ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
*अटरिया इलाके के हरे पेड़ों के रखवाले हुए लापरवाह:धड़ल्ले से काटे जा रहे हरे पेड़, पेड़ काटकर ट्रैक्टर पर ले जाते ठेकेदार*
*अटरिया इलाके के हरे पेड़ों के रखवाले हुए लापरवाह:धड़ल्ले से काटे जा रहे हरे पेड़, पेड़ काटकर ट्रैक्टर पर ले जाते ठेकेदार* थाना क्षेत्र अटरिया में बराबर हो रहा अवैध कटान गौरव मिश्रा ब्यूरो चीफ सीतापुर अटरिया सीतापुर, सिधौली अटरिया थाना इलाके के हरियाली पर ठेकेदार दिन-रात आरा चला रहे हैं। गूलर,महुआ, आम और नीम जैसे प्रतिबंधित पेड़ों की कटाई जोरों पर हो रही है। आरा मशीनों पर उसकी सौदेबाजी भी हो जाती है। आखिरकार हरे पेड़ों की कटान पर रोक कैसे लगाया जा सकता है। जब आला अधिकारी ही इसमें मिले हो इलाकों में हरे पेड़ों की कटान हो रही है। कुछ फायदे के लिए मेहरबान वन विभाग व पुलिस के अधिकारी खामोश हैं कार्रवाई ना होने का पूरा आश्वासन पाकर ठेकेदार आम महुआ वाली जैसे प्रतिबंधित पेड़ों का सौदा कर उसे नष्ट कर रहे हैं। काटे जाने वाले हरे पेड़ों की आरा मशीनों पर खरीद का धंधा चल रहा हैं। लंबे समय से हरे पेड़ों की कटान पर कोई कार्रवाई ना होना कटान की सहमति देने का सबसे बड़ा उदाहरण हैं वन विभाग के फारेस्टर हीरामणि का कहना है कि प्रतिबंधित पेड़ों की कटान को लेकर पूरी तरह से सख्ती बरती जा रही है। इसके बाद...