सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस ने बन्द घरो के ताला तोड़ कर चोरी करने वाले 03 शातिर चोर/अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से चोरी का 01 अदद जोड़ी पायल, 01 अदद जोड़ी बिछिया, 1700/-रूपये नगद व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद।क्राइम/सर्विलांस टीम डीसीपी (उत्तरी) व थाना जानकीपुरम संयुक्त पुलिस टीम की कार्यवाही 19.07.2025 को वादी श्री राम कृपाल गुप्ता पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम बिसम्हरा पो० बरांव थाना बैलघाट जिला गोरखपुर द्वारा शिकायत किया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल UP32KF5338 को चोरी कर लिया गया है। तत्काल उपरोक्त शिकायत पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 162/2025 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अभिषेक सिंह को सुपुर्द हुई।02.08.2025 को उपरोक्त मुकदमें के अनावरण हेतु मुखविर खास की सूचना के आधार पर सलीम तिराहे अभियुक्तगण सुजीत रावत पुत्र स्व० उदयराज रावत निवासी- सिकन्दरपुर से०-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, लोकेश कुमार उर्फ डब्लू पुत्र श्रीराम सूरत कश्यप नि0-1/696 से0-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, सरोज कुमार रावत पुत्र स्व० प्यारेलाल रावत निवासी - EWS 1/323 से0-...

एंबुलेंस में मिली एक लड़की और मोटरसाइकिल

 *लखीमपुर (खीरी)* एम्बुलेंस गाड़ी हैंडओवर होने के बाद एम्बुलेंस में नज़र आई एक महिला व लदी गाड़ी,आक्रोशित आंदोलन कर्मियों ने किया विरोध वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल लखीमपुर सदर का मामला *खबर सूत्रों से......*

बाल भवन क्रिकेट अकैडमी को छह विकेट से जीत मिली

 बाल भवन क्रिकेट अकैडमी को छह विकेट से जीत मिली गाजियाबादः संजीव शर्मा मैमोरियल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 में बाल भवन क्रिकेट अकैडमी व एसए क्रिकेट अकैडमी के बीच हुए मैच में बाल भवन क्रिकेट छह विकेट से विजयी रही। टीम को जीत के लिए 123 रन का लक्ष्य मिला था, जो उसने चार विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। न्यू आरपीएल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस बाल भवन क्रिकेट अकैडमी ने जीता और एसए क्रिकेट अकैडमी को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 122 रन बनाए। मुबारक ने 72 गेंद पर नाबाद 74 रन की शानदार पारी खेली। शोर्य वर्मा ने 18 रन व रोहित यादव ने 16 रन बनाए। दीपांशु चौधरी ने तीन विकेट झटके। बाल भारती क्रिकेट अकैडमी ने 17ण्2 ओवर में चार विकेट पर 124 रन बनाए और मैच छह विकेट से जीत लिया। दीपांशु चौधरी व राहुल वर्मा ने 36-36 रन का योगदान दिया। जितेंद्र शर्मा 18 रन बनाकर नॉट आउट रहे। सरताज अंसारी ने दो विकेट लिए। दीपांशु चौघरी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

आज युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर के नेतृत्व मे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा सरकार द्वारा जासूसी कांड,किसानों के साथ अन्याय ,बढ़ती हुई महंगाई ,बढ़ती हुई बेरोजगारी को लेकर सेक्टर 19 चौराहा पर एकत्रित हुए और जिला अधिकारी केम्प कार्यालय सेक्टर 27 के घेराव करने के लिए पैदल आगे बढ़े, परन्तु उत्तर प्रदेश सरकार चाल चरित्र और चेहरा नोएडा पुलिस के रूप में चरितार्थ हुआ पुलिस द्वारा युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ को बेहद अनैतिक तरीके से बलपूर्वक हिरासत में लिया और बस में भरकर सेक्टर 20 थाने ले जाया गया 3 घंटे बाद हिरासत में रखने के बाद पुलिस द्वारा छोड़ा गया।

 आज युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर के नेतृत्व मे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा सरकार द्वारा जासूसी कांड,किसानों के साथ अन्याय ,बढ़ती हुई महंगाई ,बढ़ती हुई बेरोजगारी को लेकर सेक्टर 19 चौराहा पर एकत्रित हुए और जिला अधिकारी केम्प कार्यालय सेक्टर 27 के घेराव करने के लिए पैदल आगे बढ़े, परन्तु उत्तर प्रदेश सरकार चाल चरित्र और चेहरा नोएडा पुलिस के रूप में चरितार्थ हुआ पुलिस द्वारा युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ को बेहद अनैतिक तरीके से बलपूर्वक हिरासत में लिया और बस में भरकर सेक्टर 20 थाने ले जाया गया 3 घंटे बाद हिरासत में रखने के बाद पुलिस द्वारा छोड़ा गया।        थाने में आक्रोशित युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि किसी भी अलोकतांत्रिक ताकत के समक्ष हम झुकेंगे नही विरोध करना हमारा संवैधानिक अधिकार है ये हम करेंगे अबकी बार मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाकर गौतमबुद्ध नगर से विदा किया जाएगा। हम पुलिस प्रशासन की धमकियों के आगे डरने वाले नहीं है।    महानगर अध्यक्ष सहाबुद्दीन ने कहा कि योगी सरकार की दमन कारी नीति...

*गाजियाबाद का एक उभरता सितारा बनी एस सिंघल* आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में हमारा गाना हबीबी (habibi) जीम्यूजिक से रिलीज हुआ है जिसकी शूटिंग दुबई में हुई थी, इस गाने में बनी सिंघल ने एस क्रिएटिव डायरेक्टर की भूमिका निभाई हैं जिसके डायरेक्टर विनय बिष्ट है और प्रोड्यूसर गुरु सिंह जी है यह गाना लॉन्च होते ही बनी सिंघल को गाजियाबाद के लोगों से बदहैया मिली, जो की बनी सिंघल बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने पार्टनर सुमित मित्तल के साथ एस कास्टिंग डायरेक्टर एंड लाइन प्रोडक्शन (एमटी एल एंटरटेनमेंट कंपनी ) का भी करते है और भविष्य में ऐसा ही काम करते रहेंगे

 *गाजियाबाद का एक उभरता सितारा बनी एस सिंघल* आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में हमारा गाना हबीबी (habibi) जीम्यूजिक से रिलीज हुआ है जिसकी शूटिंग दुबई में हुई थी, इस गाने में बनी सिंघल ने एस क्रिएटिव डायरेक्टर की भूमिका निभाई हैं जिसके डायरेक्टर विनय बिष्ट है और प्रोड्यूसर गुरु सिंह जी है यह गाना लॉन्च होते ही बनी सिंघल को गाजियाबाद के लोगों से बदहैया मिली, जो की बनी सिंघल बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने पार्टनर सुमित मित्तल के साथ एस कास्टिंग डायरेक्टर एंड लाइन प्रोडक्शन (एमटी एल एंटरटेनमेंट कंपनी ) का भी करते है और भविष्य में ऐसा ही काम करते रहेंगे

*कोविड-19 कैंप लगाया* पंजाबी एकता समिति द्वारा आज लायंस क्लब में कोवि शील्ड वैक्सीन लगवाने का कार्यक्रम शुरू किया गया

 *कोविड-19  कैंप लगाया* पंजाबी एकता समिति द्वारा आज लायंस क्लब में कोवि शील्ड वैक्सीन लगवाने का कार्यक्रम शुरू किया गया  इसमें कि लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और और इसमें लायंस क्लब का पूरा सहयोग मिला जिसमें कि आज समिति के सभी पदाधिकारी अध्यक्ष राकेश भाटला कोषाध्यक्ष अशोक अजमानी महामंत्री रमन मिगलानी कोऑर्डिनेटर शिवनंदन कपूर संजीव कपूर सह महामंत्री अश्विनी तनेजा संजय जी राजीव खन्ना जी नरेश कपूर संदीप मिगलानी और गोल्डी सहगल बनी सिंघल समिति के सभी लोगों ने सहायता कीqq

अर्ध वार्षिक निरीक्षण के दौरान प्रतिसार निरीक्षक चंदौली ने एडिशनल एसपी से की बदसलूकी

 अर्ध वार्षिक निरीक्षण के दौरान प्रतिसार निरीक्षक चंदौली ने एडिशनल एसपी से की बदसलूकी चंदौली| जनपद मे मनभर प्रतिसार निरीक्षक ने जातिसूचक शब्दों के प्रयोग के साथ दी देख लेने की धमकी एडिशनल एसपी अनिल कुमार ने शासन को लिखा पत्र के अनुशासन व कर्तव्य निष्ठा ही पुलिस प्रशासन की रीढ़ है यदि किसी वरिष्ठ अधिकारी के साथ किसी कनिष्ठ अधिकारी द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपने से बड़े अधिकारी को अपमानित करने का प्रयास किया जाता है तो यह अति गंभीर विषय हो जाता है जिस पर निश्चित रूप से कार्यवाही होनी ही चाहिए ताजा मामला एडिशनल एसपी अनिल कुमार व प्रतिसार निरीक्षक चंदौली के बीच है| जिसमें एडिशनल एसपी अनिल कुमार द्वारा अर्ध वार्षिक निरीक्षण के दौरान प्रतिसार निरीक्षक से नियुक्ति रजिस्टर मांगने पर प्रतिसार निरीक्षक द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर एडिशनल एसपी को अपमानित करने व देख लेने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है| जिसको लेकर हड़कंप मचा हुआ है वही मामले को लेकर व्यथित एडिशनल एसपी अनिल कुमार ने शासन सहित अपने पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है सूत्र...

बाँदा : मुठभेड़ के बाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर से के चंगुल से अपहृत किशोर को मुक्त कराया

दो दिन पहले अपहृत तमंचे की नोक पर अपहृत किए गए किशोर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सकुशल मुक्त कराने.. दो दिन पहले अपहृत तमंचे की नोक पर अपहृत किए गए किशोर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सकुशल मुक्त कराने का दावा किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि कमासिन क्षेत्र के ग्राम रानीपुर से अपहृत राघवेंद्र कुशवाहा (15) पुत्र राजकुमार कुशवाहा के बारे में मुखबिर की सूचना मिलने पर एसओजी टीम व कमासिन पुलिस ने ग्राम बंथरी के उग्रसेन त्रिपाठी के बगीचे में घेराबंदी की तभी हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय इंद्रपाल सिंह व संतू नाईउर्फ सत्य किशोर पुत्र रामखेलावन निवासी ग्राम रानीपुर ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से अवैध तमंचे से फायर किया। पुलिस ने भी जान जोखिम में डालकर अदम्य साहस का परिचय देते हुए अभियुक्तों को घेरकर पकड़ लिया। इनके कब्जे से एक एक तमंचा 315 बोर व दो दो जिंदा कारतूस, दो खोखा बरामद हुए। मुठभेड़ के बाद इनके कब्जे से अपहृत राघवेंद्र कुशवाहा को सुरक्षित बरामद किया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष कमासिन रामाश्रय सिंह, थानाध...