आरक्षण में क्रीमी लेयर आक्रोश में पी जी आई कर्मचारी सड़कों पर उतरे
आरक्षण में क्रीमी लेयर आक्रोश में पी जी आई कर्मचारी सड़कों पर उतरे । लखनऊ पी जी आई लखनऊ में भारत बन्द का कर्मचारियों ने पैदल मार्च किया प्रदर्शन। आंदोलन अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में आयोजित किया गया। समित के अध्यक्ष हरीश जयंत ने कहा 01 अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट के अनुसूचित जातियों एवम् अनुसूचित जनजातियों के उपवर्गीकरण का निर्णय लिया गया है जो कि अनुच्छेद 341एवम् अनुच्छेद 342 के विरुद्ध है से सामाजिक विषमता आयेगी और समाज में विघटन की स्थिति पैदा होगी विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा सिर्फ वोट बैंक की खातिर स्वार्थ और अवसर वादी राजनीति किए जाने की भी पूर्ण आशंका है रहेगी। गैस्ट्रो सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ बसन्त कुमार, मंजू सिंह महामंत्री, मंजू लता राव, नवरत्न सिंह, मंजू कुरील, हेमलता जयंत, उपज से अमर नाथ धर्मेश कुमार पटेल पी जी आई महासंघ के पूर्व महामंत्री, सरोज वर्मा, कुलदीप यादव महेन्द्र कुमार यादव, पीयूष कुमार, मनोज वर्मा, डॉक्टर अवधेश कुमार, राम जनम, डॉक्टर राजीव भारती, डॉक्टर ...