सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस ने बन्द घरो के ताला तोड़ कर चोरी करने वाले 03 शातिर चोर/अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से चोरी का 01 अदद जोड़ी पायल, 01 अदद जोड़ी बिछिया, 1700/-रूपये नगद व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद।क्राइम/सर्विलांस टीम डीसीपी (उत्तरी) व थाना जानकीपुरम संयुक्त पुलिस टीम की कार्यवाही 19.07.2025 को वादी श्री राम कृपाल गुप्ता पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम बिसम्हरा पो० बरांव थाना बैलघाट जिला गोरखपुर द्वारा शिकायत किया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल UP32KF5338 को चोरी कर लिया गया है। तत्काल उपरोक्त शिकायत पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 162/2025 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अभिषेक सिंह को सुपुर्द हुई।02.08.2025 को उपरोक्त मुकदमें के अनावरण हेतु मुखविर खास की सूचना के आधार पर सलीम तिराहे अभियुक्तगण सुजीत रावत पुत्र स्व० उदयराज रावत निवासी- सिकन्दरपुर से०-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, लोकेश कुमार उर्फ डब्लू पुत्र श्रीराम सूरत कश्यप नि0-1/696 से0-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, सरोज कुमार रावत पुत्र स्व० प्यारेलाल रावत निवासी - EWS 1/323 से0-...

"कुशवाहा समाज जागरूक हो रहा है" - नीरज कुशवाहा

"कुशवाहा समाज जागरूक हो रहा है" - नीरज कुशवाहा झांसी आज अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुशवाहा ने बरुआसागर में आयोजित होने वाले कुशवाहा समाज के झांसी जिले के नवनिर्वाचित पार्षद एवं चेयरमैन के सम्मान समारोह एवं जिला कार्यकारिणी की बैठक में शिरकत करने झांसी पहुंचे। इस अवसर पर अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम कुशवाहा कुशवाहा, महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुशवाहा, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुशवाहा पूर्व पार्षद, मारकंडेश्वर कुशवाहा समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद राघवेंद्र कुशवाहा, मित्र थान समिति के संयोजक किशोरी लाल कुशवाहा ने मेडिकल कॉलेज बाईपास के पास महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा के समक्ष उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर झांसी पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुशवाहा ने महात्मा ज्योतिबा फुले के की प्रतिमा पर माल्यार्पण का किया। तदोपरांत पूर्व नगर अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा के निवास पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि झांसी ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में कुशवाहा समाज ज...

हिंदू खेड़ा में लगा 'आपका विधायक - आपके द्वार', 'गांव की शान' में 4 मेधावियों को मिला सम्मान

हिंदू खेड़ा में लगा 'आपका विधायक - आपके द्वार', 'गांव की शान' में 4 मेधावियों को मिला सम्मान सरोजनीनगर की जनता से संवाद तथा जनसमस्याओं का शीघ्र समाधान हमारी प्राथमिकता : डॉ. राजेश्वर सिंह दर्द से परेशान बुजुर्ग महिला का डॉ राजेश्वर सिंह ने कराया नि:शुल्क इलाज, महिला ने जताया विधायक का आभार लखनऊ किसी भी क्षेत्र का विकास तथा वहां रहने वाली जनता का विश्वास एक दिन में नहीं जीता जा सकता, यह हर दिन की प्रक्रिया है, नियमित प्रयासों से यह संभव हो सकता है। ऐसा ही जनता का विश्वास जीतने, उनके दिलों में अपनी जगह बनाने और उनकी हर समस्या के समाधान करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं सरोजनीनगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह। उनके द्वारा सरोजनीनगर में जनता से संवाद करने और जनसमस्याओं के समाधान करने के लिए नियमित तौर पर क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 'आपका विधायक, आपके द्वार' जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को सरोजनीनगर के हिंदू खेड़ा में 'आपका विधायक, आपके द्वार' जनसुनवाई शिविर लगाया गया। इसमें ग्रामीण अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। शिविर में ग्रामीणों से सहजतापूर्वक सं...

दिल्ली के रेलवे स्टेशन के बिजली के खंभे में उतरा करेंट युवती की हुई मौत

दिल्ली के रेलवे स्टेशन के बिजली के खंभे में उतरा करेंट युवती की हुई मौत   रेलवे की लापरवाही से गई युवती की जान, रेलवे ने झाड़ पल्ला   बारिश होती है तो भारतीय रेलवे के AC कोच से झरना गिरता है और खंभों से करेंट.... लेकिन फोकस वंदे भारत के हर हफ्ते होने वाले उद्घाटनों पर रहनी चाहिए। दिल्ली दिल्ली की साक्षी आहूजा, आज घर से निकली थी भोपाल जाने के लिए. शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन लेनी थी उसे. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे की लापरवाही ने उसकी जान ले ली। दिल्ली में रात को बारिश हुई थी और कई जगहों पर पानी जमा था. साक्षी जब स्टेशन पहुंची तो बिजली के एक खंभे के संपर्क में आई और उसकी जान चली गई। रेलवे के अधिकारी ने कहा है कि इंसुलेशन फेलियर के कारण केबल से करंट लीकेज की घटना हो सकती है. लेकिन रेलवे की कोई गलती नहीं है।

सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित हुआ आरोग्य स्वास्थ्य मेला

सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित हुआ आरोग्य स्वास्थ्य मेला लखनऊ जिले के सभी ग्रामीण व नगरीय  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी) पर रविवार को  आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित हुआ ।   मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने कहा कि  आरोग्य मेले में  गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन  सेवाएं,  पूर्ण टीकाकरण, बच्चों में डायरिया व  निमोनिया के रोकथाम, बचाव और उपचार की जानकारी और सुविधाएँ दी जा रही हैं। कुपोषित बच्चों की पहचान और उनके उपचार के लिए समुचित कार्यवाही की जा रही है। परिवार कल्याण कार्यक्रमों के तहत बास्केट ऑफ च्वाइस के बारे में मेले में आने वाले लोगों को बताया जा रहा है  और इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन के साधन भी मुहैया कराए जा रहे हैं। इसके अलावा ओ.पी.डी. की सेवाओं के साथ ही फाइलेरिया, दिमागी बुखार, टीबी, मलेरिया, डेंगू, एवं कुष्ठ रोग से सम्बंधित जानकारी, आवश्यक जांच, उपचार और संदर्भन (रेफर) की सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं । आरोग्य मेले के दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय क्षय  उन्मूलन कार्यक्रम,  प्रधानमंत...

नवागत पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था की संभाली कमान

  नवागत पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था की संभाली कमान शाहजहांपुर जनपद के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कार्यभार संभालते ही सबसे पहले इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया से संवाद हेतु पुलिस लाइन स्थित सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के वरिष्ठ पत्रकार बंधुओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था के संबंध में सवालों का जवाब दिया एवं शासन की मंशानुरूप जनता की समस्याओं का जनसुनवाई कर शत प्रतिशत निस्तारण, मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर बनाने के अभियान को सफल बनाए जाने हेतु जनपद पुलिस को अभियान चलाकर संबंधित अभियान को सफल बनाए जाने के लिए निर्देशित करने के संबंध में बताया गया। जनपद की यातायात व्यवस्था के संबंध में महोदय द्वारा बताया गया कि यातायात व्यवस्था का गंभीरता पूर्वक समीक्षा की जाएगी तथा जनमानस को यातायात से संबंधित कोई भी असुविधा न हो इसके लिए निरंतर अभियान चलाकर यातायात के नियमों का पालन कराया जाएगा।  जिसके लिए क्षेत्राधिकारी यात...

"साईं सेवा संस्था" द्वारा अमृत गौशाला में गौ सेवा की गयी।

"साईं सेवा संस्था" द्वारा अमृत गौशाला में गौ सेवा की गयी। आगरा    साई सेवा संस्था अध्यक्ष की ऋतु वर्मा ने बताया सर्वप्रथम गौ माता साड़ी चुनरी व टीका लगाकर पूजा की गई। सभी ने वहां उपस्थित गौ माताओं को हरा चारा,भूसा, चोकर, हरी सब्जी, चना दाल, गुड़, केले, रोटी आदि खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।  ऋतु वर्मा ने कह साईं सेवा संस्था द्वारा गौशाला की गौमाताओं की हर तरह से मदद करने का आश्वासन दिया गया। आने वाले दिनों में गौ माताओं का स्वस्थ शिविर लगा कर चेकप किया जाएगा। रितु वर्मा व रूपा वर्मा ने सभी व्यवस्थाएं संभाली।  प्रकाशनी कुशवाह, दर्पण सोसाइटी की अध्यक्ष मोना सिंह, मंजू गौतम,दयाल जी, एस के बग्गा,आर.के गुप्ता,रूपा वर्मा, सुजाल वर्मा,घनश्याम,पीहू,माधव  उपस्थित आदि उपस्थित रहे।

राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने किया ग्राम बिहारीपुर कुमिरखा मेअस्थाई गोवंश आश्रम स्थल किया उद्घाटन

राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने किया ग्राम बिहारीपुर कुमिरखा मेअस्थाई गोवंश आश्रम स्थल किया उद्घाटन पीलीभीत  ग्राम बिहारीपुर कुमिखा के बाहरी छोर पर बने अस्थाई गौ वंश आश्रम का उद्घाटन शनिवार को गन्ना विकास एवं चीनी मिलें राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने किया उद्घाटन इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में खेतों में घूम किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले निराश्रित गोवंश को पकड़ कर गौशाला में पहुंचाने की अपील की इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में गन्ना विकास एवं चीनी मिले राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने केंद्र व प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा की दोनों सरकारें बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास के साथ चलकर काम कर रही हैं । उन्होंने कहा कि गाय हमारी माता है इसकी रक्षा करना हमारा व्यक्तिगत कर्तव्य है क्षेत्र में घूम रहे निराश्रित गोवंश के लिए गौ आश्रम बनाए गए हैं आप लोग बिडीओ व एडीओ तथा ग्राम प्रधान से मिलकर निराश्रित गोवंश को गौ आश्रम मैं भेज दे उन्होंने कहा कि जो भी गांव बा खेतों में घूम रहे निराश्रित गोवंश दिखाई दें उन्हें लाकर गौआश्रम में छोड़ दें ताकि उनकी देखभाल हो सके उन्होंने ग...