जनहित सरकार की प्राथमिकता, शिकायतों का निपटारा संवेदनशीलता से करें डीसी समाधान शिविरों में प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध प्रस्तुत करें अधिकारी समाधान शिविर, सीएम विंडो एवं एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित मामलों की मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा समीक्षा फरीदाबाद, 01 अगस्त हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ समाधान शिविर, सीएम विंडो तथा एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित शिकायतों की स्थिति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जिला उपायुक्त अपने-अपने जिलों में समाधान शिविरों, सीएम विंडो, जन-संवाद तथा एसएमजीटी पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों का शीघ्र, पारदर्शी व संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि सभी विभागों के प्रतिनिधि समाधान शिविरों में दर्ज शिकायतों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें तथा उनकी वर्तमान स्थिति से संबंधित जानकारी समयबद्ध रूप से साझा करें।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायु...
सरस्वती कुंज प्रांगण, निराला नगर में भारतीय नव वर्ष महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। लखनऊ । सरस्वती कुंज प्रांगण, निराला नगर, लखनऊ में भारतीय नव वर्ष महोत्सव समिति द्वारा अखिल विश्व गायत्री परिवार के सहयोग से वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ 51,000 दीपों से सजा लखनऊ, नव वर्ष महोत्सव में भव्य सांस्कृतिक आयोजन" किया गया। लखनऊ: भारतीय संस्कृति की सनातन परंपराओं को जीवंत करते हुए सरस्वती कुंज प्रांगण, निराला नगर में भारतीय नव वर्ष महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ पांच कुंडीय यज्ञ आयोजित किया गया, जिसमें विश्व कल्याण की मंगल कामना की गई। यह आयोजन पिछले चार वर्षों से लगातार हो रहा है और इस बार इसे वसुधैव कुटुंबकम की भावना से और भी अधिक भव्य स्वरूप प्रदान किया गया। मुख्य संयोजक अभिषेक खरे ने कहा, "यह युग परिवर्तन का समय है। प्रयागराज के महाकुंभ में सनातन एकता की जो प्रेरणा मिली, उसी से प्रेरित होकर राजधानी लखनऊ में वसुधैव कुटुंबकम की भावना से नव वर्ष पर यह आयोजन किया गया है। हमारी अपील है कि हर व्यक्ति एक दीप जलाकर मां जगदंबा से मंगलकामना करे...