बाढ़ की मार, प्रशासन की दौड़: डीएम-एसपी का स्थलीय निरीक्षण, सतर्क रहने की सलाह उत्तर प्रदेश बाढ़ की मार, प्रशासन की दौड़: डीएम-एसपी का स्थलीय निरीक्षण, सतर्क रहने की सलाह बांदा। जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र के मर्का गांव में बाढ़ की विभीषिका ने जनजीवन को तहस-नहस कर दिया है। यमुना की उफनती लहरें अब रिहायशी इलाकों की देहरी लांघ चुकी हैं। गांव के चारों ओर पानी का सैलाब है और इस बीच जिला प्रशासन की चिंता और हलचल दोनों तेज हो गई है।शनिवार को जिलाधिकारी जे. रीभा और पुलिस अधीक्षक पालाश बंसल ने बाढ़ग्रस्त गांव मर्का का स्थलीय निरीक्षण किया। गांव के भीतर तक पहुंचे प्रशासनिक अमले ने हालात की गंभीरता को महसूस किया और मौके पर ही ग्राम प्रधान और अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए निरीक्षण के दौरान डीएम जे. रीभा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है, वहां नाव सहित आवश्यक बचाव संसाधनों की तत्काल व्यवस्था की जाए। साथ ही जिन परिवारों के घर बाढ़ की चपेट में हैं, उन्हें खाद्यान्न सामग्री, पेयजल और आवश्यक राहत किट मुहैया कराई जाए। डीएम ने ग्रामीणों को च...
अंतरराज्जीय कुख्यात अपराधी ने गाली गलौज करते हुऐ पीडित को दी जान से मारने की धमकी पीड़ित ने अपनी और अपने परिवार की जान माल की सुरक्षा की लगाई गुहार महोबा अदालत से लेकर अन्य राज्यों में भी कई मुकदमे दर्ज है। महोबा पीड़ित अमर सिंह चौरसिया पुत्र स्व० बैजनाथ चौरसिया मुहल्ला महटवाना पुरा महोबा का मूलनिवासी है जिसने एक शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक को दिया है। वहीं शिकायती पत्र में बताया है कि पैत्राक भूमि कीरत सागर सरोवर के सामने 20 X 200 है। जिसकी विक्रय की बात वीरू चौरसिया पुत्र दिनेश चौरसिया उर्फ देशा चौरसिया मुहल्ला पनागर पुरा से हुई थी वहीं शिकायती पत्र मे बताया है कि भूमि का सौदा 13,50,000/- में तय हुआ था जिसका लगातार पीड़ित व्यक्ति को परेशान कर रहा है का बयाना वीरू चौरसिया ने पीड़ित को 5,50,000/- रूपये दिए थे पर बयान देने के बाद वीरू चौरसिया ने शेष रकम रजिस्ट्री होने के बाद देने के लिए कहा था पर वीरू चौरसिया बयाना देने के बाद पीड़ित व्यक्ति की भूमि पर कब्जा जमाने लगा और जेसीबी से उसने बने बनाये पक्के तीन कमरे को जमीदोज कर दिया जिसका विरोध पीड़ित ने किया तो वीरू चौरसिया ने जान...