ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
जिलाधिकारी से अपील पंचायती राज विभाग के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु आवश्यक किट प्रदान करें
जिलाधिकारी से अपील पंचायती राज विभाग के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु आवश्यक किट प्रदान करें राष्ट्र नमन समाचार पत्र की टीम का जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध है कि पंचायती राज विभाग के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को मांस्क, हैंड ग्लोब्स और लंबे जूते की व्यवस्था कराने का कष्ट करें बदायूँ जिला व कस्बों में सबसे बड़ी समस्या है। कि जो कर्मचारी संघर्षरत हैं। अपने कार्य का फर्ज निभा रहा है जनहित में समाज हित में गली गली हर व्यक्ति से संपर्क कर रहा है। क्या उस व्यक्ति को कोरोना वायरस से खतरा नहीं हो रहा है? क्या उस व्यक्ति के द्वारा कोरोना वायरस फैलने का डर नहीं हो रहा है? पंचायती राज विभाग में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के लिए हर कर्मचारी के पास मांस्क नहीं पहुंच सका, हैंड ग्लोब्स नहीं प्राप्त हो सके, लंबे जूते नहीं मिल सके, जो कर्मचारी गली-गली सैनिटाइजर, दवा का छिड़काव कर रहे हैं। क्या उनकी सुविधा और सुरक्षा नहीं चाहिए? अगर वर्तमान परिस्थिति में देखा जाए तो ग्राम स्तर पर पंचानवे पर्सेंट ग्राम प्रधान कर्मचारियों को और कस्बे में नगर पालिका को टूल्किट नहीं दे सके फर्जी बिल के आधार पर अप...