लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस ने बन्द घरो के ताला तोड़ कर चोरी करने वाले 03 शातिर चोर/अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से चोरी का 01 अदद जोड़ी पायल, 01 अदद जोड़ी बिछिया, 1700/-रूपये नगद व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद।क्राइम/सर्विलांस टीम डीसीपी (उत्तरी) व थाना जानकीपुरम संयुक्त पुलिस टीम की कार्यवाही 19.07.2025 को वादी श्री राम कृपाल गुप्ता पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम बिसम्हरा पो० बरांव थाना बैलघाट जिला गोरखपुर द्वारा शिकायत किया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल UP32KF5338 को चोरी कर लिया गया है। तत्काल उपरोक्त शिकायत पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 162/2025 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अभिषेक सिंह को सुपुर्द हुई।02.08.2025 को उपरोक्त मुकदमें के अनावरण हेतु मुखविर खास की सूचना के आधार पर सलीम तिराहे अभियुक्तगण सुजीत रावत पुत्र स्व० उदयराज रावत निवासी- सिकन्दरपुर से०-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, लोकेश कुमार उर्फ डब्लू पुत्र श्रीराम सूरत कश्यप नि0-1/696 से0-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, सरोज कुमार रावत पुत्र स्व० प्यारेलाल रावत निवासी - EWS 1/323 से0-...
बिलसंडा में डीके गुप्ता समेत 12 सदनों ने ली शपथ बिलसंडा। नगर पंचायत बिलसंडा के नव निर्वाचित प्रतिनिधि दिनेश कुमार गुप्ता डीके एवं सभी भर सभासद अभिलेख सागर,ममता देवी, सुनील शुक्ला, बाबूराम कश्यप, शालिनी जायसवाल, मुन्नी बेगम, नजीम शाह, अनुराधा राठौर, राम किशोर, सुधांशु पराशर, सलीम मंसूरी गुड्डन बेगम ने आज नगर पंचायत कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह में कर्तव्य परायणता की शपथ ली। बीसलपुर के पोजिशनिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने डेके गुप्ता को शपथ ग्रहण की और सभी निर्वाचित सभासदों को शपथ ग्रहण की। ज्योतिष मुहुर्त के अनुसार शपथ ग्रहण निर्धारित समय 11:00 बजे 12:07 किया जा सकता है। इस इलाके पर खेतिाधिकारी ऋषिकांत राजवंशी, भाजपा विधायक विवेक वर्मा, महीप सिंह चंदेल, आशीष सक्सेना एड, रजत सागर, सुमित गुप्ता, राजेश गुप्ता, बबलू भोजवाल, अखिलेश अग्रवाल, विकेश जायसवाल, नरेंद्र मोहन सक्सेना, वागेश मिश्रा, सुशील शुक्ला के। मिश्रा, मुकेश राठौर, मनमीत गुप्ता, वैभव सक्सेना, विक्रम नरेश जायसवाल असलम रानी वर्मा सहित भारी भीड़ मौजूद थी। समारोह का संचालन आशीष सक्सेना एड ने किया