नक्खास में खुले आम हुईं फायरिंग दबंगों के हौसले बुलन्द गोली चलाने वाला पुलिस की गिरफ्त से कोसो दूर । लखनऊ के दबंगों का आतंक जहां एक तरफ योगी आदित्यनाथ जी ऐसे लोगो पर शिकंजा , संवाददाता मोहित राठौड़।की खास रिपोर्ट राष्ट्र नमन दैनिक समाचार कसते चले आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सत्या बलात्कार फाइरिग जैसी घटनाओं को गुन्डे मवाली दबंग लोग अंजाम लगाते देते हुए दिखाई दे रहे हैं।वहीं रात रात को कैंटीनों का खुला रहना कैंसरबाग घंटा घर बाल इन्टर्न चौंक जैसी अन्य जगाओ पर लगा रहता है लोगो का जावड़ा क्यूं खामोश रहता है पुलिस प्रशासन क्यूं नहीं लखनऊ कमिश्नर आदेश देते है ऐसे लोगो को रात के अंधेरों में घूमते रहते हैं दबंग लोगो पर शिकंजा कसने को और उन कैंटीनों पर क्यूं नहीं जाती पुलिस आफिसर की जहां पैसे वाले रात को अंधेरे में खड़े होकर चाय की चुस्कियां लेते हुए नजर आते हैं घंटा घर के सामने चाय की कैंटीन पर रोडो पर वाहन लगाकर मूंह से धुआं निकालने वाले रोडो पर वाहन खड़े करने वाले राइस जादो पर आज इन्हीं लोगो के कारण अपराध बड़ता हुआ दिखाई दे रहा है जब आग जलेगी तो धुआ तो उठेगा ऐसी भीड़ भाड...
यूपी Stf को मिली बड़ी कामयाबी, थाना वजीरगंज कमिश्नरेट लखनऊ से वांछित न्यायलय मे पेशी से फरार ₹50000/-का पुरस्कार घोषित अभियुक्त मो० जैद खान को किया गिरफ्तार
Stf द्वारा पकड़ा गया अभियुक्त -मो० जैद खान पुत्र स्व० असलम खान निवासी 443/745 रामनगर ढाल इन्दारे वाली मस्जिद यामीनगंज थाना सआदतगंज लखनऊ का रहने वाला बताया जा रहा है,Stf ने अभियुक्त को निकट तोमर कोल्ड स्टोरेज, लखनऊ माल रोड थाना क्षेत्र कोतवाली अतरौली जनपद हरदोई से किया गिरफ्तार।
संवाददाता नबी अहमद