लखनऊ।
नारकोटिक्स डिपार्टमेंट व ठाकुरगंज पुलिस टीम के ज्वाइंट ऑपरेशन में मिली बड़ी कामयाबी।
लखनऊ संवाददाता नबी अहमद
गऊघाट चौकी क्षेत्र में चोरी छुपे शातिराना अंदाज़ में नशे का कारोबार करने वालो पर शिकंजा।1 महिला 2 युवक व 1 पुरुष अरेस्ट।नशे की बड़ी खेप बरामद होने की सूचना भारी मात्रा में गांजा व स्मैक बरामद।पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने की मशक्कत में जुटी आज इस नशे का कारोबार खदरा क्षेत्र में भी खूब धड़ल्ले से फैला हुआ इन नशा पत्ती के कारण कितने घर उजड़ते जा रहे आए दिन नशें के कारण लोग रोडो पर पड़े हुए दिखाई देते हैं और यही नशा करके वाहन चलाने वाले लोग और लोगो का होता है एक्सीडेंट जबकि नशा मुक्ति केंद्र चलाया जाता है।पर आज इस नशे ने कितने लोगो को घरसे बे घर कर दिया है।