लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस ने बन्द घरो के ताला तोड़ कर चोरी करने वाले 03 शातिर चोर/अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से चोरी का 01 अदद जोड़ी पायल, 01 अदद जोड़ी बिछिया, 1700/-रूपये नगद व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद।क्राइम/सर्विलांस टीम डीसीपी (उत्तरी) व थाना जानकीपुरम संयुक्त पुलिस टीम की कार्यवाही 19.07.2025 को वादी श्री राम कृपाल गुप्ता पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम बिसम्हरा पो० बरांव थाना बैलघाट जिला गोरखपुर द्वारा शिकायत किया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल UP32KF5338 को चोरी कर लिया गया है। तत्काल उपरोक्त शिकायत पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 162/2025 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अभिषेक सिंह को सुपुर्द हुई।02.08.2025 को उपरोक्त मुकदमें के अनावरण हेतु मुखविर खास की सूचना के आधार पर सलीम तिराहे अभियुक्तगण सुजीत रावत पुत्र स्व० उदयराज रावत निवासी- सिकन्दरपुर से०-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, लोकेश कुमार उर्फ डब्लू पुत्र श्रीराम सूरत कश्यप नि0-1/696 से0-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, सरोज कुमार रावत पुत्र स्व० प्यारेलाल रावत निवासी - EWS 1/323 से0-...
आरक्षण में क्रीमी लेयर आक्रोश में पी जी आई कर्मचारी सड़कों पर उतरे । लखनऊ पी जी आई लखनऊ में भारत बन्द का कर्मचारियों ने पैदल मार्च किया प्रदर्शन। आंदोलन अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में आयोजित किया गया। समित के अध्यक्ष हरीश जयंत ने कहा 01 अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट के अनुसूचित जातियों एवम् अनुसूचित जनजातियों के उपवर्गीकरण का निर्णय लिया गया है जो कि अनुच्छेद 341एवम् अनुच्छेद 342 के विरुद्ध है से सामाजिक विषमता आयेगी और समाज में विघटन की स्थिति पैदा होगी विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा सिर्फ वोट बैंक की खातिर स्वार्थ और अवसर वादी राजनीति किए जाने की भी पूर्ण आशंका है रहेगी। गैस्ट्रो सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ बसन्त कुमार, मंजू सिंह महामंत्री, मंजू लता राव, नवरत्न सिंह, मंजू कुरील, हेमलता जयंत, उपज से अमर नाथ धर्मेश कुमार पटेल पी जी आई महासंघ के पूर्व महामंत्री, सरोज वर्मा, कुलदीप यादव महेन्द्र कुमार यादव, पीयूष कुमार, मनोज वर्मा, डॉक्टर अवधेश कुमार, राम जनम, डॉक्टर राजीव भारती, डॉक्टर ...