बिजली विभाग का जेई ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, सतर्कता ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई
फरीदाबाद । भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख़्त रुख़ अपनाते हुए राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, फरीदाबाद की टीम ने गुरुवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड, मंडल-1 बल्लभगढ़ में तैनात कनिष्ठ अभियंता (जेई) सुरजीत को ₹5,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने सतर्कता ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि उसकी सेक्टर-61, बल्लभगढ़ स्थित वर्कशॉप में लगा बिजली मीटर जल गया था। जब उसने नया मीटर लगवाने के लिए जेई सुरजीत से संपर्क किया, तो सुरजीत ने इस काम के बदले ₹10,000 की रिश्वत की मांग की।
शिकायतकर्ता द्वारा पहले ही ₹5,000 का भुगतान किया जा चुका था, लेकिन शेष ₹5,000 की बार-बार मांग की जा रही थी।
सतर्कता ब्यूरो ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रैप योजना बनाई और बल्लभगढ़ स्थित बिजली निगम कार्यालय में ही सुरजीत को ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया।
वर्तमान में आरोपी के खिलाफ राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो थाना, फरीदाबाद में धारा 7 पीसी एक्ट एवं धारा 308(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है सूत्रों की मानें तो अब सतर्कता विभाग और पुलिस की टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या विभाग के अन्य अधिकारी या कर्मचारी भी रिश्वतखोरी और अनियमितताओं में संलिप्त हैं। इस पूरे घटनाक्रम से बिजली निगम के कार्यालयों में हड़कंप मच गया है सतर्कता विभाग की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से यह स्पष्ट संकेत गया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर सरकार और एजेंसियां सख़्ती से अमल कर रही हैं