राहुल राज आईपीएस हुए सेवानिवृत्तलखनऊ पुलिस उपायुक्त पश्चिम के पद पर भी कर चुके हैं जनता की सेवा बेहद ईमानदार और सुलझे हुए अधिकारी रहे श्री राहुल राज आईपीएस* राहुल राज आईपीएस, डीआईजी रेलवे प्रयागराज को पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। इस कार्यक्रम में जीआरपी यूपी, आरपीएफ, एनसीआर प्रयागराज, प्रयागराज रेलवे डिवीजन, पीएसी और यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए
कोरोना अपडेट लखीमपुर खीरी - 26 अप्रैल 2021 विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक) लैब से कुल 534 रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें 379 पॉजिटिव व 155 नेगेटिव है। वही अन्य लैब व एंटीजन से 144 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। कुल (379+144=523) रिपोर्ट प्राप्त हुई। वही 03 संक्रमित मरीजों के इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। ब्लॉक लखीमपुर : 273 ब्लॉक नकहा : 17 ब्लॉक फूलबेहड़ : 01 ब्लॉक ईशानगर: 27 ब्लॉक धौराहरा : 02 ब्लॉक निघासन : 02 ब्लॉक रमिया बेहड़ : 03 ब्लॉक बांकेगंज : 12 ब्लॉक पसगवा : 02 ब्लॉक मितौली : 19 ब्लॉक कुम्भी : 96 ब्लॉक पलिया : 02 ब्लॉक बिजुआ : 13 ब्लॉक बेहजम : 03 ब्लॉक मोहम्मदी : 51 अद्यतन जानकारी कुल केस : 14863 रिकवरी : 9391 एक्टिव केस : 5351 ...