संदेश

29/10/2025/को लखनऊ कमिश्नरेट थाना अलीगंज पुलिस टीम द्वारा नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने का आरोपी वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

चित्र
29/10/2025/को लखनऊ कमिश्नरेट थाना अलीगंज पुलिस टीम द्वारा नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने का आरोपी वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार। दिनांक 24.05.2025 को वादिनी की तहरीरी सूचना पर बनाम जीतू रावत के विरुद्ध बावत वादिनी की नाबालिग पुत्री उम्र करीब 16 वर्ष को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 123/2025 धारा 137(2)/87 बीएनएस विरूद्ध 1. जीतू रावत उर्फ शिवांश रावत पंजीकृत किया गया।अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अभियुक्त जीतू रावत उर्फ शिवांश रावत फरार चल रहा था। श्रीमान प्रभारी निरीक्षक अलीगंज के नेतृत्व मे वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं पीड़िता की बरामदगी के अभियान के दौरान थाना अलीगंज पुलिस टीम द्वारा पीड़िता को दिनांक 29.05.2025 को सकुशल बरामदगी की गयी एवं फरार चल रहे जीतू रावत उर्फ शिवांश रावत पुत्र श्री राकेश रावत निवासी 53.5क/ 165 सेक्टर सी अलीगंज लखनऊ उम्र 20 वर्ष को भिटौली खुर्द थाना मड़ियांव से दिनांक 28.10.2025 को गिरफ्तार किया गया है।मुकदमा उपरोक्त मे धारा 65 बीएनएस व% पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की ...

लखनऊ कमिश्नरेट थाना नाका क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए,जाम जैसी स्थिति को सुधारने के लिए चौकी प्रभारी अजीत राय अपनी टीम के साथ किया पैदल गश्त आने जाने वाले लोगो के वाहनों को किया गया चेक

चित्र
लखनऊ कमिश्नरेट थाना नाका क्षेत्र में  सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए,जाम जैसी स्थिति को सुधारने के लिए चौकी प्रभारी अजीत राय अपनी टीम के साथ किया पैदल गश्त आने जाने वाले लोगो के वाहनों को किया गया चेक। वहीं आला अधिकारियों के आदेशों अनुसार थाना नाका पुलिस ने डी,सी,पी ,पश्चिम के आदेश के अनुपालन में वाहन‌ चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान बशीरत गंज चौकी प्रभारी अजीत राय  ने  पैदल गश्त कर क्षेत्र का निरीक्षण किया और संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की वाहनो‌ की चैकिंग करी गई बीच लोगो खड़े बे तरतीब वाहनों का किया चालान।बीच रोड पर वाहनों को न खड़े करने की थी हिदायत।
चित्र
लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद क्षेत्र में आज दिनांक 29/10/25 को मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत थाना अमीनाबाद में अमीनाबाद में स्थित स्कंद पब्लिक  स्कूल में जाकर छात्रों/छात्राओं, शिक्षकगण को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर 1090,181,1076,1098,1930,101 ,102,108,112 upcop ऐप CEIR पोर्टल आदि तथा बच्चों को गुड टच व bad टच एवं self defence के बारे में उपनिरीक्षक गौरव कुमारी उपनिरीक्षक शुचि सावंत मय महिला आरक्षी lavshi  के साथ के विस्तृत जानकारी साझा करते हुए जागरूक किया गया व प्रशासन द्वारा चलाए जा  सार्वजनिक स्थलों पर जाकर संदिग्ध व एक कुशल व सजग नागरिक होने के कर्तव्यों के पालन हेतु व शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियानों से अवगत करते हुए  आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए 
चित्र
लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद क्षेत्र में आज दिनांक 29/10/25 को मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत थाना अमीनाबाद क्षेत्र में sakri सेंटर, सेंट्रल बीट, nazirabad मोहन मार्केट में उपनिरीक्षक गौरव कुमारी व उपनिरीक्षक शुचि सावंत मय महिला आरक्षी lavshi द्वारा पैदल गश्त किया गया व बीच रोड पर लगे  वाहनों का चालान किया गया व प्रशासन द्वारा चलाए जा  सार्वजनिक स्थलों पर जाकर संदिग्ध व एक कुशल व सजग नागरिक होने के कर्तव्यों के पालन हेतु व शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियानों से अवगत करते हुए  आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए 

लखनऊ कमिश्नरेट थाना मड़ियांव के में महिला से मारपीट करने वाले तीन अभियुक्तों को भेजा सलाखों के पीछे बाकी अन्य व्यक्ति है फरार। जल्द ही होंगे मड़ियांव पुलिस की गिरफ्त में।

चित्र
लखनऊ कमिश्नरेट थाना मड़ियांव के में महिला से मारपीट करने वाले तीन अभियुक्तों को भेजा सलाखों के पीछे बाकी अन्य व्यक्ति  है फरार। जल्द ही होंगे मड़ियांव पुलिस की गिरफ्त में। लखनऊ मड़ियांव थाना क्षेत्र के एल्डिको सिटी में भाई-बहन से मारपीट का मामला।युवती की पिटाई का वीडियो वायरल होने पर शुरू हुई कंट्रोवर्सी।पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की।राम जनम यादव, संदीप गुप्ता और शिवांशु गुप्ता को किया गया गिरफ्तार।पुलिस ने टीम आरोपियों की गिरफ्तारी कर अन्य की तलाश में जुटी।मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित IIM रोड एल्डिको सिटी की पूरी घटना‌ ।

सोनभद्र पुलिस महकमे में चली तबादला एक्सप्रेस, आधा दर्जन से ज्यादा उप निरीक्षकों के क्षेत्रों में हुआ फेर बदल

चित्र
  सोनभद्र पुलिस महकमे में चली तबादला एक्सप्रेस, आधा दर्जन से ज्यादा उप निरीक्षकों के क्षेत्रों में हुआ फेर बदल सोनभद्र। जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड के अनुमोदन पर आधा दर्जन चौकी इंचार्ज का तबादला किया गया। शिवराम सिंह बने उप निरीक्षक पिपरी तो अमित सिंह बने कस्बा चौकी इंचार्ज रॉबर्ट्सगंज और आशुतोष राय को उम्भा, बृजेश राय को घोरावल, रामनिधि को महुली, जयशंकर राय को अमवार व हरिकेश राम को दुद्धी की जुम्मेदारी सौंपी गई है।

बांदा में पत्रकार संगठन का चुनाव संपन्न अनवर रजा "रानू" बने अध्यक्ष, त्रियुगीनारायण पांडेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष और अरबाज खान कनिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित

चित्र
बांदा में पत्रकार संगठन का चुनाव संपन्न अनवर रजा रानू बने अध्यक्ष, त्रियुगीनारायण पांडेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष और अरबाज खान कनिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित। 28 अक्टूबर 2025।बांदा जनपद में पत्रकार संगठन का बहुप्रतीक्षित चुनाव आज बड़े ही उत्साह और लोकतांत्रिक माहौल में संपन्न हुआ। शहर के विभिन्न मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकारों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। मतदान के दौरान पत्रकारों में गजब का उत्साह देखने को मिला, वहीं चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण और पारदर्शी रही।अध्यक्ष पद पर कड़ी टक्कर के बीच अनवर रजा "रानू" ने अपने प्रतिद्वंद्वी दीपक कुमार पांडेय को 20 वोटों के अंतर से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। वहीं, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर त्रियुगीनारायण पांडेय ने विजयी रहकर संगठन में नई ऊर्जा का संचार किया। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अरबाज खान को बहुमत प्राप्त हुआ और वे विजेता घोषित हुए।विजयी प्रत्याशी अध्यक्ष: अनवर रजा रानू वरिष्ठ उपाध्यक्ष: त्रियुगीनारायण पांडेय कनिष्ठ उपाध्यक्ष: अरबाज खान,चुनाव परिणाम घोषित होते ही पत्रकार साथियों में उल्लास का माहौल देखने को मिला। समर्थकों ने फूलमालाएं प...