सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस ने बन्द घरो के ताला तोड़ कर चोरी करने वाले 03 शातिर चोर/अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से चोरी का 01 अदद जोड़ी पायल, 01 अदद जोड़ी बिछिया, 1700/-रूपये नगद व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद।क्राइम/सर्विलांस टीम डीसीपी (उत्तरी) व थाना जानकीपुरम संयुक्त पुलिस टीम की कार्यवाही 19.07.2025 को वादी श्री राम कृपाल गुप्ता पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम बिसम्हरा पो० बरांव थाना बैलघाट जिला गोरखपुर द्वारा शिकायत किया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल UP32KF5338 को चोरी कर लिया गया है। तत्काल उपरोक्त शिकायत पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 162/2025 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अभिषेक सिंह को सुपुर्द हुई।02.08.2025 को उपरोक्त मुकदमें के अनावरण हेतु मुखविर खास की सूचना के आधार पर सलीम तिराहे अभियुक्तगण सुजीत रावत पुत्र स्व० उदयराज रावत निवासी- सिकन्दरपुर से०-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, लोकेश कुमार उर्फ डब्लू पुत्र श्रीराम सूरत कश्यप नि0-1/696 से0-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, सरोज कुमार रावत पुत्र स्व० प्यारेलाल रावत निवासी - EWS 1/323 से0-...

आज दिनांक 28/09/2020 को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला मंत्री तथा नगर पालिका परिषद अमरोहा की मनोनीत सभासद सीमा रायजादा के नेतृत्व में अमरोहा नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला अहमदनगर, छंगा दरवाजा, नियाजियान, कुरैशी तथा जयओमनगर में नागरिकों को डस्टबिन वितरित किए।

आज दिनांक 28/09/2020 को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला मंत्री तथा नगर पालिका परिषद अमरोहा की मनोनीत सभासद सीमा रायजादा के नेतृत्व में अमरोहा नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला अहमदनगर, छंगा दरवाजा, नियाजियान, कुरैशी तथा जयओमनगर में नागरिकों को डस्टबिन वितरित किए।     इस अवसर पर सीमा रायजादा ने नागरिकों डस्टबिन वितरित करते हुए कहा कि सभी लोग शहर को साफ-सुथरा व स्वच्छ रखने में अपना योगदान दें। सभी लोग अपने आस पास साफ सफाई का विशेष ध्यान देते हुए कूड़े का उचित निस्तारण करें। कूड़े को हमेशा कूड़ेदान में ही डालें । नालियों में कभी भी कूड़ा न खुद डालें और न ही अन्य लोगों को डालने दें। सूखे कूड़े और गीले कूड़े को अलग-अलग एकत्र करते हुए डस्टबिन में डालें और नगर पालिका परिषद अमरोहा की ओर से चलाई जा रहीं डोर टू डोर कूड़ा एकत्र करने की गाड़ियों में ही डालें। नगर को सुंदर तथा स्वच्छ रखना हम सभी लोगों का दायित्व बनता है। इसलिए सभी लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान में अपना सहयोग देते हुए नगर को भी स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें। इस अवसर पर आशा आर्य, मिथलेश सैनी, राजो या...

बिग ब्रेकिंग --- जोया नगर  पंचायत ईओ दीपिका शुक्ला प्रकरण

बिग ब्रेकिंग ---   जोया नगर  पंचायत ईओ दीपिका शुक्ला प्रकरण,    ईओ से गाली गलौच करने, जान से मारने की धमकी देने समेत कई धाराओं में फंसे चेयरपर्सन पति ज़ाहिद अली, मुकदमा दर्ज    पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया,    अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला की तहरीर पर डिडौली कोतवाली में हुई एफआईआर,   कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की।

*ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लॉइज यूनियन के द्वारा अमर शहीद भगत सिंह जी की 113 वीं जयंती 28/09/2020 को उनके क्रांतिकारी जीवन को याद करते हुए " मजदूर अधिकार दिवस " मनाकर केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों की निंदा की गई*

        *ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लॉइज यूनियन के द्वारा अमर शहीद भगत सिंह जी की 113 वीं जयंती 28/09/2020 को उनके क्रांतिकारी जीवन को याद करते हुए " मजदूर अधिकार दिवस " मनाकर केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों की निंदा की गई*       आज दिनाँक 28/09/2020 को अमर शहीद भगत सिंह जी की 113 वीं जयंती के अवसर पर ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लॉइज यूनियन के कार्यकर्ताओं के द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके क्रांतिकारी जीवन पर परिचर्चा करते हुए आज के दिन को "मजदूर अधिकार दिवस" के रूप में मनाया गया।जयंती-समारोह सह मजदूर अधिकार दिवस पर कई वक्ताओं के द्वारा आज के परिस्थिति पर मजदूरों के हक़ और अधिकार के लिए संघर्ष का रास्ता अपनाने की बात कही गयी।समारोह की अध्यक्षता श्री ए० एन०पटेल , अध्यक्ष,ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के द्वारा की गई।मुख्य बक्ता के रूप में बोलते हुए ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के समस्तीपुर मंडल के डिविजनल सेक्रेटरी श्री रत्नेश वर्मा ने शहीद भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मात्र 14 वर्ष की आयु में क्रांतिका...

*हिंदी खबर ब्रेकिंग-* *प्राइवेट वाहन चालक व नेपाली सवारियों को पलिया बस यूनियन के कर्मचारियों ने पीटा*

*हिंदी खबर ब्रेकिंग-*   *प्राइवेट वाहन चालक व नेपाली सवारियों को पलिया बस यूनियन के कर्मचारियों ने पीटा*   *योगी सरकार में गुंडों के सहारे गरीबों की रोजी रोटी पर लात मार रहे बस यूनियन के पदाधिकारी*   *वाहन चालक के साथ विदेशी नागरिकों को पीटने का मामला पकड़ सकता है तूल, हो सकती है बड़ी कार्रवाई।*   *बस यूनियन की खुला गुंडागर्दी, पलिया सीओ आफिस के गेट पर मारपीट*   *नेपाली नागरिकों को पीटने का वीडियो हुआ वायरल*

रोजगार पाने का सुनहरा मौका, करें आवेदन, उठाएं लाभ 30 सितंबर को आयोजित होगा एकदिवसीय ऑनलाइन रोजगार मेला

रोजगार पाने का सुनहरा मौका, करें आवेदन, उठाएं लाभ 30 सितंबर को आयोजित होगा एकदिवसीय ऑनलाइन रोजगार मेला   लखीमपुर खीरी 28 सितंबर 2020। ( अनादि जौहरी) जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वावधान में 30 सितंबर 2020 को आनलाइन एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में 11 कंपनियां कल्याणी सोलर पावर स्कॉर्पिक्स, इंडिया जेड एक्वा प्राइवेट लिमिटेड, मगध एग्रोटेक, महर्षि दयानंद वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, स्मार्ट टच इन्फ्राट्रक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड,शिवांगिनी लॉजिस्टिक्स,टेस्को रिन्यूएबल, पुखराज हेल्थ केयर, न्यू यूनिकेयर हेल्थ सॉल्यूशंस, शिव शक्ति बायो टेक्नोलॉजी लिमिटेड प्रतिभाग कर रही हैं। इन कंपनियों द्वारा अपनी रिक्तियां सेवायोजन पोर्टल पर अंकित कर दी गई रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल पर विवरण देखकर आवेदन कर दें। जिन अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया जाएगा, कंपनियों द्वारा उनका साक्षात्कार उनके दिए गए मोबाइल नंबर पर किया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है।

■■*कोविड बुलेटिन* ■■ *लखीमपुर खीरी 28 सितंबर 2020।* विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) लैब से कुल 459 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। जिसमें 70 पॉजिटिव एवं 362 नेगेटिव हैं। इसी के साथ अन्य लैब से 09 एवं 18 एंटीजन से पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। *अतः इस प्रकार कुल आज (70+09+18)=97 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।* 

■■*कोविड बुलेटिन* ■■ *लखीमपुर खीरी 28 सितंबर 2020।* विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) लैब से कुल 459 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। जिसमें 70 पॉजिटिव एवं 362 नेगेटिव हैं। इसी के साथ अन्य लैब से 09 एवं 18 एंटीजन से पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। *अतः इस प्रकार कुल आज (70+09+18)=97 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।*    *तहसील सदर : 27* कैमहरा-03 जमुनिया-01 संतोष नगर-01 मनिकापुर-01 शास्त्री नगर-01 बेहजम गोरिया-01 गंगोत्री नगर-01 शिव कॉलोनी-02 कपूरथला-01 वसंत विहार कॉलोनी-01 रानीगंज-02 बाजपेई कॉलोनी-01 फूलबेहड़-01 बहादुर नगर-01 सिकटिहा-02 एसएसबी गढ़ी रोड-01 देवकली रोड-01 गोटिया बाग-01 मोतीपुर-01 फॉरेस्ट कॉलोनी-01 मनिकापुर-01 सुंदरबल-01 बलदेव नगर-01 निजामपुर-01   *तहसील गोला गोकरण नाथ :08* लक्ष्मी नगर-01 सोनकीपर-01 खुशहालपुर-01 वैसवीपुर-01 वीरेंद्र नगर कॉलोनी-01 अलीगंज-01 कोठी पुर-01 भल्लिया-01   *तहसील धौरहरा : 10* ऐरा खमरिया चीनी मिल-05 शेखन पुरवा-01 खगरियापुर-01 समरदा हरि-02 अभय पुर-01   *तहसील मितौली : 14* खानपुर ग्रंट-12 भदूरा-02   *तहसील पलिया :12* एसएसबी गदनि...

*थाना कोतवाली सदर एवं क्राइम ब्रांच खीरी की संयुक्त टीम द्वारा चोरी की 02 मोटरसाइकिल व 01 चेचिस सहित 02 शातिर अभियुक्त किए गए गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा कारतूस भी बरामद*

  *थाना कोतवाली सदर एवं क्राइम ब्रांच खीरी की संयुक्त टीम द्वारा चोरी की 02 मोटरसाइकिल व 01 चेचिस सहित 02 शातिर अभियुक्त किए गए गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा कारतूस भी बरामद*   श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण मे अपराध नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान मे आज दिनांक 27.09.2020 को समय प्रातः 03:00 बजे कोतवाली सदर जनपद खीरी पुलिस एवं स्वाट टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभि0गण 1. जसनप्रीत सिंह पुत्र कुलजीत सिंह नि0 गोविन्द नगर भूलनपुर थाना नीमगांव जिला खीरी, 2.वीरेन्द्र पुत्र जुगराज सिंह नि0 सुजौला मजरा खरगपुर, थाना नीमगाँव जिला खीरी को मथना मजार से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गयी, जिनके कब्जे से गिरफ्तारी के दौरान 02 अदद तमंचा 315 बोर व 12 बोर के मय 02 कारतूस के साथ व चोरी की 02 अदद मोटर साइकिल व मोटरसाइकिल का 01 अदद चेचिस के बरामद किये गये है।    *गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों का विवरणः-* 1. जसनप्रीत सिंह पुत्र कुलजीत सिंह नि0 गोविन्द नगर भूलनपुर थाना नीमगांव जिला ख...