कब मिलेगी अमीनाबाद के जाम से राहत आने जाने वाले लोगो को और पुलिस आफिसर की कब होगी पैदल गश्त की मेहनत सफल । सववादाता मोहित राठौड़ की रिपोर्ट लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद में किया गया पैदल अमीनाबाद के सेकेंड इंस्पेक्टर उदलपाल एसा साईं अवधैश कुमार चतुर्वेदी, आशीष शोमवन्शी, शैलेन्द्र सैंगर राहुल राहुल सिंह, भूपेंद्र सिंह, दीपक, अन्गत शाहनशा आलम,पवन,और थाने टीम ने प्रताप मार्केट गड़बड़ झाला जगत सिनेमा प्रकाश कुल्फी भीड़ भाड़ वाली मार्केट की जगाहो पे किया पैदल गश्त प्रकाश कुल्फी के सामने खड़े बीच रोडो वाहनो का किया चालान जहां एक तरफ लगातार रोडो पर खड़े वाहनों का चालान किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ सकरी सेन्टर राज रत्न के सामने खड़े करके लोग करते हैं खरीदारी शाशन और प्रशासन की कोई परवाह नहीं चालान करने पर उलझ जाते हैं पुलिस आफिसर से अपना दबदबा और अपनी पहुंच की करते हैं बात आज फायर ब्रिगेड की गाड़ी को निकलते समय भी रोडो पर खड़े हुए वाहन को हटाकर निकलना पड़ा ,वहीं दूसरी तरफ बड़े बड़े शोरूम के सामने खड़े रहते हैं बड़े छोटे वाहन आज अमीनाबाद का जामको कुछ हद तक सुधरा ह...
ग्राम सभा मकनपुर के ग्राम गढ़ी में* सफाई कर्मी सहज राम के मनमानी जो ग्रामीणोपर पड़ रही भारी
शहर संवादाता सत्यभामा सिंह की रिपोर्ट खास
त्रिवेदीगंज बाराबंकी.के ग्राम पंचायत मकनपुर के ग्राम गढ़ी से है* जहां ग्राम पंचायत के प्रधान मायापति की बड़ी लापरवाही सामने आई है सिर्फ इतना ही ग्राम सभा मकनपुर के ग्राम गढ़ी निवासी सैफ अली का कहना है ग्राम विकास अधिकारी प्रफुल वर्मा भी मामले को नहीं लेते संज्ञान पंचायत में सफाई कर्मी सहजराम की तैनाती तो है लेकिन सिर्फ तैनाती ही है अगर ग्राम प्रधान वा सचिव द्वारा नाली की साफ सफाई कराई गई होती शुद्धि करण कराया गया होता तो ये स्थिति सामने न होती सचिव प्रफुल वर्मा वा प्रधान मायापति वर्मा की कार्य शैली अक्सर सुर्खियों में रहती है सिर्फ इतना ही नहीं सचिव प्रफुल वर्मा की कार्य शैली कई बार सवालों के घेरे में आ चुकी है योगी सरकार की धज्जियां उड़ा रहे ये जिम्मेदार आखिर इन बेलगाम अधिकारियों वा कर्मचारियों पे कब गिरेगी गाज योगी सरकार में नियम कानून को नहीं मानते जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी ब्लाक त्रिवेदीगंज के बेलगाम अधिकारी कर्मचारी योगी सरकार को ललकार कर चुनौती दे रहे है मकनपुर ग्राम पंचायत में भ्रटाचार चरम पर है सामुदायिक शौचालय भी एक वर्ष से बदहाली पे आंसू बहा रहा है ताला लटक रहा है कब खुलेगा मकनपुर समुदायिक शौचालय वही जब दूरभाष के माध्यम से ग्राम विकास अधिकारी प्रफुल्ल पटेल से बात किया गया तो उन्होंने बताया हमने सफाई कर्मी से बोल दिया है कल नालियां सब साफ हो जाएंगी