पल्ला बसंतपुर रोड की दोबारा से होगी पैमाइश: राजेश नागर3 अगस्त,प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने अपने निवास पर खुले दरबार में लोगों की समस्याओं को सुना वही मौके पर ही निवारण करने का प्रयास किया। इस अवसर पर पहुंचे पल्ला सेहत,पुर क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बताया कि पल्ला से बसंत वाया सेहतपुर के लिए बनाए जा रहे रोड की पैमाइश ठीक नहीं की गई है, जिससे स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। एक बार रोड बन जाने के बाद फिर इसमें सुधार की गुंजाइश खत्म हो जाएगी। इसलिए समय रहते इस सडक़ की पैमाइश दोबारा कर ली जाए। जिस पर मंत्री राजेश नागर ने नगर निगम के संयुक्त-आयुक्त को फोन कर सडक़ की पैमाइश दोबारा करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस पैमाइश को कर स्थानीय नागरिकों को संतुष्ट करें जिससे कि उनके मन की आशंका को दूर किया जा सके और विकास कार्य भी गति से पूरा हो। इसके लिए पैमाइश का काम जल्द से जल्द पूरा करके बताएं।इसी प्रकार राशन डिपो संचालकों ने खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर से मुलाकात की और उनका कमीशन मिलने में हो रही देरी की ओर ध्यान दिलाया। डिपो संचालकों ने...
उत्तर प्रदेश के गोंडा में आज सुबह बहुत दुखद घटना घट गई। यहां पर गोंडा में पृथ्वीनाथ मंदिर के दर्शन के लिए आ रहे एक परिवार की गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई और गाड़ी की खिड़की ना खुलने और नहर भरी होने के कारण मौके पर ही 11 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 5 महिलाएं और 6 पुरुष है! मरने वाले अधिकतर एक ही परिवार से है। इस घटना से पूरे इलाके में मातम फैल गया और योगी आदित्यनाथ ने भी तुरंत इस घटना का संज्ञान लिया और जिला तहसील अधिकारियों को हर उचित मदद का सख्त आदेश दिया। मुख्यमंत्री ने मरने वालों के परिवार को 5-5 लाख मुआवजा देने का सख्त आदेश दिया। इस घटना में एक बेटी ऐसी है जिसने अपने मां और बाप दोनों को खो दिया! परिवार के लिए दिल से गहरी संवेदनाएं