सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

  राहुल राज आईपीएस हुए सेवानिवृत्तलखनऊ पुलिस उपायुक्त पश्चिम के पद पर भी कर चुके हैं जनता की सेवा बेहद ईमानदार और सुलझे हुए अधिकारी रहे श्री राहुल राज आईपीएस* राहुल राज आईपीएस, डीआईजी रेलवे प्रयागराज को पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। इस कार्यक्रम में जीआरपी यूपी, आरपीएफ, एनसीआर प्रयागराज, प्रयागराज रेलवे डिवीजन, पीएसी और यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए

लखीमपुर खीरी 26 अप्रैल 2021 कोविड रिपोर्ट आज शाम 5:00 बजे तक

 कोरोना अपडेट लखीमपुर खीरी - 26 अप्रैल 2021  विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) लैब से कुल 534 रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें 379 पॉजिटिव व 155 नेगेटिव है। वही अन्य लैब व एंटीजन से 144 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई।   कुल (379+144=523) रिपोर्ट प्राप्त हुई।  वही 03 संक्रमित मरीजों के इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। ब्लॉक लखीमपुर : 273 ब्लॉक नकहा : 17 ब्लॉक फूलबेहड़ : 01 ब्लॉक ईशानगर: 27 ब्लॉक धौराहरा : 02 ब्लॉक निघासन : 02 ब्लॉक रमिया बेहड़ : 03 ब्लॉक बांकेगंज : 12 ब्लॉक पसगवा : 02 ब्लॉक मितौली : 19 ब्लॉक कुम्भी : 96 ब्लॉक पलिया : 02 ब्लॉक बिजुआ : 13 ब्लॉक बेहजम : 03 ब्लॉक मोहम्मदी : 51 अद्यतन जानकारी कुल केस : 14863 रिकवरी : 9391 एक्टिव केस :  5351                                                                                            ...

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021... डीएम-एसपी में ब्लॉक नकहा के मतगणना स्थल का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

 त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021... डीएम-एसपी में ब्लॉक नकहा के मतगणना स्थल का किया निरीक्षण, दिए निर्देश लखीमपुर खीरी 26 अप्रैल 2021। रविवार की देर शाम जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत)/डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने एसपी विजय दुल के साथ त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 हेतु विकासखंड नकहा के मतगणना स्थल जवाहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केवलपुरवा का औचक निरीक्षण किया। डीएम-एसपी ने मतगणना स्थल पर की गई तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। बीडीओ संतोष कुमार सिंह से मतगणना की तैयारियों के बाबत जानकारी व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राज्य निर्वाचन आयोग उप्र द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 की मतगणना के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। मतगणना की प्लानिंग जितनी बेहतर व जबरदस्त होगी, मतगणना के दिन उतना ही आसानी होगी। एसपी ने मतगणना स्थल लगाए जाने वाले पुलिस बल के डयूटी पॉइंट्स को देखा। बीडीओ ने बताया कि नकहा ब्लाक के मतगणना हेतु मतगणना स्थल पर 60 टेबल के माध्यम से चक्रनुक्रम से मतगणना नियत समय पर शुरू कराई जाएगी।

अचानक कोविड चिकित्सालय जगसड़ पहुंचे डीएम-एसपी व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए निर्देश संक्रमितो की मूलभूत सुविधाओं का रखे ध्यान, हर स्थिति से निपटने के लिए कसे कमर : डीएम लखीमपुर खीरी 26 अप्रैल 2021। रविवार की देर शाम जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने एसपी विजय दुल के साथ कोविड (लेवल वन व लेवल टू) चिकित्सालय जगसड-नकहा का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की गहनता से पड़ताल की। निरीक्षण के दौरान डीएम ने मौजूद चिकित्सकों को निर्देशित करते हुए कहा कि यहां भर्ती होने वाले प्रत्येक संक्रमित को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाए। सभी मूलभूत सुविधाएं हर संक्रमित व्यक्ति को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए। शासन की मंशानुरूप भर्ती हर संक्रमित मरीज की प्रॉपर केयर होनी चाहिए, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सकारात्मक दृष्टिकोण से सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया कराएं। चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के संबंध में डीएम ने बिंदुवार जानकारी हासिल कर संबंधित को दिशा निर्देश दिए। डीएम ने चिकित्सालय के प्रभारी डॉ राजेंद्र से चिकित्सीय उपकरण, ऑक्सीजन व औषधियों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली एवं भर्ती संक्रमित मरीजों को निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए। कोविड चिकित्सालय में नियमित दिन में दो बार शौचालयों की साफ-सफाई अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। डीएम ने चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ से बातचीत कर उनका फीडबैक जाना। एसपी विजय दुल ने चिकित्सालय की सुरक्षा में तैनात पुलिस बल के ड्यूटी प्वाइंट्स को चेक किया। इस दौरान उन्होंने मौजूद पुलिस बल को कोविड चिकित्सालय के प्रभारी से समन्वय स्थापित पूरी सतर्कता और सावधानी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए।

 अचानक कोविड चिकित्सालय जगसड़ पहुंचे डीएम-एसपी व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए निर्देश संक्रमितो की मूलभूत सुविधाओं का रखे ध्यान, हर स्थिति से निपटने के लिए कसे कमर : डीएम लखीमपुर खीरी 26 अप्रैल 2021। रविवार की देर शाम जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने एसपी विजय दुल के साथ कोविड (लेवल वन व लेवल टू) चिकित्सालय जगसड-नकहा का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की गहनता से पड़ताल की।  निरीक्षण के दौरान डीएम ने मौजूद चिकित्सकों को निर्देशित करते हुए कहा कि यहां भर्ती होने वाले प्रत्येक संक्रमित को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाए। सभी मूलभूत सुविधाएं हर संक्रमित व्यक्ति को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए। शासन की मंशानुरूप भर्ती हर संक्रमित मरीज की प्रॉपर केयर होनी चाहिए, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सकारात्मक दृष्टिकोण से सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया कराएं। चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के संबंध में डीएम ने बिंदुवार जानकारी हासिल कर संबंधित को दिशा निर्देश दिए। डीएम ने चिकित्सालय के प्रभारी डॉ राजेंद्र से चिकित्सी...

*अमेरिकी बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स ने युवा वैज्ञानिक श्रिति पांडेय को एशिया के सर्वश्रेष्ठ युवा वैज्ञानिकों में शामिल किया*

 *अमेरिकी बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स ने युवा वैज्ञानिक श्रिति पांडेय को एशिया के सर्वश्रेष्ठ युवा वैज्ञानिकों में शामिल किया*  उप्र के गोरखपुर की युवा वैज्ञानिक श्रिति पांडेय को मशहूर अमेरिकी बिजनेस पत्रिका ’फोब्र्स’ ने एशिया के सर्वश्रेष्ठ युवा वैज्ञानिकों में शामिल किया है। पत्रिका के प्रबंधन ने श्रिति को ई-मेल के जरिए यह जानकारी दी है। श्रिति ने इस उपलब्धि से न केवल पूर्वांचल बल्कि देश का नाम दुनिया में रोशन किया है। इस सूची में 30 या उससे कम उम्र के उन युवा वैज्ञानिकों को शामिल किया जाता है, जिन्होंने उद्योग, विनिर्माण या ऊर्जा के क्षेत्र में कोई ऐसा शोध किया है, जो समाज और उद्योग जगत के लिए उपयोगी साबित हो रहा है। बहुत बहुत शुभकामनाएं 💐💐💐💐💐🌷🌷🌷💐💐

सहसवान- कोरोना जैसी महामारी की रोकथाम और लोगों इससे बचाने हेतू नगर पालिका द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है ।

 सहसवान- कोरोना जैसी महामारी की रोकथाम और लोगों इससे बचाने हेतू नगर पालिका द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है ।  नगर में साफ-सफाई करवाने के साथ ही पूरे नगर को सेनेटाइज़र एन्टीलार्वा का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है ,लगातार सफाई और सनेटाइजर छिडकाब कराया जा रहा है। जिसके चलते कोरोना वायरस का प्रभाव रोका जा सके ।शुक्रवार को पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मिया के निर्देशन मे कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पालिका की टीमें द्वारा लगातार नगर को सेनेटाइज़ करने का काम किया जा रहा है । इसी क्रम में शुक्रवार को पालिका टीम द्वारा नगर के मुहल्ला मोहद्दीनपुर मे सेनेटाइज़र का छिड़काब व फागिंग पालिका की टीमों द्वारा किया गया । पालिकाध्यक्ष बाबर मिया ने बताया कि साफ सफाई और सेनेटाइजर का कार्य मेरी स्वयं भी निगरानी मे ही कराया जा है । सभी नगर वासियों ने अपील है कि साफ सफाई मे पालिका का सहयोग करें । उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी बचाव हेतु युद्धस्तर पर पालिका की ओर से फागिंग व सेनेटाइजर का छिड़काब कराया जा रहा है , जिसके चलते लोगों को इस कोरोना जैसे जानलेवा वाइरस से बचाया जा सके ।

सहसवान: पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता munnu मियां का रविवार की सुबह आजा गति रुक जाने के कारण इंतकाल हो गया

 ब्यूरो चीफ तबरेज़ खान बदायूँ सहसवान: पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता munnu मियां का रविवार की सुबह आजा गति रुक जाने के कारण इंतकाल हो गया   पूरे कस्बे एवं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई हजारों की तादाद में लोग अंतिम दर्शन करने पहुंचे दोपहर बाद उनके पैतृक कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। बता दें कि पूर्व पालिका अध्यक्ष मुन्ना मियां के बड़े भाई मीर मजहर अली उर्फ नन्हे मियां विधायक एवं पालिकाध्यक्ष रहे मौजूदा पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली भतीजे हैं परिजनों ने बताया शनिवार की देर रात तक लोगों से बातचीत करते रहे रविवार की सुबह करीब 5:00 बजे हृदय गति रुक जाने से इंतकाल हो गया पूरा परिवार गमजदा है उनके इंतकाल से पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई हजारों की तादाद में लोग उनके आवास मोहल्ला काजी में पहुंचे दोपहर बाद उनके पैतृक कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिए।

*उन्नाव-------- उन्नाव जनपद में मतदान प्रक्रिया के दौरान जिलाधिकारी रवींद्र कुमार गुप्ता व प्रभारी पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु थाना मांखी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम थाना के पोलिंग बूथ का निरीक्षण कर ड्यूटी में लगे समस्त अधि0/कर्म0 गण को चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए निष्पक्षता पूर्वक ड्यूटी करने तथा चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए व बढते COVID-19 महामारी के दृष्टिगत मास्क व सैनिटाइजर के प्रयोग करने तथा कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.....।।*

 *उन्नाव--------  उन्नाव जनपद में मतदान प्रक्रिया के दौरान जिलाधिकारी रवींद्र कुमार गुप्ता व प्रभारी पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु थाना मांखी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम थाना के पोलिंग बूथ का निरीक्षण कर ड्यूटी में लगे समस्त अधि0/कर्म0 गण को चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए निष्पक्षता पूर्वक ड्यूटी करने तथा चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए व बढते COVID-19 महामारी के दृष्टिगत मास्क व सैनिटाइजर के प्रयोग करने तथा कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.....।।* अरुण मिश्र        बयूरो चीफ उन्नाव