जनहित सरकार की प्राथमिकता, शिकायतों का निपटारा संवेदनशीलता से करें डीसी समाधान शिविरों में प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध प्रस्तुत करें अधिकारी समाधान शिविर, सीएम विंडो एवं एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित मामलों की मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा समीक्षा फरीदाबाद, 01 अगस्त हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ समाधान शिविर, सीएम विंडो तथा एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित शिकायतों की स्थिति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जिला उपायुक्त अपने-अपने जिलों में समाधान शिविरों, सीएम विंडो, जन-संवाद तथा एसएमजीटी पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों का शीघ्र, पारदर्शी व संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि सभी विभागों के प्रतिनिधि समाधान शिविरों में दर्ज शिकायतों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें तथा उनकी वर्तमान स्थिति से संबंधित जानकारी समयबद्ध रूप से साझा करें।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायु...
"कुशवाहा समाज जागरूक हो रहा है" - नीरज कुशवाहा झांसी आज अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुशवाहा ने बरुआसागर में आयोजित होने वाले कुशवाहा समाज के झांसी जिले के नवनिर्वाचित पार्षद एवं चेयरमैन के सम्मान समारोह एवं जिला कार्यकारिणी की बैठक में शिरकत करने झांसी पहुंचे। इस अवसर पर अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम कुशवाहा कुशवाहा, महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुशवाहा, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुशवाहा पूर्व पार्षद, मारकंडेश्वर कुशवाहा समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद राघवेंद्र कुशवाहा, मित्र थान समिति के संयोजक किशोरी लाल कुशवाहा ने मेडिकल कॉलेज बाईपास के पास महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा के समक्ष उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर झांसी पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुशवाहा ने महात्मा ज्योतिबा फुले के की प्रतिमा पर माल्यार्पण का किया। तदोपरांत पूर्व नगर अध्यक्ष राघवेंद्र कुशवाहा के निवास पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि झांसी ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में कुशवाहा समाज ज...