सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनहित सरकार की प्राथमिकता, शिकायतों का निपटारा संवेदनशीलता से करें डीसी समाधान शिविरों में प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध प्रस्तुत करें अधिकारी समाधान शिविर, सीएम विंडो एवं एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित मामलों की मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा समीक्षा फरीदाबाद, 01 अगस्त हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ समाधान शिविर, सीएम विंडो तथा एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित शिकायतों की स्थिति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जिला उपायुक्त अपने-अपने जिलों में समाधान शिविरों, सीएम विंडो, जन-संवाद तथा एसएमजीटी पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों का शीघ्र, पारदर्शी व संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि सभी विभागों के प्रतिनिधि समाधान शिविरों में दर्ज शिकायतों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें तथा उनकी वर्तमान स्थिति से संबंधित जानकारी समयबद्ध रूप से साझा करें।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायु...

आज दिनांक 30 मई सन 2024 को स्थान सिविल कोर्ट परिसर स्थित पुस्तकालय कच्छ में आवश्यक बैठक समिति के पदाधिकारी गण व सदस्य गण को को परिचय पत्र वितरित किए गए

आज दिनांक 30 मई सन 2024 को स्थान सिविल कोर्ट परिसर स्थित पुस्तकालय कच्छ में आवश्यक बैठक समिति के पदाधिकारी गण व सदस्य गण को को परिचय पत्र वितरित किए गए तथा समिति के उद्देश्यों के बारे में बताया गया तथा समस्त उपस्थित पदाधिकारी व सदस्यों से समिति के उत्थान पर परिचर्चा की गई तथा समिति की सदस्यता बढ़ाने पर भी विचार किया गया तथा समाज के गरीब व्यक्तियों के उत्थान एवं अपराधी व्यक्तियों को अपराध न करने के लिए प्रेरित करने के सुझाव दिए गए   समिति में उपस्थित प्रांतीय प्रतिनिधि श्री कमलेश कुमार शुक्ला जी व वह जिला प्रभारी अरविंद मिश्रा व जिला विद संयोजक अनुराग वाजपेई जी व समिति के सचिव श्री सरोज कुमार मिश्रा जी वह डॉक्टर अनादि जौहरी जिला मीडिया सचिव व महिला उपाध्यक्ष नीलम गुप्ता जी आज तमाम पदाधिकारी गण व सदस्य गण उपस्थित रहे। देशराज वर्मा एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष अपराध निरोधक समिति लखीमपुर खीरी

इन्जीनियरिंग कम्पोनेन्ट मैन्यू० एसोसिशन द्वारा जीएसटी सर्च सर्वे सीजर एवं सभी प्रकार की भ्रांतियां पर एक सेमिनार का आयोजन किया।

इन्जीनियरिंग कम्पोनेन्ट मैन्यू० एसोसिशन द्वारा जीएसटी सर्च सर्वे सीजर एवं सभी प्रकार की भ्रांतियां पर एक सेमिनार का आयोजन किया।  आगरा। सेमिनार में जीएसटी कानून के विशेषज्ञ CA निखिल गुप्ता एवं Adv  मोनिल अग्रवाल द्वारा सर्च सर्वे एवं सीजर के संबंधित नियमों में आए बदलावों की जानकारी दी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतुल गुप्ता (अध्यक्ष नेशनल चैम्बर ) अमित मित्तल (अध्यक्ष एक्मा) नितिन गर्ग सचिव, विजय बंसल कोषाध्यक्ष संजय गोयल, चैयरमैन संजय गर्ग  मीडिया प्रभारी पूर्व अध्यक्ष उपस्थित रहे। अमित जैन मंच संचालक शलभ गर्ग ने किया । जीएसटी को लेकर व्यापारियों ने अध्यक्ष से लेनदेन को लेकर  CA निखिल गुप्ता एवं अधिवक्ता मोनिल अग्रवाल से को लेकर अलग-अलग तरीके से सवाल जवाब की है। व्यापारियों ने लेनदेन को लेकर विस्तार से बात रखी आए दिन जीएसटी में व्यापारियों को अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है उसको देखते हुए अमित  मित्तल ने बताया है कि हमें कोई भी व्यापारी से संबंधित समस्या होती है तो उसको लेकर सभी लोगों को बैठकर विस्तार से निस्तारण करना चाहिए और एक दूसरे से समस्या के बारे मे...

भीषण गर्मी से लोग हुए बेहाल आगरा में तापमान 49° के पार

  भीषण गर्मी से लोग हुए बेहाल आगरा में तापमान 49° के पार आगरा । पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी है उत्तर प्रदेश के जनपद सभी जनपदों में भीषण गर्मी पड़ रही है पारा 44-45° के आस-पास है। गर्मी और उमस से आगरा वासियो को वर्तमान में काफी दिक़्क़तो का सामना करना पड़ रहा है, जनमानस के साथ साथ पशु पक्षियों का भी गर्मी और उमस के साथ साथ गर्म हवा (लू ) के कारण बुरा हाल है लोग सूर्य अस्त के पहले घरों के बाहर नहीं निकल रहें जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के आज आगरा में तापमान 49 डिग्री सेलियस के आसपास दर्ज किया गया, मौसम विभाग के अनुसार अभी हाल फिलहाल आम जनमानस को इस गर्मी से राहत के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं, वहीं अगर दूसरी तरफ इस उमस और गर्मी में भी विश्वविख्यात ताज महल के दीदार को आने वाले देशी विदेशी पर्यटको की संख्या में कोई कमी नहीं दिखाई दे रही है.. एक तरह कहा जाये तो यह गलत नहीं होगा कि यह गर्मी भी सेलानियों के हौसलों को तोड़ने में नाकाम है। शायद इसीलिए आगरा को सिटी ऑफ़ लव कहा जाता है।

झोलाछाप ने 5 मिनट में लगाए चार इंजेक्शन, बालक की हुई मौत

झोलाछाप ने 5 मिनट में लगाए चार इंजेक्शन, बालक की हुई मौत क्लीनिक पर पहुंच परिजनों ने किया हंगामा, नाना के घर आया था कुलदीप बाराबंकी / सुबेहा। झोलाछाप के लिए इलाज से सोमवार को एक बालक की जान चली गई। मां का आरोप है कि हालत बिगड़ने पर वह झोलाछाप के पास ले गए की थी, जहां पर झोलाछाप ने 5 मिनट में 4 न इंजेक्शन लगा दिए। देखते ही देखते बालक की हालत ज्यादा बिगड़ गई। परिजन जब तक इलाज के लिए कहीं और ले जाते बालक की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने क्लीनिक पर पहुंचकर हंगामा  किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।  अमेठी जिले के कस्बा इन्हौना की रहने वाली रिंकी में अपने सात वर्षीय पुत्र कुलदीप के साथ एक सप्ताह पूर्व के अपने मायके कस्बा सुबेहा के वार्ड हसनपुर में पिता बच जियालाल गौतम के घर आई थी। शनिवार को बच्चों के नन साथ खेलते समय अचानक तबियत खराब होने पर मां और नाना इलाज के लिए कस्बा स्थित एक क्लीनिक पर ले गए थे। जहां पर इलाज किया गया, लेकिन कोई राहत नहीं मिलने पर सोमवार को एक बजे परिवारीजन दोबारा उसे लेकर इलाज के लिए पहुंचे।  नाना जियालाल का आरोप है कि झोलाछाप ने पांच मिनट ...

अनाथालय में बच्चों के साथ केक काटकर मनाया राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का स्थापना दिवस

अनाथालय में बच्चों के साथ केक काटकर मनाया राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का स्थापना दिवस  जनपद महोबा बुन्देलखण्ड तहसील प्रभारी चरखारी हरिओम सोनी महोबा, राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (रजि0) का प्रथम स्थापना दिवस राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम संस्थापक देवेन्द्र मिश्रा के निर्देश पर बुंदेलखंड प्रभारी आनन्द कुमार तिवारी व जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार नायक के नेतृत्व में पत्रकार साथियों ने कस्बा स्थित बाल सेवा सदन अनाथालय में अनाथ बच्चों के साथ केक काटकर एवम मिठाई व फल वितरण कर बड़े ही हरसोल्लास के साथ घूम धाम से मनाया ।राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद पूरे भारत में कार्य करता है और सभी जिलों में इसका गठन किया जा चुका है राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम संस्थापक देवेन्द्र मिश्रा द्वारा इस एक वर्ष में पत्रकार हित में कई पत्र राज्यपाल व सरकार को भेजे जा चुके हैं जिसमे पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की बात कही गई है। इस बार लखनऊ में हुए राष्ट्रीय सम्मेलन में भी पत्रकारों के हितों में कई बिंदुओं पर लिखित पत्र दिए गए हैं। स्थापना दिवस पर आए हुए वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।इस मौके पर वरिष्ठ पत...

पहले बड़े मंगल को काकून सरकार पर उमड़ी भक्तों की भीड़

पहले बड़े मंगल को काकून सरकार पर उमड़ी भक्तों की भी ड़ जनपद महोबा बुन्देलखण्ड तहसील प्रभारी चरखारी हरिओम सोनी   बालाजी महाराज के दर पर भक्तों अपनी मनोकामना लेकर टेका मत्था।   बुंदेलखंड में प्रसिद्ध महोबा चरखारी ब्लॉक के ग्राम काकून सरकार के नाम से प्रसिद्ध मंदिर में आज सुबह से श्रद्धालुओं की 1000की मात्रा में भीड़ दिखाई दी जिसमें श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामना लेकर बालाजी महाराज के चरणों पर मत्था टेका एवं यहां के महंत रमेश चंद्र गिरी जी ने बताया कि यहां जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से मनोकामना लेकर बालाजी महाराज के चरणों पर मत्था टेकता है उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है एवं बताया कि यहां पर बालाजी महाराज की अलौकिक शक्ति एवं कई चमत्कारी रहस्य है यहां पर जो भी भक्त अपनी मनोकामना लेकर बालाजी महाराज के चरणों में रखता है उनकी मनोकामना पूर्ण होती है एवं उन्होंने बताया की यहां पर कई चमत्कारी अलौकिक शक्तियां एवं चमत्कार से लेकर बालाजी महाराज के कई रहस्य है यह मंदिर कानून सरकार के नाम से पूरे बुंदेलखंड पर विख्यात है यहां पर जो भी मनोकामना लेकर आता है कुश्ती मनोकामना बालाजी महाराज पूरी...

सरोजिनी नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता सरोजिनी नगर क्षेत्र में दो चोरी की घटनाओं का हुआ खुलासा

सरोजिनी नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता  सरोजिनी नगर क्षेत्र में दो चोरी की घटनाओं का  हुआ खुलासा बैंक में सेंध लगाकर चोरी करने वाले बाल अपचारी तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार,बैंक में सेंध लगाकर चोरी की घटना की सूचना से मचा हड़कंप डीसीपी दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह एसीपी कृष्णा नगर विनय कुमार द्विवेदी के निर्देशन में सरोजिनी नगर पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता,चोरी की सूचना के मात्र 5 घंटे के अंदर ही किया खुलासा पकड़े गए अभियुक्तों में एक मऊ, एक प्रतापगढ़, एक लखनऊ का है निवासी चोरी किए गए पैसे से की जमकर खरीदारी दो एंड्रॉयड फोन सहित खरीदे महंगे कपड़े ,अभियुक्तो के पास से एक आदत पिस्टल, दो एंड्राइड मोबाइल फोन, ₹10000 नगद एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद ,डीसीपी दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह ने पुलिस टीम को ₹20,000 इनाम देने की घोषणा