लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस ने बन्द घरो के ताला तोड़ कर चोरी करने वाले 03 शातिर चोर/अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से चोरी का 01 अदद जोड़ी पायल, 01 अदद जोड़ी बिछिया, 1700/-रूपये नगद व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद।क्राइम/सर्विलांस टीम डीसीपी (उत्तरी) व थाना जानकीपुरम संयुक्त पुलिस टीम की कार्यवाही 19.07.2025 को वादी श्री राम कृपाल गुप्ता पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम बिसम्हरा पो० बरांव थाना बैलघाट जिला गोरखपुर द्वारा शिकायत किया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल UP32KF5338 को चोरी कर लिया गया है। तत्काल उपरोक्त शिकायत पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 162/2025 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अभिषेक सिंह को सुपुर्द हुई।02.08.2025 को उपरोक्त मुकदमें के अनावरण हेतु मुखविर खास की सूचना के आधार पर सलीम तिराहे अभियुक्तगण सुजीत रावत पुत्र स्व० उदयराज रावत निवासी- सिकन्दरपुर से०-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, लोकेश कुमार उर्फ डब्लू पुत्र श्रीराम सूरत कश्यप नि0-1/696 से0-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, सरोज कुमार रावत पुत्र स्व० प्यारेलाल रावत निवासी - EWS 1/323 से0-...
*खालसा हेल्प इंटरनेशनल की मदद से गरीब महिला ने दिया बच्चे को जन्म* *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* अपने ऑक्सीजन लंगर के माध्यम से COVID के दौरान हजारों लोगों की जान बचाने के लिए जाने जाने वाले खालसा हेल्प इंटरनेशनल की मेडिकल टीम के लिए खुशी का दिन। उनके प्रेग्नोकेयर कार्यक्रम के तहत, जहां दो महीने की गरीब गर्भवती महिलाओं को खालसा हेल्प द्वारा गोद लिया जाता है, टीम चिकित्सा स्वास्थ्य, परीक्षण और दवा का स्वामित्व लेती है। जरूरत पड़ने पर फूड सप्लीमेंट के लिए भी मदद दी जाती है। श्री गौरव कुमार, जो चिकित्सा सेवा प्रमुख की सेवा का विस्तार कर रहे हैं, ने साझा किया कि श्रीमती मीनाक्षी 23 वर्ष की हैं, जटिलताओं के बावजूद महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया और विशेष रूप से गौरव कुमार एवम् रूपेंद्र सिंह (स्वीटी पा जी ) टीम मेडिकल खालसा हेल्प इंटरनेशनल की व्यक्तिगत और सक्रिय मदद ने मां और बच्चे की सुरक्षा को सक्षम बनाया। खालसा हेल्प ओपीडी में एक वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ वंदन गोयल ने प्रेग्नोकेयर कार्यक्रम के तहत गोद लेने की अवधि के दौरान इस रोगी की देखभाल की। नर्सिंग स्टाफ से सुश्री दीपा ने ...