सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस ने बन्द घरो के ताला तोड़ कर चोरी करने वाले 03 शातिर चोर/अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से चोरी का 01 अदद जोड़ी पायल, 01 अदद जोड़ी बिछिया, 1700/-रूपये नगद व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद।क्राइम/सर्विलांस टीम डीसीपी (उत्तरी) व थाना जानकीपुरम संयुक्त पुलिस टीम की कार्यवाही 19.07.2025 को वादी श्री राम कृपाल गुप्ता पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम बिसम्हरा पो० बरांव थाना बैलघाट जिला गोरखपुर द्वारा शिकायत किया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल UP32KF5338 को चोरी कर लिया गया है। तत्काल उपरोक्त शिकायत पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 162/2025 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अभिषेक सिंह को सुपुर्द हुई।02.08.2025 को उपरोक्त मुकदमें के अनावरण हेतु मुखविर खास की सूचना के आधार पर सलीम तिराहे अभियुक्तगण सुजीत रावत पुत्र स्व० उदयराज रावत निवासी- सिकन्दरपुर से०-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, लोकेश कुमार उर्फ डब्लू पुत्र श्रीराम सूरत कश्यप नि0-1/696 से0-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, सरोज कुमार रावत पुत्र स्व० प्यारेलाल रावत निवासी - EWS 1/323 से0-...

फटे कपड़ों में धूम रही महिला को पुलिस अधिकारी ने रोक कर नाम पूछा नाम सुनते ही उठे होश तुरंत किया गिरफ्तार।

फटे कपड़ों में धूम रही महिला को पुलिस अधिकारी ने रोक कर  नाम पूछा नाम सुनते ही उठे होश तुरंत किया गिरफ्तार। गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने बड़े नाटकीय ढंग से एक महिला को गिरफ्तार किया है। इस घटना को सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे । मामला इस तरह से है कि एक महिला गंदे कपड़े पहनकर, गरीबोंं की झोपड़ी में रहती थी। आए-दिन वह अपनी रहने की जगह बदलती रहती थी, कभी किसी क्षेत्र में कभी किसी शहर में झुग्गी-झोपड़ी में रहती थी और जहां वह जाती थी उसके साथ 5 से 6 युवक भी रहते थे।  मिली शिकायत के आधार पर मुरादनगर पुलिस एक ऐसे गैंग की तलाश में जुटी थी जो सोने के सिक्के के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर चुकी था और इस गैंग की मुखिया एक महिला बताईं जा रही थी, उसका नाम पायल बताया जा रहा था। पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही थी की पुलिस को बताएं गए चेहरे मोहरे से मेल खाती एक महिला गंदे कपड़ों में घूम रही थी। जब महिला को पुलिस ने रोका और पूछा कौन हो तुम? तो उसने बताया मैं पास में ही एक झोपड़ी में रहती हूं और मेरा नाम पायल बताया है। नाम सुनते ही पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए क्योंक...

अधिकार अपराध समाधान राष्ट्रीय संगठन पूर्ण भारत में 150 franchee जारी कर जन समाधान केंद्र खोलने का मिशन आरंभ

अधिकार अपराध समाधान राष्ट्रीय संगठन पूर्ण भारत में 150 franchee जारी कर जन समाधान केंद्र खोलने का मिशन आरंभ अधिकार अपराध समाधान राष्ट्रीय संगठन द्वारा पूर्ण भारत में 150 franchee जारी की गई "जन समाधान केंद्र" खोलने की मिशन समाज को न्याय दिलाना, अपराध खत्म करना और भ्रष्टाचार का खुलासा करने कार्य को पूर्ण करने के लिए  अधिकार अपराध समाधान राष्ट्रीय संगठन भारत के 10 प्रदेश में समाज को न्याय दिलाने कार्य पर कार्यरत है यही हमारा नारा है अधिकार अपराध समाधान के संग, अपराध का अंत अधिकार अपराध समाधान राष्ट्रीय संगठन की 1 लाख पदाधिकारी है जो 10 प्रदेश ने कार्यरत है । अधिकार अपराध समाधान राष्ट्रीय संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष  आरती ने अपने कार्यो को उल्लेख करते हुए बताया कि संगठन किन क्षेत्रों में काम कर रहा है। 1. अधिकार अपराध समाधान राष्ट्रीय संगठन के  समाज जागरूक अभियान में समाज को जागरूक करके न्याय जागरूकता दी जाती है टीम विस्तार किया जाता है पंचायत लगाई जाती है  2. CRIME REPORT जनता अभियान के तहत समाज में रैली निकाल कर रिपोर्ट। बनाई जाती है किसको न्याय मिला और किसको न्याय नही...

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शीतलहर को देखते हुए अधिकारियों को दिए निर्देश ।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शीतलहर को देखते हुए अधिकारियों को दिए निर्देश । रैन-बसेरा में ठंड से बचाव की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। देहरादून  । उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने प्रदेश के अधिकारियों को शीत लहर के मद्देनजर दिशा निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि कि इस, समय उत्तराखंड में भीषण ठंड पड़ रही है ऐसे में सड़कों पर रहने वाले और रैन बसेरा में शरण लेने वाले लोगों को ठंड से बचाव के सभी उपाय किए जाएं।  प्रदेश में शीतलहर से बचाव के लिए  आम जनता के लिए सभी प्रभावी उपाय किये जाएं। शीतलहर से बचाव के लिए पूरी सतर्कता बरती जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि जनपदों में रेन बसेरों में ठहरने वालों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। शासन के वरिष्ठ अधिकारी और प्रदेश के सभी जनपदों में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक रैन बसेरा का समय-समय पर निरीक्षण करें कि व्यवस्थाएं ठीक है या नहीं। शीतलहर को  देखते हुए जरूरतमंदों को कंबल, दस्ताने, मोजे और ठंडा से बचाव की अन्य आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध कराई जाएं। प्रदेश के सभी जनपदों में रात्रिकाल में जिन स्थानों पर सरकार द्वारा अल...

मौलाना निकाला शातिर साइबर ठग, साथी सहित गिरफ्तार। शातिर दिमाग मौलाना ने बचने के लिए अजमाया पैंतरा भी हुआ फेल

  मौलाना निकाला शातिर साइबर ठग, साथी सहित गिरफ्तार। शातिर दिमाग मौलाना ने बचने के लिए अजमाया पैंतरा भी हुआ फेल  कानपुर । जनपद कानपुर की पुलिस टीम ने लाखों की साइबर ठगी के मामले की जांच कर रही थी जब मामले का पर्दाफाश किया तो चौंकाने वाला नतीजा सामने आया, पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में कानपुर में स्थित एक मदरस के संचालन करने वाले मौलाना सहित दो को गिरफ्तार किया। शिकायत के आधार पर कानपुर पुलिस साइबर अपराधों की बढ़ती गतिविधियों की लगातार जांच कर रही थी जिसमें कई टीमें लगी हुई थी। दरअसल बीते कुछ दिनों से शहर में साइबर से जुड़े हुए कई मामलों ने पुलिस की परेशानी बढ़ा दी थी। लगातार हो रहे साइबर अपराधो को रोकना जनपद की पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। जिसमें ज्यादातर मामले डिजिटल अरेस्ट के थे। पुलिस को जांच के दौरान एक ऐसे गैंग का सुराग मिला जो दिल्ली से साइबर ठगी का खेल, खेल रहा था और उसके तार कानपुर शहर तक जुड़े थे। दरअसल दिल्ली से साइबर ठगी का खेल खेलने वाले गैंग के सदस्य आम लोगों से पैसा लूट कर एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर कर रहे थे और फिर पैसे निकालकर मौज करते थे।  इस क...

भूकंप के झटकों से दहला उत्तराखंड, घरों से बाहर निकले लोग, दहशत का माहौल

भूकंप के झटकों से दहला उत्तराखंड, घरों से बाहर निकले लोग, दहशत का माहौल  देहरादून / चमोली । उत्तराखंड के जनपद चमोली में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया लोग किसी अनहोनी से बचने के लिए घरों के बाहर निकल आए ।  दरअसल पिछले 24 घंटे से उत्तराखंड में लगातार हो रही तेज बारिश के बीच फिर से भूकंप से देवभूमि उत्तराखंड की धरती एक बार फिर डोली। भूकंप के झटकें महसूस होते ही लोग घरों से बाहर आ गए थे। शनिवार को सुबह 9 बजकर 36 मिनट पर चमोली कस्बे के निकट भूकंप का हल्का झटका आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.4 मापी गई। अभी तक कहीं से भूकंप से किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की खबर मिली है। भूकंप आने की जानकारी देते हुए जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एन के जोशी ने बताया कि "भूकंप जमीन से 5 किमी गहराई पर आया। हालांकि, राहत की बात रही कि भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ है।"  उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण मौसम बहुत खराब हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार के लिए राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जानक...

शिक्षा विभाग का गजब कारनामा पुरुष टीचर हुआ प्रेग्नेंट, मातृत्व अवकाश भी दी गई।

शिक्षा विभाग का गजब कारनामा पुरुष टीचर हुआ प्रेग्नेंट, मातृत्व अवकाश भी दी गई। हाजीपुर। हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बिहार के शिक्षा विभाग एक बार फिर से अपनी अनोखी कार्य प्रणाली के कारण चर्चा में हैं।  इस बार तो शिक्षा विभाग में बड़ा रोचक कांड हो गया जिससे सरकार की भी फजीहत हो रही हैं। बिहार के जनपद हाजीपुर में शिक्षा विभाग ने एक पुरुष BPSC शिक्षक को गर्भवती बना दिया और मजे की बात यह है कि मैटरनिटी लीव (मातृत्व अवकाश) भी दे दिया। जब खबर सामने आने के बाद अब बिहार शिक्षा विभाग और टीचरों का मजाक उड़ रहा है। यह हम नहीं कह रहे यह बिहार शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर हुआ अपलोड जानकारी कह रही हैं। पूरा मामला बिहार के जनपद हाजीपुर महुआ प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय हसनपुर ओसती का है। यहां पर तैनात बीपीएससी टीचर जितेंद्र कुमार सिंह को शिक्षा विभाग की तरफ से गर्भवती बताकर छुट्टी दे दी गई ।  शिक्षा विभाग के पोर्टल ई शिक्षा कोष पर जितेंद्र कुमार सिंह को मैटरनिटी लीव दी गई हैं। शिक्षा विभाग की ऑफिशल वेबसाइट के अनुसार, शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह प्रेग्नेंट हैं और वह मातृत्व अवकाश की...

"मैं नकाब नहीं हटाऊंगी" महिला वकील के इन शब्दों से जज का माथा ठनका और सिखाया सबक

"मैं नकाब नहीं हटाऊंगी" महिला वकील के इन शब्दों से जज का माथा ठनका और सिखाया सबक । कोर्ट में महिला वकील चेहरा नकाब से ढक कर और बुर्का पहनकर बहस करने पहुंची, जज से नकाब नहीं हटाने के लिए बहसबाजी की, जज ने भरी कोर्ट में सिखाया सही पाठ जम्मू। रोज अजब-गजब मामले सामने आते हैं आज भी एक ऐसा मामला सामने आया कि लोग हैरान हो गए मामला जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख हाईकोर्ट की श्रीनगर खंडपीठ का हैं जहां एक महिला वकील बुर्का पहनकर एक मामले में पैरवी करने पहुंच गईं। इस पर हाईकोर्ट ने आपत्ति जताई और उसे अपनी पहचान उजागर करने के लिए  कहा गया। महिला वकील से कहा गया कि वह अपने चेहरे से बुर्का हटाए जिससे उसकी पहचान हो सके, लेकिन महिला वकील ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया और हाईकोर्ट में दलील देने लगी कि इस तरह के परिधान में अदालत में पेश होना उसका मौलिक अधिकार है जो भारत के संविधान के तहत मिले हैं बुर्का पहनकर आने में कोई प्रतिबंध नहीं है। जज से तीखी बहस करने लगी और जोर देकर कहा कि बुर्का नहीं पहनकर आने की बात उसके मौलिक अधिकारों का हनन है। महिला वकील के इस तेवर और दलील सुनने के बाद हाईकोर्ट ने रजिस्ट...