"रोड रूल्स, लाइफ टूल्स" अभियान के अंतर्गत विशेष ट्रैफिक नियम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी थीम: “युवा - सुरक्षित सड़कों के लिए” फरीदाबाद । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फरीदाबाद द्वारा "रोड रूल्स, लाइफ टूल्स" अभियान के तहत नीलम चौक, मथुरा रोड, अजरोंदा फरीदाबाद पर एक विशेष ट्रैफिक नियम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन श्री संदीप गर्ग के मार्गदर्शन एवं CJM-सह-सचिव रितु यादव के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं को सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन के प्रति जागरूक करना था। इसमें राजकीय बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एनआईटी-5 के स्काउट व गाइड छात्र एवं फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस का सराहनीय सहयोग रहा। इस मौके पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को मौके पर रोका गया और उन्हें संबंधित नियमों की जानकारी देकर यातायात नियमों की आवश्यकता को समझाया गया। उन्हें बताया गया कि ये नियम केवल कानूनी बाध्यता नहीं, बल्कि जीवन और परिवार की सु...
सरकार चाहे लाख कोशिश करें परंतु अधिकारी है कि सुनने का नाम ही नहीं लेते और चंद अधिकारियों ने मानो कानून को अपने ठेंगे पर रखा हुआ है गरीब औरत दर-दर ठोकरें खा रही है परंतु अधिकारी के कान पर जूं भी नहीं रेंग रही है अनुसूचित जाति की महिला श्री मती धनदेवी पत्नी स्व श्री जयपाल सिंह निवासी ग्राम पंचायत बबरोती नशीरपुर की रहने वाली है जो की अपने घर में थी उसी दौरान 1,सबाव नवी उर्फ मुन्ना पुत्र गुलाब नवी 2, शारुखान पुत्र सबाव नवी उर्फ मुन्ना 3, उस्मान पुत्र ओशाफ नवी मेरे घर के सामने लकड़ी फाड़ने लगे तो खड्जजे की ईट टूटने लगी उसी दौरान उसके महिला के माना करने पर बो लोग उसे मारने व जातिसूचक शब्दो में गाली गलौज करके लगे और उसी कुल्हाड़ी से उसे मारने के लिऐ दौड़े महिला जान बचाकर वहा से भाग गई महिला विधवा हे और उसका एक बेटा हे वो भी पैर से विकलांग है और थाना बागवाला जिला एटा रामकेश राजपूत so ने अभी तक कोई कार्यवाही नही की है