सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस ने बन्द घरो के ताला तोड़ कर चोरी करने वाले 03 शातिर चोर/अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से चोरी का 01 अदद जोड़ी पायल, 01 अदद जोड़ी बिछिया, 1700/-रूपये नगद व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद।क्राइम/सर्विलांस टीम डीसीपी (उत्तरी) व थाना जानकीपुरम संयुक्त पुलिस टीम की कार्यवाही 19.07.2025 को वादी श्री राम कृपाल गुप्ता पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम बिसम्हरा पो० बरांव थाना बैलघाट जिला गोरखपुर द्वारा शिकायत किया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल UP32KF5338 को चोरी कर लिया गया है। तत्काल उपरोक्त शिकायत पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 162/2025 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अभिषेक सिंह को सुपुर्द हुई।02.08.2025 को उपरोक्त मुकदमें के अनावरण हेतु मुखविर खास की सूचना के आधार पर सलीम तिराहे अभियुक्तगण सुजीत रावत पुत्र स्व० उदयराज रावत निवासी- सिकन्दरपुर से०-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, लोकेश कुमार उर्फ डब्लू पुत्र श्रीराम सूरत कश्यप नि0-1/696 से0-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, सरोज कुमार रावत पुत्र स्व० प्यारेलाल रावत निवासी - EWS 1/323 से0-...

ब्रेकिंग खम्भारखेड़ा प्रवासी मजदूरों को छोड़ वापस आ रही बस और डी सी एम् की जोरदार टक्कर

प्रवासी मजदूरों को पलिया छोड़ ढखेरवा होते हुये वापस आ रही थी बस।   खम्भारखेड़ा चीनी मिल के आगे हुई दुर्घटना।   हादसे में बस चालक व् कंडक्टर को आई गम्भीर चोटे।   मौके पर पहुंची महेवा गंज पुलिस ने घायलों को पहुंचाया जिला अस्पताल।

सभी राशियों का राशिफल चित्रकूट से पंडित जी श्री वेद प्रकाश शुक्ला द्वारा

 दिनाँक 30/05/2020,शनिवार ज्येष्ठ शुक्ला पक्ष अष्टमी     तिथि ---------अष्टमी 19:56:56 तक पक्ष ---शुक्ल नक्षत्र ---मघा 06:01:45 नक्षत्र ---------पूoफाo28:41:35 योग -------------हर्शण 19:26:02 करण ------विष्टि भद्र 08:58:55   शुभा$शुभ मुहूर्त   राहू काल 08:51 - 10:34 अशुभ यम घंटा 13:59 - 15:43 अशुभ गुली काल 05:26 - 07:09 अशुभ अभिजित 11:50 -12:44 शुभ दूर मुहूर्त 07:15 - 08:10 अशुभ गंड मूल 05:26 - 06:02 अशुभ   दिशा शूल ज्ञान-------------पूर्व   गुणो भूषयते रूपं शीलं भूषयते कुलम् । सिध्दिर्भूषयते वद्यां भोगी भूषयते धनम् ।। ।।चा o नी o।।      नीति की उत्तमता ही व्यक्ति के सौंदर्य का गहना है. उत्तम आचरण से व्यक्ति उत्तरोत्तर ऊँचे लोक में जाता है. सफलता ही विद्या का आभूषण है. उचित विनियोग ही संपत्ति का गहना है.   🐏मेष अपने दिल की बात किसी को कहने का मन बनेगा। कानूनी अड़चन दूर होगी। परिश्रम करना पड़ेगा। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। कोई बड़ा काम करने की योजना बनेगी। आय में वृद्धि होगी। अज्ञात भय सताएगा। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। लाभ होग...

प्रवासी मजदूर की गांव आते ही चंद मिनटों में हुयी मौत 

  पहाड़ी चित्रकूट कोरोनावायरस के चलते हुए लाक डाउन से परेशान एक प्रवासी मजदूर की अपने गांव पहुंचते ही चंद मिनटों में मौत का मामला सामने आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से आए एक प्रवासी मजदूर की गांव पहुंचते ही चंद मिनटों में मौत हो गई।गांव के ग्रामीणों ने चंद मिनटों में हुई मौत को देखते ही तुरंत प्रशासनिक अमले को सूचना दिया मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अफसरों ने तुरंत स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाकर मृतक प्रवासी मजदूर के सैंपल लेकर जांच को भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाड़ी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पिलखिनी मजरा बसहर निवासी तीरअली पुत्र गौहर उम्र 45 वर्ष कई वर्षों से दिल्ली में रहकर प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था।वैश्विक महामारी कोरोनावायरस लाक डाउन के चलते वापस गांव की ओर रुख करने के लिए बीते दिनों अपने पुत्र के साथ दिल्ली से मथुरा आया था।मथुरा से प्राइवेट वाहन से बृहस्पतिवार को सुबह 8 बजे अपने गांव बसहर जैसे ही पहुंचा था।गांव के एक बगीचे में अपने पुत्र के साथ ठहरा था।अचानक तबीयत बिगड़ी करीब 15 मिनट बाद उक्त प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। ...

संभल जिले में बिजली विभाग ने अन्य नेताओं की सीमा तोड़ी

 बिजली विभाग की बढ़ी लापरवाही     सम्भल जिले की तहसील व थाना गुन्नौर के गांव कादराबाद मैं बिजली के करेंट लगने से अकिंत पुत्र दुर्गपाल उम्र लगभग पन्द्रह वर्ष की मौत व करेन्ट से एक जख्मी सतेन्द्र पुत्र प्रेम संकर। अंकित पुत्र दुर्गपाल चाट पड़ाके बेचकर अपने घर आ रहा था कादिर साह बली की जारत के पास बिजली के खम्बे के तने के खिंचाव पर गयारह हजार की बिजली की लाइन से टच हो गया अंकित पुत्र दुर्गपाल का साइकिल के हैंडल से टच हो गया और बिजली ने पकड लिया ,दूसरे सतेंद्र ने समझा की साइकिल इसपर चल नही रही है उसने पीछे से साइकिल मैं धक्का लगाया सतेन्द्र भी बिजली के करेंट के चपेट मैं आ गया ,अंकित की तो मौके पर ही मौत हो गई और सतेंद्र के शरीर मे बस्ट हो गया मौक़े पर पुलिस भी पहुँच गई जख़्मी का इलाज सहसवान डॉ रामनिवास गुप्ता के यहां चल रहा है ।   

हरदोई में कांग्रेस नेता पर छेड़छाड़ का आरोप

हरदोई :- कांग्रेस नेता पर छेड़छाड़ का आरोप, लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप, स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर पीटा, सण्डीला कोतवाली इलाके का मामला।    थाना संडीला पर मु0अ0सं0 235/20 धारा 354 भादवि0 व 3/4 पास्को एक्ट बनाम मसीहुद्दीन के पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हरदोई अखिल भारतीय कायस्थ जाग्रति ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की

हरदोई अखिल भारतीय कायस्थ जाग्रति ने नवनुक्त जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की। अंचल अस्थाना जी को अखिल भारतीय कायस्य जाग्रति मंच का जिला प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष निशान्त सक्सेना जी नियुक्त किया सक्सेना ने अस्थाना जी के सेवाभाव श्री चित्रगुप्त भगवान में अपार निष्ठा व आस्था को देखते हुए जिले की बाग डोर थमाते हुये मनोनयन पत्र दिया अस्थाना जी ने सदैव तत्पर रहने व समजाज सेवा करने की बात कही

हरदोई - संडीला में ट्रेन में श्रमिकों को भोजन वितरित करने पर मुकदमे दर्ज

 हरदोई सण्ड़ीला में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल के नेतृत्व में सण्ड़ीला जाकर पार्टी के उन पीड़ित कार्यकर्ताओं से मिला जिन पर सण्ड़ीला पुलिस ने ट्रेन में भूखे श्रमिकों को भोजन सामग्री खाने के पैकेट वितरण करने पर मुकदमे दर्ज किए हैं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि समाजवादी पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने लाक डाऊन घोषित होने के दिन समाजवादी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया था कि कोई भूखा न सोने पाए तब से लगातार समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता पूरे देश में गरीब मजदूरों जरुरतमंद लोगों को भोजन पानी राशन सामग्री उपल्बध करा रहे हैं इसी क्रम में सण्ड़ीला में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्रमिकों को ट्रेन में भोजन सामग्री उपल्बध कराई लेकिन बहुत ही दुखद व निंदनीय है कि पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा इतना मानवीय कार्य करने के बाद पुलिस प्रशासन ने उन पर मुकदमें दर्ज कर दिए जिलाध्यक्ष ने कहा बीजेपी सरकार खुद तो गरीबों श्रमिकों को भोजन खाना पानी उप्लब...