कब मिलेगी अमीनाबाद के जाम से राहत आने जाने वाले लोगो को और पुलिस आफिसर की कब होगी पैदल गश्त की मेहनत सफल।
सववादाता मोहित राठौड़ की रिपोर्ट
लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद में किया गया पैदल अमीनाबाद के सेकेंड इंस्पेक्टर उदलपाल एसा साईं अवधैश कुमार चतुर्वेदी, आशीष शोमवन्शी, शैलेन्द्र सैंगर राहुल राहुल सिंह, भूपेंद्र सिंह, दीपक, अन्गत शाहनशा आलम,पवन,और थाने टीम ने प्रताप मार्केट गड़बड़ झाला जगत सिनेमा प्रकाश कुल्फी भीड़ भाड़ वाली मार्केट की जगाहो पे किया पैदल गश्त प्रकाश कुल्फी के सामने खड़े बीच रोडो वाहनो का किया चालान जहां एक तरफ लगातार रोडो पर खड़े वाहनों का चालान किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ सकरी सेन्टर राज रत्न के सामने खड़े करके लोग करते हैं खरीदारी शाशन और प्रशासन की कोई परवाह नहीं चालान करने पर उलझ जाते हैं पुलिस आफिसर से अपना दबदबा और अपनी पहुंच की करते हैं बात आज फायर ब्रिगेड की गाड़ी को निकलते समय भी रोडो पर खड़े हुए वाहन को हटाकर निकलना पड़ा ,वहीं दूसरी तरफ बड़े बड़े शोरूम के सामने खड़े रहते हैं बड़े छोटे वाहन आज अमीनाबाद का जामको कुछ हद तक सुधरा हुआ नजर आता है वहीं सारा जाम छोटे पटरी दुकानदारों का नहीं सारा जाम रोडो पर खड़े बे तरतीब वाहन है भीड़ भाड़ वाली मार्केट अमीनाबाद में धड़ल्ले से दौड़ता ई रिक्शा है इन ई रिक्शा चालकों पर क्यूं नहीं आला अधिकारियों की नजर जाती है परिवाहन ई रिक्शा चालकों पर लगाम लगाने में न काम दिखाई दे रहा है। क्यूं अमीनाबाद में ई रिक्शा चालकों का आवन गवाहन बन्द करा रहे हैं आला अधिकारी।
रोज पुलिस आफिसर पैदल गश्त करते हैं लोगो का चालान भी काटते हुए नजर आते पर नहीं मानते वाहन चालक ऐसे में आला अधिकारियों को पुलिस आफिसर की पैदल गश्त की मेहनत सफल बनाने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए ताकि लोगो को पुलिस आफिसर को पैदल गश्त से राहत मिले ई रिक्शा और रोडो पर खड़े हुए वाहन स्वामी का डर खत्म होता दिखाई दे रहा है गश्त के समय हटाते हैं वाहन जाने पर लगा लेते हैं फिर से रोड पर अपने वाहन।श्रीराम रोड से अन्दर आने वाले रास्तों से बन्द हो ई रिक्शा कैसरबाग से नजीराबाद के अन्दर आने वाले रास्तों से बन्द हो ई रिक्शा मोलवीगज चौकी से अमीनाबाद के अन्दर आने वाले रास्तों से बन्द हो ई रिक्शा,फतेहगंज तक के बन्द कराए ई रिक्शा और फोर व्हीलर वाहन आज इनको नहीं बन्द कराया गया तो अमीनाबाद का जाम नहीं खत्म होगा सारा जाम ई रिक्शा फोर व्हीलर रोडो पर वाहनों के कारण दिखाई देता है अब देखने वाली बात होगी क्या एसी,पी,कैसरबाग कसेगे शिकंजा रोडो पर वाहन खड़े करने वाले लोगो पर क्या मिलेगी निजात अमीनाबाद में जामसे।
कब मिलेगी अमीनाबाद के जाम से राहत आने जाने वाले लोगो को और पुलिस आफिसर कब होगी पैदल गश्त की मेहनत सफल।
लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद में किया गया पैदल अमीनाबाद के सेकेंड इंस्पेक्टर उदलपाल एसा साईं अवधैश कुमार चतुर्वेदी, आशीष शोमवन्शी, शैलेन्द्र सैंगर राहुल और थाने टीम ने प्रताप मार्केट गड़बड़ झाला जगत सिनेमा प्रकाश कुल्फी भीड़ भाड़ वाली मार्केट की जगाहो पे किया पैदल गश्त प्रकाश कुल्फी के सामने खड़े बीच रोडो वाहनो का किया चालान जहां एक तरफ लगातार रोडो पर खड़े वाहनों का चालान किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ सकरी सेन्टर राज रत्न के सामने खड़े करके लोग करते हैं खरीदारी शाशन और प्रशासन की कोई परवाह नहीं चालान करने पर उलझ जाते हैं पुलिस आफिसर से अपना दबदबा और अपनी पहुंच की करते हैं बात आज फायर ब्रिगेड की गाड़ी को निकले के भी रोडो पर खड़े हुए को हटाकर निकलना पड़ा ,वहीं दूसरी तरफ बड़े बड़े शोरूम के सामने खड़े रहते हैं बड़े छोटे वाहन आज अमीनाबाद का जामको कुछ हद तक सुधरा हुआ नजर आता है वहीं सारा जाम छोटे पटरी दुकानदारों का नहीं सारा जाम रोडो पर खड़े बे तरतीब वाहन भीड़ भाड़ वाली मार्केट अमीनाबाद में धड़ल्ले से दौड़ता ई रिक्शा है इन ई रिक्शा चालकों पर क्यूं नहीं आला अधिकारियों की नजर जाती है क्यूं अमीनाबाद में ई रिक्शा चालकों का आवन गवाहन बन्द करा रहे हैं रोज पुलिस आफिसर पैदल गश्त करते हैं लोगो का चालान भी काटते हुए नजर आते पर नहीं मानते वाहन चालक ऐसे में आला अधिकारियों को पुलिस आफिसर की पैदल गश्त की मेहनत सफल बनाने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए ताकि लोगो को पुलिस आफिसर को पैदल गश्त से राहत मिले ई रिक्शा और रोडो पर खड़े हुए वाहन स्वामी का डर खत्म होता दिखाई देता गश्त के समय हटाते हैं वाहन जाने पर लगा लेते हैं फिर से रोड पर अपने वाहन श्रीराम रोड से अन्दर आने वाले रास्तों से बन्द हो ई रिक्शा कैसरबाग से नजीराबाद के अन्दर आने वाले रास्तों से बन्द हो ई रिक्शा मोलवीगज चौकी से अमीनाबाद के अन्दर आने वाले रास्तों से बन्द हो ई रिक्शा,फतेहगंज तक के बन्द कराए ई रिक्शा और फोर व्हीलर वाहन आज इनको नहीं बन्द कराया गया तो अमीनाबाद का जाम नहीं खत्म होगा सारा जाम ई रिक्शा फोर व्हीलर रोडो पर वाहनों के कारण दिखाई देता है अब देखने वाली बात होगी क्या एसी,पी,कसेजे शिकंजा रोडो पर वाहन खड़े करने वाले लोगो पर क्या मिलेगी निजात अमीनाबाद में जामसे