बांदा। महिला सचिव के बदले कर रहा है उसका पति नौकरी गांव वाले हैं परेशान,और प्रशासन नहीं है सुनने को तैयार।
बांदा। महिला सचिव के बदले कर रहा है उसका पति नौकरी गांव वाले हैं परेशान,और प्रशासन नहीं है सुनने को तैयार। डीएम के आदेश पर भी पंचायत सचिव नहीं दे रही मृत्यु प्रमाण पत्र- महिला सचिव व पति को राजनैतिक संरक्षण का आरोप बांदा ।कई माह पूर्व जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद ग्राम पंचायत सचिव द्वारा मृत्यु प्रमाणपत्र जारी नहीं करने की शिकायत पीड़ित ने पुनः जिलाधिकारी से की है।जिले के महुआ ब्लाक के ग्राम मसुरी निवासी राममिलन पुत्र ईश्वरी प्रसाद ने आज जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में अवगत कराया है कि उसके बाबा स्वर्गीय मदनगोपाल पुत्र बद्री प्रसाद का मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने हेतु विगत अप्रैल माह में जिलाधिकारी द्वारा बीडीओ महुआ को आदेशित किया गया था जिसके क्रम में कई माह बाद ग्राम पंचायत सचिव रश्मि मिश्रा ने गांव की खुली बैठक में ग्रामवासियों से जानकारी ली थी तथा ग्राम प्रधान ने शपथ पत्र भी दिया था जिस पर सचिव ने मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने का आश्वासन दिया था किन्तु निरन्तर टालमटोल करते हुए मृत्यु प्रमाणपत्र जारी नहीं किया जा रहा है। गौरतलब है कि पीड़ित राममिलन का यह ...