जनहित सरकार की प्राथमिकता, शिकायतों का निपटारा संवेदनशीलता से करें डीसी समाधान शिविरों में प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध प्रस्तुत करें अधिकारी समाधान शिविर, सीएम विंडो एवं एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित मामलों की मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा समीक्षा फरीदाबाद, 01 अगस्त हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ समाधान शिविर, सीएम विंडो तथा एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित शिकायतों की स्थिति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जिला उपायुक्त अपने-अपने जिलों में समाधान शिविरों, सीएम विंडो, जन-संवाद तथा एसएमजीटी पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों का शीघ्र, पारदर्शी व संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि सभी विभागों के प्रतिनिधि समाधान शिविरों में दर्ज शिकायतों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें तथा उनकी वर्तमान स्थिति से संबंधित जानकारी समयबद्ध रूप से साझा करें।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायु...
*अटरिया इलाके के हरे पेड़ों के रखवाले हुए लापरवाह:धड़ल्ले से काटे जा रहे हरे पेड़, पेड़ काटकर ट्रैक्टर पर ले जाते ठेकेदार*
*अटरिया इलाके के हरे पेड़ों के रखवाले हुए लापरवाह:धड़ल्ले से काटे जा रहे हरे पेड़, पेड़ काटकर ट्रैक्टर पर ले जाते ठेकेदार* थाना क्षेत्र अटरिया में बराबर हो रहा अवैध कटान गौरव मिश्रा ब्यूरो चीफ सीतापुर अटरिया सीतापुर, सिधौली अटरिया थाना इलाके के हरियाली पर ठेकेदार दिन-रात आरा चला रहे हैं। गूलर,महुआ, आम और नीम जैसे प्रतिबंधित पेड़ों की कटाई जोरों पर हो रही है। आरा मशीनों पर उसकी सौदेबाजी भी हो जाती है। आखिरकार हरे पेड़ों की कटान पर रोक कैसे लगाया जा सकता है। जब आला अधिकारी ही इसमें मिले हो इलाकों में हरे पेड़ों की कटान हो रही है। कुछ फायदे के लिए मेहरबान वन विभाग व पुलिस के अधिकारी खामोश हैं कार्रवाई ना होने का पूरा आश्वासन पाकर ठेकेदार आम महुआ वाली जैसे प्रतिबंधित पेड़ों का सौदा कर उसे नष्ट कर रहे हैं। काटे जाने वाले हरे पेड़ों की आरा मशीनों पर खरीद का धंधा चल रहा हैं। लंबे समय से हरे पेड़ों की कटान पर कोई कार्रवाई ना होना कटान की सहमति देने का सबसे बड़ा उदाहरण हैं वन विभाग के फारेस्टर हीरामणि का कहना है कि प्रतिबंधित पेड़ों की कटान को लेकर पूरी तरह से सख्ती बरती जा रही है। इसके बाद...