संभल में ओवरट्रैक के चक्कर में रोडवेज बस चालक ने छीन ली मासूम की जिंदगी प्राण पखेरू उड़ गए लेकिन हाथ में रहा तिरंगा एंकर,,,संभल, जूनावई/ मजदूरी कर रहा परिवार 2 साल बाद गांव लौटा,तो हो गया बड़ा हादसा।तिरंगा लेकर घर जाने को रोड साइड खड़ा था मासूम बदायूं से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस चालक ने ओवरट्रैक किया तो चक्कर में,, आ गया मासूम मौके पर ही उड़ गए प्राण पखेरू।पूरा मामला थाना जूनाबई क्षेत्र के गांव धनीपुर का है जहां श्यामबाबू पुत्र गंगाधर अपने परिवार के साथ हरियाणा में मेहनत मजदूरी का काम करता था बरसात होने की वजह से कम बंद था इसलिए वह 2 साल बाद घर वापस रक्षाबंधन से पहले आया गया, आज सुबह 15 अगस्त को लेकर गांव में तिरंगा वितरण किए जा रहे थे उसी को लेने गौरव तिरंगा लेकर दिल्ली बदायूं हाईवे रोडसाइड खड़ा हुआ था तभी बदायूं से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ओवरटेक किया जिसकी चपेट में मासूम आ गया कोई कुछ समझ पाता तब तक गौरव के प्राण पखेरू उड़ चुके थे हाथ में तिरंगा लिए मौके पर ही गिर पड़ा इस घटना को देखकर परिवार के होश उड़ गए चीख पुकार मचने लगी,, लेकिन रोडवेज बस चालक ने पीछे मुड़कर नहीं देखा तेज...
लखनऊ कमिश्नरेट थाना मडियांव पुलिस टीम द्वारा कुल 05 नफर अभियुक्तगण वारण्टियों को किया गया गिरफ्तार।
आज दिनांक 12.08.2025 को माननीय न्यायालय के एन. बी. डल्बू आदेश के अनुपालन में थाना मडियांव जनपद लखनऊ द्वारा भिन्न-भिन्न पुलिस टीम बनाकर कुल 05 नफर वारण्टियों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।2 नफर वारण्टी अभियुक्त शंकरलोध पुत्र स्व० लल्लू व अभियुक्ता रोली पत्नी शंकर लोध निवासीगण - ग्राम दुगरा थाना इटौंजा जनपद लखनऊ सम्बन्धित एनबीडब्ल्यू वाद संख्या 111/13 मु0अ0स0 0531/12 अंतर्गत धारा 448/323/504/506 आईपीसी थाना मडियांव जनपद लखनऊ को नियमानुसार कारण गिरफ्तारी बताते हुए वारण्टी के अंकित पते पर घर के सामने से आज दिनांक 12.08.2025 को हिरासत पुलिस में लिया गया एक नफर वारण्टी अभियुक्त जुम्मन अली पुत्र स्व० शौहरत निवासी नौबस्ता पुलिया गौसिया मस्जिद अलीनगर निकट चमन बिल्डिंग थाना मडियांव लखनऊ उम्र 65 वर्ष व 02 नफर वारण्टी अभियुक्ता शाहिदा बेगम पत्नी जुम्मन अली निवासी नौबस्ता पुलिया गौसिया मस्जिद अलीनगर निकट चमन बिल्डिंग थाना मडियांव लखनऊ उम्र 63 वर्ष व हदीसुन निशा पुत्री जुम्मन अली निवासिनी नौबस्ता पुलिया गौसिया मस्जिद अलीनगर निकट चमन बिल्डिंग थाना मडियांव लखनऊ उम्र 24 वर्ष सम्बन्धित एनबीडब्ल्यू वाद सं0 64668/24 अ0सं0 263/23 धारा 498ए/323/504/506 आईपीसी व डीपी एक्ट थाना मडियांव लखनऊ को नियमानुसार कारण गिरफ्तारी बताते हुए वारण्टी के अंकित पते पर घर के सामने से आज दिनांक 12.08.2025 को हिरासत पुलिस में लिया गया हिरासत पुलिस में लिये गये उपरोक्त अभियुक्त वारण्टियों को विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है पुत्र स्व० लल्लू व निवासी ग्राम दुगरा थाना इटौंजा जनपद लखनऊ,रोली पत्नी शंकर लोध निवासी ग्राम दुगरा थाना इटौंजा जनपद लखनऊ अभियुक्त जुम्मन अली पुत्र स्व० शौहरत निवासी नौबस्ता पुलिया गौसिया मस्जिद अलीनगर निकट चमन बिल्डिंग थाना मडियांव लखनऊ उम्र 65 वर्ष,शाहिदा बेगम पत्नी जुम्मन अली निवासी नौबस्ता पुलिया गौसिया मस्जिद अलीनगर निकट चमन बिल्डिंग थाना मडियांव लखनऊ उम्र 63 वर्ष,हदीसुन निशा पुत्री जुम्मन अली निवासिनी नौबस्ता पुलिया गौसिया मस्जिद अलीनगर निकट चमन बिल्डिंग थाना मडियांव जनपद लखनऊ उम्र 24 वर्ष