बिलसंडा के नए थाना प्रभारी वीरेश कुमार ने संभाला चार्ज, नगर का भ्रमण कर जायजा लिया
पीलीभीत
बिलसंडा। नए थानाध्यक्ष वीरेश कुमार ने आज कार्यभार ग्रहण कर नगर भ्रमण कर जायजा लिया है। विदित हो, पुलिस अधीक्षक ने यहां पर तैनात थानाध्यक्ष अचल कुमार का तवादला जनपद के माधोटांडा थाने में कर दिया है और माधोटांडा थाने के थानाध्यक्ष वीरेश कुमार को बिलसंडा का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया है।
नए थानाध्यक्ष ने आज बिलसंडा थाने का चार्ज गृहण किया और स्टाफ से परिचय प्राप्त कर कार्यालय एवं अन्य स्टाफ से बातचीत की। थानाध्यक्ष ने इसके बाद नगर में पुलिस स्टाफ के साथ भ्रमण कर जानकारी प्राप्त की।