रेजांगला दिवस पर यादव महासभा द्वारा विशाल शोभा यात्रा व जनसभा संपन्न- देवराज यादव सेना में अहीर रेजिमेंट गठन की मांग हुई तेज बांदा / बबेरू अ खिल भारतीय यादव महासभा बांदा चित्रकूट जनपद के संयुक्त तत्वाधान में रेजांगला दिवस पर वीर अहीर सपूतों की शहादत राष्ट्र रक्षा एवं बलिदान के लिए देश की सेवा में अहीर रेजिमेंट गठन के लिए विशाल शोभा यात्रा कस्बे बबेरू से विधायक विशंभर सिंह ने हरी झंडी देकर रवाना किया यात्रा के "नायक" प्रदेश अध्यक्ष देवराज यादव व पूर्व ब्लाक प्रमुख इंद्रजीत यादव की अगुवाई में बबेरू, ओरन, सिंहपुर, सांईपुर होते हुए जनपद चित्रकूट के लिए कौहारी जनसभा स्थल रवाना। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामानंद यादव जी व विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व अध्यक्ष सपा अनुज यादव और ब्लॉक प्रमुख इंद्रजीत यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विद्यासागर यादव, विधायक अनिल प्रधान,व जिले के सम्मानित प्रधान , वरिष्ठ नागरिकों ने शामिल होकर कार्यक्रम में अहीर रेजिमेंट के मुद्दे को सार्थक बताया मंच संचालन एड. राक...