ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
*थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा 4 नफर वारंटियों व 02 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया* पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अपराध रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 24-02-21 को थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी/अभि0 1.सदाराम पुत्र महावीर 2.रमेश पुत्र महावीर 3.रोहित पुत्र रामनरेश सर्व निवासी गण ग्राम सिसैया कलुआ थाना फूलबेहड़ खीरी सम्बन्धित ST NO- 948/14 अ0सं0 454/13 धारा 307/504 IPC थाना फूलबेहड़ खीरी 4.जगदीश पुत्र लक्ष्मण प्रसाद निवासी परागीपुरवा मजरा रघुनाथपुरवा थाना फूलबेहड़ खीरी सम्बन्धित मु0नं0 1766/15 धारा 13 जी एक्ट थाना फूलबेहड़ खीरी को गिरफ्तार किया गया। थाना फूलबेहड़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 77/2021 धारा 304B/498A भादवि व 3/4 डीपी एक्ट थाना फूलबेहड़ खीरी के नामित/वांछित अभियुक्तगण 1.धनवीर यादव पुत्र सुन्दर लाल 2.सुन्दर लाल पुत्र बनवारी लाल सर्व निवासीगण ग्राम बक्शीपुरवा थाना फूलबेहड़ खीरी को गिरफ्तार किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त के घटना स्थल से 01 अदद अवैध देशी तमंचा व एक अदद खोखा कारतूस बरामद हुआ जिसके सम...