ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
सरकार चाहे लाख कोशिश करें परंतु अधिकारी है कि सुनने का नाम ही नहीं लेते और चंद अधिकारियों ने मानो कानून को अपने ठेंगे पर रखा हुआ है गरीब औरत दर-दर ठोकरें खा रही है परंतु अधिकारी के कान पर जूं भी नहीं रेंग रही है अनुसूचित जाति की महिला श्री मती धनदेवी पत्नी स्व श्री जयपाल सिंह निवासी ग्राम पंचायत बबरोती नशीरपुर की रहने वाली है जो की अपने घर में थी उसी दौरान 1,सबाव नवी उर्फ मुन्ना पुत्र गुलाब नवी 2, शारुखान पुत्र सबाव नवी उर्फ मुन्ना 3, उस्मान पुत्र ओशाफ नवी मेरे घर के सामने लकड़ी फाड़ने लगे तो खड्जजे की ईट टूटने लगी उसी दौरान उसके महिला के माना करने पर बो लोग उसे मारने व जातिसूचक शब्दो में गाली गलौज करके लगे और उसी कुल्हाड़ी से उसे मारने के लिऐ दौड़े महिला जान बचाकर वहा से भाग गई महिला विधवा हे और उसका एक बेटा हे वो भी पैर से विकलांग है और थाना बागवाला जिला एटा रामकेश राजपूत so ने अभी तक कोई कार्यवाही नही की है