आज बहुत ही खुशी का दिन है के आज हमारे राष्ट्र नमन दैनिक समाचार पत्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा जी पूजा कराई र भगवान जी से प्रार्थना की सभी के दुख दूर हो दुनिया में किसी भी व्यक्ति को कोई दुख मूसिबत न आए सबके परिवार के चेहरों पर हमेशा मुस्कान सजी रहे। कि आज हमारे आदरणीय एवं पूज्यनीय श्री राजेंद्र वर्मा जी दादा राष्ट्रीय अध्यक्ष संपूर्ण भारत राष्ट्र नमन समाचार पत्र राजधानी लखनऊ उत्तर प्रदेश आज हमारे दादा ने देवों के देव महादेव श्री गौरीशंकर मंदिर पर परिवार सहित रुद्राभिषेक कराया। मेरे भोलेनाथ मेरे आदरणीय दादा के सारे कष्टो का निवारण करें।और आदरणीय दादा सपरिवार सहित स्वस्थ एवं सुखी रहे और राष्ट्र नमन परिवार भी सकुशल रहे।
बाढ़ की मार, प्रशासन की दौड़: डीएम-एसपी का स्थलीय निरीक्षण, सतर्क रहने की सलाह
उत्तर प्रदेश बाढ़ की मार, प्रशासन की दौड़: डीएम-एसपी का स्थलीय निरीक्षण, सतर्क रहने की सलाह बांदा। जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र के मर्का गांव में बाढ़ की विभीषिका ने जनजीवन को तहस-नहस कर दिया है। यमुना की उफनती लहरें अब रिहायशी इलाकों की देहरी लांघ चुकी हैं। गांव के चारों ओर पानी का सैलाब है और इस बीच जिला प्रशासन की चिंता और हलचल दोनों तेज हो गई है।शनिवार को जिलाधिकारी जे. रीभा और पुलिस अधीक्षक पालाश बंसल ने बाढ़ग्रस्त गांव मर्का का स्थलीय निरीक्षण किया। गांव के भीतर तक पहुंचे प्रशासनिक अमले ने हालात की गंभीरता को महसूस किया और मौके पर ही ग्राम प्रधान और अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए निरीक्षण के दौरान डीएम जे. रीभा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है, वहां नाव सहित आवश्यक बचाव संसाधनों की तत्काल व्यवस्था की जाए। साथ ही जिन परिवारों के घर बाढ़ की चपेट में हैं, उन्हें खाद्यान्न सामग्री, पेयजल और आवश्यक राहत किट मुहैया कराई जाए। डीएम ने ग्रामीणों को चेताया कि बच्चों को नदी या जलभराव वाले स्थानों पर कदापि न भेजें।उन्होंने ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया कि गांव में मुनादी कराकर लोगों को सचेत करें। यह भी कहा गया कि लाइफ जैकेट और प्राथमिक उपचार किटों की पर्याप्त व्यवस्था तहसील स्तर पर की जाए। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष, तहसीलदार बबेरू, ग्राम प्रधान व अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन की कोशिश है कि बाढ़ से प्रभावित किसी भी व्यक्ति को अकेला न छोड़ा जाए। एसपी पलाश बंसल ने स्थानीय पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश देते हुए कहा कि रात-दिन निगरानी रखी जाए, विशेषकर नदियों के तटवर्ती गांवों पर।