्टी (डोलो स्टोन) लोड़ कर परिवहन करने वाले 1 अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई साथ ही गिट्टी लदा ट्रक भी बरामद किया।  मामला इस तरह से है कि दिनांक 27.06.2024 को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध खनन / परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत ए०जी० अन्सारी खान पर्यवेक्षक खनिज विभाग सोनभद्र द्वारा अवैध तरीके से डोलो स्टोन गिट्टी लोड़ कर ओवरलोड परिवहन किये जाने की सूचना पर UP64 AT 6610 ट्रक द्वारा अवैध तरीके से डोलो स्टोन गिट्टी लोड़ कर ओवरलोड परिवहन किये पर खनन विभाग द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन सं0 UP64 AT 6610 ट्रक को जाँच कर हिन्दुआरी तिराहे के पास से पकड़ा गया।  पकडे गये वाहन UP64-AT 6610 ट्रक का चालक परमेश्वर आनन्द पुत्र श्री रामलाल निवासी सलखन थाना चोपन जनपद सोनभद्र द्...

सिक्योरिटी की नौकरी लगवाने के नाम पर लिये गये लगभग 2 लाख रुपए रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा वापस कराए गए।

सिक्योरिटी की नौकरी लगवाने के नाम पर लिये गये लगभग 2 लाख रुपए रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा वापस कराए गए। सभी शिकायतकर्ताओं ने पुलिस कप्तान व थाना पुलिस को दिया धन्यवाद। सोनभद्र थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा सिक्योरिटी कम्पनी खोलकर सिक्योरिटी की नौकरी लगवाने के नाम पर लिये गये पैसे कुल दो लाख सत्ताईस सौ रुपये शिकायतकर्ताओं का कराया वापस अवगत कराना है कि जनपद सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज पर दिनांक-25.06.2024 को ग्राम सुकृत, थाना रॉबर्ट्सगंज के ग्रामिणों व आस-पास के लोगों द्वारा लिखित प्रार्थना देकर शिकायत की गयी कि ग्राम सृकृत में जीएच सिक्योरिटी कम्पनी खोलकर स्कूलों, महाविद्यालयों, ऑफिसों व अन्य संस्थानों में सिक्योरिटी की नौकरी लगाने के नाम पर लगभग 40 लोगों से पैसे ले लिया गया, न पैसे वापस किये और न ही नौकरी लगाया गया।  उक्त प्रकरण की विधिक व समुचित निस्तारण हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ. यशवीर सिंह द्वारा  निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के क्रम में थाना प्रभारी रॉबर्ट्सगंज व चौकी प्रभारी सुकृत द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जीएच सिक्योरिटी कम्पनी के मैनेजर धीरेन्द्र कुशवाहा पुत...

टीम इंडिया के T20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन देखकर बौखलाए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक, भारतीय टीम पर लगाए बेबुनियाद आरोप

  टीम इंडिया के T20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन देखकर बौखलाए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक, भारतीय टीम पर लगाए बेबुनियाद आरोप। भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अभी तक का सफर बहुत शानदार रहा हैं। टीम इंडिया बहुत संतुलित लग रही हैं बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी गज़ब की हो रही है भारत ने इस टी20 विश्व कप में जब से पाकिस्तान को 125 का स्कोर नहीं बनाने दिया और एक बार फिर धूल चटाई उसके बाद से ही पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने अपना दिमागी संतुलन खो दिया है और बेबुनियाद आरोप लगाने लगे हैं। अब पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने एक मनगढ़ंत आरोप टीम इंडिया को लेकर लगाया है। इंजमाम उल हक ने इस बार भारतीय टीम के गेंदबाजों पर लगाए झूठे आरोप लगाया है।  में भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज से लेकर सुपर 8 राउंड तक अपने अजेय अभियान को जारी रखते हुए आस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर ली है। भारतीय क्रिकेट टीम के इस बेहद शानदार प्रदर्शन की चारों ओर तारीफ हो रही है तो वहीं पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भारतीय टीम के गेंदबाजों को लेकर झू...

देव नगरी अयोध्या में राजपुरोहित समाज विश्व कल्याण हेतू यज्ञ आहुतियां दी।

देव नगरी अयोध्या में राजपुरोहित समाज विश्व कल्याण हेतू यज्ञ आहुतियां दी। अयोध्या। आज भारत भूमि सनातन धर्म विभिन्नता में एकता वाली भूमि है जहा राजपुरोहित समाज हमेशा धर्म की रक्षा के लिए तन मन धन से आगे है आज समाज ने गुरू देव तुलसा रामजी के बताएं लक्ष्य को मानते हुए राजपुरोहित समाज आसोतरा के गुरूदेव धना राम जी, गुरूदेव तुलसा राम जी, गुरूदेव और राजपुरोहित समाज के भक्तो ने राम मंदिर अयोध्या नगरी मे आज यज्ञ, जाप, मंत्र, हवन किया जहां राजपुरोहित समाज के हजारो श्रद्धालु मौजूद रहे। सुरेश हनवनत सिंह बारवा ने बताया कि शास्त्र अनुसार यहां यज्ञ राजपुरोहित समाज में एकता विश्व कल्याण, समाजिक एकता, भारत भूमि व सनातनः धर्म की रक्षा के लिए यज्ञ जोपो मंत्र किया गया है। यहां राजपुरोहित समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे भेरू सिंह राजपुरोहित नोरवा, तेज सिंह राजपुरोहित नोरवा, गणपत पाचलोडिया, गगपत सिंह जसनगर भरत सिंह राजपुरोहित सिदरली, सुरेश हनवनत सिह बारवा सहित हजारों राजपुरोहित समाज के भावी भक्तो ने राम लला के दरबार अयोध्या में हाजरी लगाई व दर्शन किये और गुरूदेव तुलसा रामजी, गुरूदेव धना रामजी व गुरूदेव का आ...

दबंगों के आगे मुख्यमंत्री का आदेश भी नहीं रखता मायने, आइजीआरएस शिकायतकर्ता 15 दिन से महादेवा चौकी के चक्कर लगाने को मजबूर

दबंगों के आगे मुख्यमंत्री का आदेश भी नहीं रखता मायने, आइजीआरएस शिकायतकर्ता 15 दिन से महादेवा चौकी के चक्कर लगाने को मजबूर  माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी महाराज ने जो 1076 पूरे उत्तर प्रदेश में आदेश लागू हुआ है उस आदेश को दबंग के सामने पालन नहीं कर पा रहे हैं महादेवा चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी आइजीआरएस शिकायतकर्ता 15 दिन से महादेवा चौकी के लगा रहा चक्कर। बाराबंकी। तहसील रामनगर से लगभग 5 किलोमीटर महादेवा चौकी पड़ती हैं उसी क्षेत्र में ग्राम पंचायत लोधौरा विकासखंड सूरतगंज तहसील रामनगर, व थाना रामनगर है। माननीय मुख्यमंत्री के आदेश पर पर्यटन स्थल लोधेश्वर महादेवा में काशी के तर्ज पर कॉरिडोर बनाने का आदेश पारित किया था जो आज कार्य आरंभ हो गया है।  लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है कि महादेवा से लगभग 3 किलोमीटर जोरौनडा पंचायत के निवासी कृष्ण वीर सिंह आज के 15 साल पहले लोधौरा में गाटा संख्या 47 में , सिराज के बड़े भाई का हिस्सा बैनामा कराया था जिसमें 15 साल पहले मकान बना लिया था। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है की कृष्णवीर सिंह एक लालची प्रवृत्ति के आदमी है। और जनता का कह...