ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
बिलसंडा में डीके गुप्ता समेत 12 सदनों ने ली शपथ बिलसंडा। नगर पंचायत बिलसंडा के नव निर्वाचित प्रतिनिधि दिनेश कुमार गुप्ता डीके एवं सभी भर सभासद अभिलेख सागर,ममता देवी, सुनील शुक्ला, बाबूराम कश्यप, शालिनी जायसवाल, मुन्नी बेगम, नजीम शाह, अनुराधा राठौर, राम किशोर, सुधांशु पराशर, सलीम मंसूरी गुड्डन बेगम ने आज नगर पंचायत कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह में कर्तव्य परायणता की शपथ ली। बीसलपुर के पोजिशनिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने डेके गुप्ता को शपथ ग्रहण की और सभी निर्वाचित सभासदों को शपथ ग्रहण की। ज्योतिष मुहुर्त के अनुसार शपथ ग्रहण निर्धारित समय 11:00 बजे 12:07 किया जा सकता है। इस इलाके पर खेतिाधिकारी ऋषिकांत राजवंशी, भाजपा विधायक विवेक वर्मा, महीप सिंह चंदेल, आशीष सक्सेना एड, रजत सागर, सुमित गुप्ता, राजेश गुप्ता, बबलू भोजवाल, अखिलेश अग्रवाल, विकेश जायसवाल, नरेंद्र मोहन सक्सेना, वागेश मिश्रा, सुशील शुक्ला के। मिश्रा, मुकेश राठौर, मनमीत गुप्ता, वैभव सक्सेना, विक्रम नरेश जायसवाल असलम रानी वर्मा सहित भारी भीड़ मौजूद थी। समारोह का संचालन आशीष सक्सेना एड ने किया