जनहित सरकार की प्राथमिकता, शिकायतों का निपटारा संवेदनशीलता से करें डीसी समाधान शिविरों में प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध प्रस्तुत करें अधिकारी समाधान शिविर, सीएम विंडो एवं एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित मामलों की मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा समीक्षा फरीदाबाद, 01 अगस्त हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ समाधान शिविर, सीएम विंडो तथा एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित शिकायतों की स्थिति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जिला उपायुक्त अपने-अपने जिलों में समाधान शिविरों, सीएम विंडो, जन-संवाद तथा एसएमजीटी पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों का शीघ्र, पारदर्शी व संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि सभी विभागों के प्रतिनिधि समाधान शिविरों में दर्ज शिकायतों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें तथा उनकी वर्तमान स्थिति से संबंधित जानकारी समयबद्ध रूप से साझा करें।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायु...
सीएमओ कार्यालय में एम्बुलेंस कर्मियों को किया गया सम्मानित एम्बुलेंस सेवा 108 व 102 के कर्मियों को सौंपे गए चेक व प्रशस्ति पत्र कासगंज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार की अध्य्क्षता में शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय में 108, 102 एम्बुलेंस सेवा प्रदाता संस्था के ऑपेरशन हेड नरेश सोरोट ने मरीजों को बेहतर सेवाएं मुहैया कराने और एम्बुलेंस में महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराकर जच्चा-बच्चा की जान बचाने वाले एम्बुलेंस कर्मियों को सम्मानित किया। 108 व 102 के कर्मचारी आशीष मिश्रा, पुष्पेंद्र, योगेश, हरि किशोर, अंशु आदि को चेक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । ऑपरेशन हेड नरेश सोरोट ने एम्बुलेंस कर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा और मरीजों को दी जा रही सेवाओं के लिए उन्हें बधाई दी। प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पांडेय ने बताया कि “102 व 108 एम्बुलेंस सेवाएं सभी लोगों के लिए पूरी तरह से मुफ्त हैं। 102 एम्बुलेंस सेवा गर्भवती और एक वर्ष तक के बच्चों को घर से अस्पताल ले जाती है और इलाज के बाद वापस घर भी छोड़ती है,जबकि 108 एम्बुलेंस किसी भी इमरजेंसी में मरीज को सरकारी अस्...