सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
संभल में ओवरट्रैक के चक्कर में रोडवेज बस चालक ने छीन ली मासूम की जिंदगी प्राण पखेरू उड़ गए लेकिन हाथ में रहा तिरंगा एंकर,,,संभल, जूनावई/ मजदूरी कर रहा परिवार 2 साल बाद गांव लौटा,तो हो गया बड़ा हादसा।तिरंगा लेकर घर जाने को रोड साइड खड़ा था मासूम बदायूं से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस चालक ने ओवरट्रैक किया तो चक्कर में,, आ गया मासूम मौके पर ही उड़ गए प्राण पखेरू।पूरा मामला थाना जूनाबई क्षेत्र के गांव धनीपुर का है जहां श्यामबाबू पुत्र गंगाधर अपने परिवार के साथ हरियाणा में मेहनत मजदूरी का काम करता था बरसात होने की वजह से कम बंद था इसलिए वह 2 साल बाद घर वापस रक्षाबंधन से पहले आया गया, आज सुबह 15 अगस्त को लेकर गांव में तिरंगा वितरण किए जा रहे थे उसी को लेने गौरव तिरंगा लेकर दिल्ली बदायूं हाईवे रोडसाइड खड़ा हुआ था तभी बदायूं से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ओवरटेक किया जिसकी चपेट में मासूम आ गया कोई कुछ समझ पाता तब तक गौरव के प्राण पखेरू उड़ चुके थे हाथ में तिरंगा लिए मौके पर ही गिर पड़ा इस घटना को देखकर परिवार के होश उड़ गए चीख पुकार मचने लगी,, लेकिन रोडवेज बस चालक ने पीछे मुड़कर नहीं देखा तेज...

लखनऊ कमिश्नरेट थाना मडियांव पुलिस टीम द्वारा कुल 05 नफर अभियुक्तगण वारण्टियों को किया गया गिरफ्तार।


आज दिनांक 12.08.2025 को माननीय न्यायालय के एन. बी. डल्बू आदेश के अनुपालन में थाना मडियांव जनपद लखनऊ द्वारा भिन्न-भिन्न पुलिस टीम बनाकर कुल 05 नफर वारण्टियों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।2 नफर वारण्टी अभियुक्त शंकरलोध पुत्र स्व० लल्लू व अभियुक्ता रोली पत्नी शंकर लोध निवासीगण - ग्राम दुगरा थाना इटौंजा जनपद लखनऊ सम्बन्धित एनबीडब्ल्यू वाद संख्या 111/13 मु0अ0स0 0531/12 अंतर्गत धारा 448/323/504/506 आईपीसी थाना मडियांव जनपद लखनऊ को नियमानुसार कारण गिरफ्तारी बताते हुए वारण्टी के अंकित पते पर घर के सामने से आज दिनांक 12.08.2025 को हिरासत पुलिस में लिया गया एक नफर वारण्टी अभियुक्त जुम्मन अली पुत्र स्व० शौहरत निवासी नौबस्ता पुलिया गौसिया मस्जिद अलीनगर निकट चमन बिल्डिंग थाना मडियांव लखनऊ उम्र 65 वर्ष व 02 नफर वारण्टी अभियुक्ता शाहिदा बेगम पत्नी जुम्मन अली निवासी नौबस्ता पुलिया गौसिया मस्जिद अलीनगर निकट चमन बिल्डिंग थाना मडियांव लखनऊ उम्र 63 वर्ष व हदीसुन निशा पुत्री जुम्मन अली निवासिनी नौबस्ता पुलिया गौसिया मस्जिद अलीनगर निकट चमन बिल्डिंग थाना मडियांव लखनऊ उम्र 24 वर्ष सम्बन्धित एनबीडब्ल्यू वाद सं0 64668/24 अ0सं0 263/23 धारा 498ए/323/504/506 आईपीसी व डीपी एक्ट थाना मडियांव लखनऊ को नियमानुसार कारण गिरफ्तारी बताते हुए वारण्टी के अंकित पते पर घर के सामने से आज दिनांक 12.08.2025 को हिरासत पुलिस में लिया गया हिरासत पुलिस में लिये गये उपरोक्त अभियुक्त वारण्टियों को विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है पुत्र स्व० लल्लू व निवासी ग्राम दुगरा थाना इटौंजा जनपद लखनऊ,रोली पत्नी शंकर लोध निवासी ग्राम दुगरा थाना इटौंजा जनपद लखनऊ अभियुक्त जुम्मन अली पुत्र स्व० शौहरत निवासी नौबस्ता पुलिया गौसिया मस्जिद अलीनगर निकट चमन बिल्डिंग थाना मडियांव लखनऊ उम्र 65 वर्ष,शाहिदा बेगम पत्नी जुम्मन अली निवासी नौबस्ता पुलिया गौसिया मस्जिद अलीनगर निकट चमन बिल्डिंग थाना मडियांव लखनऊ उम्र 63 वर्ष,हदीसुन निशा पुत्री जुम्मन अली निवासिनी नौबस्ता पुलिया गौसिया मस्जिद अलीनगर निकट चमन बिल्डिंग थाना मडियांव जनपद लखनऊ उम्र 24 वर्ष

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम* "निवेश एवं रोजगार" थीम पर प्रशासन भव्यता से मनाएगा यूपी दिवस लखीमपुर खीरी 20 जनवरी।  शासन के निर्देश पर जनपद खीरी में "निवेश एवं रोजगार" मुख्य थीम पर 24 से 26 जनवरी की अवधि में 'उत्तर प्रदेश दिवस-2023' को समारोहपूर्वक आयोजित होगा, जिसमें सभी विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।  डीएम ने बताया कि जनपद मुख्यालय पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में यूपी दिवस पर तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम होगा। जिसमें निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित होगी। आयोजन में निवेश एवं रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनियाँ आयोजित होगी। संबंधित विभाग विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, जनपदों की विशिष्ट प्रतिभाओं की सफलता की कहानी को भी फोटो, फिल्म, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित करें।इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग/एमएसएमई, एनयूएलएम, एनआरएलएम, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियाँ भी लगेगी। इस अवसर ...