सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
लखनऊ कैंट रोड के कोहिनूर मैरिज हाल  के पीछे 5 साल की मासूम सना खान की हत्या का मामला  पुलिस ने बच्ची की मां रोशनी खान और उसके प्रेमी उदित जायसवाल को किया गिरफ्तार गिरफ्तार कर भेजा गया दोनो को जेल संवाददाता नबी अहमद की रिपोर्ट   रोशनी खान का पति शाहरुख से प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा था विवाद जिसके बाद रोशनी लिव इन में प्रेमी उदित जायसवाल के साथ रह रही थी। बेटी सना भी रहती थी साथ।बेटी सना पिता शाहरुख के साथ थी रहना चाहती जिसे लेकर वो मां रोशनी और उदित के रिश्ते का करती थी विरोध।घटना से पहले बेटी का रोशनी और प्रेमी से हुआ विवाद।जिसके बाद रोशनी ने प्रेमी उदित के साथ मिलकर की बेटी की हत्या।बच्ची के सीने पर बैठकर रोशनी ने दबाया बच्ची का मुंह और उदित ने गला दबाकर की हत्या।हत्या के बाद घर बंदकर लखनऊ में ही किया होटल में स्टे।फोनकर पुलिस को दी झूठी सूचना पति शाहरुख ने की बेटी की हत्या।पुलिस ने दोनों से पूछताछ कर किया खुलासा।हत्यारिन मां रोशनी को प्रेमी उदित के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल।कैसरबाग के खंदारी बाजार क्षेत्र की घटना डीसीपी वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव ने दी जानकारी।

उप जिला अधिकारी महोदय डुमरियागंज त्रिभुवन सिंह: तहसील डुमरियागंज अंतर्गत दीवानी न्यायालय बनाए जाने के दृष्टिगत जिला जज महोदय सिद्धार्थनगर के निर्देश पर सिविल जज जूनियर डिविजन डुमरियागंज द्वारा राज्य सरकार की 18 एकड़ संपत्ति का निरीक्षण किया गया और सहमति व्यक्त की गई अवगत कराया गया कि जिलाधिकारी महोदय का पत्र प्राप्त होने पर जिला जज महोदय द्वारा भी निरीक्षण जल्द ही किया जाएगा। तहसील डुमरियागंज के अधिवक्ताओं की मांग पर तहसील के समीप दीवानी न्यायालय बनाए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

उप जिला अधिकारी महोदय डुमरियागंज त्रिभुवन सिंह: तहसील डुमरियागंज अंतर्गत दीवानी न्यायालय बनाए जाने के दृष्टिगत जिला जज महोदय सिद्धार्थनगर के निर्देश पर सिविल जज जूनियर डिविजन डुमरियागंज द्वारा राज्य सरकार की 18 एकड़ संपत्ति का निरीक्षण किया गया और सहमति व्यक्त की गई अवगत कराया गया कि जिलाधिकारी महोदय का पत्र प्राप्त होने पर जिला जज महोदय द्वारा भी निरीक्षण जल्द ही किया जाएगा। तहसील डुमरियागंज के अधिवक्ताओं की मांग पर तहसील के समीप दीवानी न्यायालय बनाए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।



 



 


 


(1)तहसील डुमरियागंज अंतर्गत परिवहन स्टैंड डुमरियागंज के पीछे राजस्व ग्राम माली मैंनहा में लगभग 18 एकड़ भूमि चिन्हित कर ली गई है जिस पर दीवानी न्यायालय बनाए जाने हैं हेतु जिलाधिकारी महोदय को पत्र प्रेषित किया गया है ।यह जमीन तहसील बार एसोसिएशन डुमरियागंज की मांग पर उपलब्ध कराई गई है।


(2) यह भूमि स्वतंत्रता पूर्व एवं स्वतंत्रता के पश्चात द जानसन एग्रीकल्चर स्कूल अंग्रेजों के नाम से रही है जिसे लगभग सन 1976 में गलत तरीके से पीपुल्स इंटर कॉलेज डुमरियागंज के नाम से करा ली गई थी । जिसे निरस्त कर निरस्त कर उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की संपत्ति घोषित किया गया है।


( 3 )ब्रिटिश हुकूमत की समाप्ति के पश्चात समस्त ब्रिटिश संपत्तियां राज्य सरकार में निहित हो गई थी परंतु उक्त भूमि राजस्व अभिलेखों में राज्य सरकार में निहित होने से छूट गई थी।जिसका लाभ लेकर पीपुल्स इंटर कॉलेज ने अपने नाम करा लिया था ,जिसे निरस्त कर राज सरकार की संपत्ति घोषित किया गया है।


( 4) इस भूमि से डुमरियागंज का ऐतिहासिक गौरव संबंधित है ।इसी भूमि पर प्रथम स्वतंत्रता संघर्ष 1857 में लड़ा गया था जिसमें एक अंग्रेज अधिकारी की मौत हो गई थी और कई भारतीय शहीद हुए थे। इस भूमि को पुनः रा्य सरकार उत्तर प्रदेश मे निहित कर दिया गया है ।इससे शहीदों की सस्मृति के साथ प्रथम स्वतंत्रता संघर्ष का इतिहास भी जीवित रहेगा और पर्यटन का केंद्र बनेगा। दीवानी न्यायालय बनाने के लिए भी जमीन उपलब्ध हो जाएगी।


 उप जिला अधिकारी महोदय डुमरियागंज त्रिभुवन सिंह: (1) तहसील बांसी अंतर्गत राम कुबेर उर्फ बाजा बाबा द्वारा ग्राम मसीना सरकारी जमीनों पर कब्जे को लेकर पट्टाधारक ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा था।जिसके दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं सरकारी जमीन के संरक्षण हेतु पांच ₹500000 की दो जमानती दाखिल करने हेतु राम कुबेर उर्फ बाजा बाबा को 107/116 मे नोटिस जारी किया गया है ताकि क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध दावा किसी के द्वारा प्रस्तुत न किया जा सके। साथ ही गरीब पट्टे धारकों को जमीन का धंधा करने वाले लोग अनावश्यक परेशान न कर सके।


 


 (2)संज्ञा नित हुआ है कि राम कुबेर उर्फ बाजा बाबा द्वारा चकबंदी विभाग से सरकारी भूमि पर अवैध नाम चढ़ाकर और कोर्ट प्रक्रिया का अनुचित लाभ लेकर तथा फर्जी इंद्राज करा कर सरकारी भूमि को हथियाने का प्रयास किया है, यह जमीने ग्राम मस्जिद दिया , नदया,मसीना खास आदि गांव में मौजूद है। साथ ही तहसील बांसी के बॉर्डर क्षेत्र जिला बस्ती में भी सरकारी भूमि से हेराफेरी की शिकायतें प्राप्त होना बताया गया है। इसलिए तहसीलदार बासी को निर्देशित किया गया है कि राम कुबेर उर्फ बाजा बाबा की उक्त गांव में जांच कर स्पष्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि एंटी भू माफिया अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए गुंडा गैंगस्टर आदि अधिनियम में म कार्रवाई की जा सके।


 


(3)ग्राम मसीना के गरीब किसानों द्वारा अवगत कराया गया कि राम कुबेर उर्फ बाजा बाबा द्वारा लाइसेंसी बंदूक लेकर जमीन का धंधा करने वाले लोगों को जमीन कब्जा करने की नियत से कुछ दिन पूर्व प्रयास किया गया। थानाध्यक्ष पथरा एवं थाना कोतवाली बांसी को निर्देशित किया गया है कि राम कुबेर उर्फ बाजा बाबा के विरुद्ध आज तक दर्ज मुकदमों की सूची प्रस्तुत करें।साथ ही नियमानुसार बंदूक लाइसेंस स्तरीकरण की कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित करें।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम* "निवेश एवं रोजगार" थीम पर प्रशासन भव्यता से मनाएगा यूपी दिवस लखीमपुर खीरी 20 जनवरी।  शासन के निर्देश पर जनपद खीरी में "निवेश एवं रोजगार" मुख्य थीम पर 24 से 26 जनवरी की अवधि में 'उत्तर प्रदेश दिवस-2023' को समारोहपूर्वक आयोजित होगा, जिसमें सभी विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।  डीएम ने बताया कि जनपद मुख्यालय पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में यूपी दिवस पर तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम होगा। जिसमें निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित होगी। आयोजन में निवेश एवं रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनियाँ आयोजित होगी। संबंधित विभाग विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, जनपदों की विशिष्ट प्रतिभाओं की सफलता की कहानी को भी फोटो, फिल्म, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित करें।इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग/एमएसएमई, एनयूएलएम, एनआरएलएम, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियाँ भी लगेगी। इस अवसर ...