लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस ने बन्द घरो के ताला तोड़ कर चोरी करने वाले 03 शातिर चोर/अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से चोरी का 01 अदद जोड़ी पायल, 01 अदद जोड़ी बिछिया, 1700/-रूपये नगद व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद।क्राइम/सर्विलांस टीम डीसीपी (उत्तरी) व थाना जानकीपुरम संयुक्त पुलिस टीम की कार्यवाही 19.07.2025 को वादी श्री राम कृपाल गुप्ता पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम बिसम्हरा पो० बरांव थाना बैलघाट जिला गोरखपुर द्वारा शिकायत किया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल UP32KF5338 को चोरी कर लिया गया है। तत्काल उपरोक्त शिकायत पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 162/2025 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अभिषेक सिंह को सुपुर्द हुई।02.08.2025 को उपरोक्त मुकदमें के अनावरण हेतु मुखविर खास की सूचना के आधार पर सलीम तिराहे अभियुक्तगण सुजीत रावत पुत्र स्व० उदयराज रावत निवासी- सिकन्दरपुर से०-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, लोकेश कुमार उर्फ डब्लू पुत्र श्रीराम सूरत कश्यप नि0-1/696 से0-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, सरोज कुमार रावत पुत्र स्व० प्यारेलाल रावत निवासी - EWS 1/323 से0-...
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय कैप में छात्र छात्राओं ने सीखे समाज सेवा करने के गुर वाराणसी/रोहनिया
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय कैप में छात्र छात्राओं ने सीखे समाज सेवा करने के गुर वाराणसी/रोहनिया रोहनिया आज सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय कैप के छठे दिन बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक द्वारा शिविर में आकर सभी विद्यार्थियों के साथ खाता खोलने व एटीएम सुरक्षित उपयोग कैसे करें इसके बारे में जानकारी दिया। प्राथमिक प्राइमरी स्कूल जगतपुर के प्रांगण में प्रधाना अध्यापिका प्रियंका जैन व करुणा पांडे ने छात्र-छात्राओं को समाज सेवा का गुर बताया इसके अलावा सभी छात्र छात्राओं ने विद्यालय कैंपस में वृक्षारोपण किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, कृपाशंकर सिंह, स्मृति गुप्ता, शिवानी सिंह, तुहीना सिंह, कुसुम मिश्रा, श्वेता पांडे, शिवांगी पांडे, निलेश त्रिपाठी, अमन पांडे, देवेश चतुर्वेदी संघ आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे