उत्तर प्रदेश के गोंडा में आज सुबह बहुत दुखद घटना घट गई। यहां पर गोंडा में पृथ्वीनाथ मंदिर के दर्शन के लिए आ रहे एक परिवार की गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई और गाड़ी की खिड़की ना खुलने और नहर भरी होने के कारण मौके पर ही 11 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 5 महिलाएं और 6 पुरुष है! मरने वाले अधिकतर एक ही परिवार से है। इस घटना से पूरे इलाके में मातम फैल गया और योगी आदित्यनाथ ने भी तुरंत इस घटना का संज्ञान लिया और जिला तहसील अधिकारियों को हर उचित मदद का सख्त आदेश दिया। मुख्यमंत्री ने मरने वालों के परिवार को 5-5 लाख मुआवजा देने का सख्त आदेश दिया। इस घटना में एक बेटी ऐसी है जिसने अपने मां और बाप दोनों को खो दिया! परिवार के लिए दिल से गहरी संवेदनाएं
आज बहुत ही खुशी का दिन है के आज हमारे राष्ट्र नमन दैनिक समाचार पत्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा जी पूजा कराई र भगवान जी से प्रार्थना की सभी के दुख दूर हो दुनिया में किसी भी व्यक्ति को कोई दुख मूसिबत न आए सबके परिवार के चेहरों पर हमेशा मुस्कान सजी रहे।
कि आज हमारे आदरणीय एवं पूज्यनीय श्री राजेंद्र वर्मा जी दादा राष्ट्रीय अध्यक्ष संपूर्ण भारत राष्ट्र नमन समाचार पत्र राजधानी लखनऊ उत्तर प्रदेश आज हमारे दादा ने देवों के देव महादेव श्री गौरीशंकर मंदिर पर परिवार सहित रुद्राभिषेक कराया। मेरे भोलेनाथ मेरे आदरणीय दादा के सारे कष्टो का निवारण करें।और आदरणीय दादा सपरिवार सहित स्वस्थ एवं सुखी रहे और राष्ट्र नमन परिवार भी सकुशल रहे।