सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस ने बन्द घरो के ताला तोड़ कर चोरी करने वाले 03 शातिर चोर/अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से चोरी का 01 अदद जोड़ी पायल, 01 अदद जोड़ी बिछिया, 1700/-रूपये नगद व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद।क्राइम/सर्विलांस टीम डीसीपी (उत्तरी) व थाना जानकीपुरम संयुक्त पुलिस टीम की कार्यवाही 19.07.2025 को वादी श्री राम कृपाल गुप्ता पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम बिसम्हरा पो० बरांव थाना बैलघाट जिला गोरखपुर द्वारा शिकायत किया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल UP32KF5338 को चोरी कर लिया गया है। तत्काल उपरोक्त शिकायत पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 162/2025 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अभिषेक सिंह को सुपुर्द हुई।02.08.2025 को उपरोक्त मुकदमें के अनावरण हेतु मुखविर खास की सूचना के आधार पर सलीम तिराहे अभियुक्तगण सुजीत रावत पुत्र स्व० उदयराज रावत निवासी- सिकन्दरपुर से०-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, लोकेश कुमार उर्फ डब्लू पुत्र श्रीराम सूरत कश्यप नि0-1/696 से0-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, सरोज कुमार रावत पुत्र स्व० प्यारेलाल रावत निवासी - EWS 1/323 से0-...

चार दिवसीय एफ.एल.एन. शिक्षक प्रशिक्षण का हुआ आगाज।

 चार दिवसीय एफ.एल.एन. शिक्षक प्रशिक्षण का हुआ आगाज।  पटियाली खंड शिक्षा अधिकारी श्री अंकित मिश्रा की देख रेख में ब्लॉक संसाधन केंद्र पटियाली पर शिक्षकों के बेहतर पठन-पाठन के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए बच्चों के लिए नई शिक्षा नीति 2020 के तहत फाउंडेशनल लिटरेसी एवं न्यूमैरेसी पर आधारित शिक्षक प्रशिक्षण का आगाज हो चुका है, आपको बता दें कि पटियाली ब्लॉक के शिक्षकों को चरणबद्ध तरीके से ब्लॉक के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं शिक्षामित्रों का चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसकी शुरुआत ब्लॉक संसाधन केंद्र पटियाली पर हो चुकी है, चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी श्री अंकित मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की तथा शिक्षकों को गहराई से इस प्रशिक्षण को लेने की नसीहत दी। इस प्रशिक्षण को पटियाली ब्लॉक के अनुभवी एआरपी तलकीन हुसैन तथा सत्येंद्र सिंह ने बारी-बारी से अपने अंदाज में दिया, आज के इस शुरुआती प्रशिक्षण में सुखबीर सिंह,संत भूपेंद्र गौतम, रतन प्रकाश, सतेन्द्र कुमार,भावना गौतम,सुरेंद्र कुमार,मनोज कुमार,शरद वार्ष्णेय, शाहरेज याकूब,प्रीति मौर्या,ज...

*रूदौली में योगी की सभा मे उमड़ा जनसैलाब सभा मे लगभग 45 से 50 हजार से ज्यादा की भीड़*

 *रूदौली में योगी की सभा मे उमड़ा जनसैलाब सभा मे लगभग 45 से 50 हजार से ज्यादा की भीड़* रूदौली-नरौली के श्री कृष्णा आरटीएस कालेज के मैदान में विधायक व भाजपा उम्मीदवार रामचंद्र यादव के समर्थन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या की पावन धरा पर जन्म लेने का अवसर प्राप्त हुआ। इस धरती पर भगवान जन्म लेते हैं। जिले का नाम अयोध्या नामकरण किया है। जनता से संवाद करते हुए कहा कि अयोध्या नाम होने से खुश है। कहा कि भगवान राम ने सूर्य वंश में जन्म लिया। सूर्य का मतलब रोशनी देना। 2017 के पहले क्या बिजली मिलती थी और 2017 के बाद बिजली देने में कोई भेदभाव नहीं होता है। ईद व मोहर्रम में बिजली आती थी होली व दिवाली में बिजली गायब हो जाती है। मोदी व यूपी के कोरोना मॉडल को दुनिया ने सराहा है। सपा बसपा सरकार होती तो वैक्सीन बाजार में बिक जाती है। राशन मिल रहा है या नहीं, कोई भेदभाव तो नहीं हो रहा। 2017 के पहले राशन कहा चला जाता था। हाथी का पेट इतना बड़ा है कि पूरा राशन पेट मे चला जाता है। होली व दीवाली में उज्ज्वला गैस योजना धारक को फ्री में गैस सिलेंड...

देवाधिदेव महादेव को नमन कर शुरू किया माननीय मुख्यमंत्री ने अपना अभिभाषण

 देवाधिदेव महादेव को नमन कर शुरू किया माननीय मुख्यमंत्री ने अपना अभिभाषण रामनगर बाराबंकी आज जनपद बाराबंकी की रामनगर विधानसभा में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा एक विशाल जनसभा को संबोधित किया गया तथा जनता को अपनी 5 साल की उपलब्धियों को बताया गया साथ ही रामनगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले लोधेश्वर महादेवा धाम का भी अपने भाषण में जिक्र किया गया तथा शासन के द्वारा की जा रही कई योजनाओं के बारे में ही अवगत कराया गया माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा लोधेश्वर धाम को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति तथा पर्यटन स्थल बनाने को लेकर सरकार के द्वारा किए जा रहे प्रयास 5 साल के शासनकाल में प्रदेश भर में कहीं किसी भी जगह पर दंगा ना होने जैसी तमाम बातों का जिक्र किया गया इस मौके पर राम सजीवन वर्मा जी बद्री विशाल त्रिपाठी जी रामशरण पाठक जी ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी जी जिला पंचायत प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला जी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे आशुतोष कुमार जिला संवाददाता बाराबंकी रिपोर्ट

*शूटिंग वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन*

 *शूटिंग वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन* सँम्भल , चन्दौसी रोड के स्थित ग्राम गोविंदपुर मे टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें दूसरा दिन भी बहुत  ही शानदार रहा ,टीमों ने क्वाटर फाइनल के मैच में जगह बनाई जिसमें 8 टीमों ने भाग लिया पहला मैच मल्लूपुरा धक्का के बीच हुआ इसमें मल्लूपुरा की टीम में जीत हासिल की इस मैच में मैन ऑफ द मैच  खिलाडी भोला रहे मास्टर जिलानी ने भोला को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया , दूसरा मैच जनेटा ओर चौधरी सराय की टीम के बीच हुआ जनेटा और चौधरी सराय के , बीच शानदार पार्टी आखिर में जनेटा टीम ने शानदार जीत हासिल की तीसरा मैच रतनपुर और चोधरी सराय के बीच हुआ इस टीम में भाग लेने वाली टीमें गोविंदपुर चौखट भवालपुर ढक्का भारताल नगली की टीम ने भाग लिया हाजी हिलाल कमाल ने रेबीन काटकर टूर्नामेंट का क्या गया इस अवसर पर मास्टर गुलाम जिलानी मोहम्मद फाजिल मुखिया हिलाल सोहेल फैजान चंदायन मोहम्मद जुनेद उस्ताद शफीक इजहार इंजीनियर चेयरमैन लियाकत मोहम्मद शोएब आदि उपस्थित रहे कमेंट्री मास्टर गुलाम जिलानी और मोहम्मद अली ने की , पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी सत्यवीर यादव

*सार्थक कपूर ने किया अपने माता-पिता का नाम रोशन*

 *सार्थक कपूर ने किया अपने माता-पिता का नाम रोशन* सार्थक कपूर ने इंडोर नेपाल इंटरनेशनल फुटबॉल गेम्स एट नेपाल बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड प्राप्त किया ‌ सार्थक कपूर के पिता संजीव कपूर और माता निना कपूर ने अपने पुत्र को आशीर्वाद दिया और हार्दिक शुभकामनाएं दी ऐसे ही भविष्य में आगे बढ़े और ऐसे ही ऊंचाइयों की सीढ़ी चढ़ते रहे सार्थक कपूर ने ना ही अपने माता-पिता का नाम रोशन किया साथ-साथ अपने स्कूल जी डी गोयनका और गाजियाबाद का भी नाम रोशन किया है इसी को देखते हुए सभी गाजियाबाद निवासियों ने भी सार्थक कपूर को बहुत-बहुत आशीर्वाद दिया और हार्दिक शुभकामनाएं दी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम स्ट्रांगरूम का किया निरीक्षण।

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम स्ट्रांगरूम का किया  निरीक्षण। कासगंज जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा मंडी समिति में स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी कैमरों, एवं सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों की चेक लिस्ट के अनुसार पूरी बिन्दुवार जानकारी ली गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।  स्ट्रांग रूम व्यवस्था चाक चौबन्द पायी गयी।

**जनपद शाहजहांपुर में करोडपति सर्राफा व्यापारी हरिराम गुप्ता की बहू नेहा, वकील किरन वर्मा भी पीएम आवास के लिए पात्र**

 *ब्रेकिंग न्यूज़* **जनपद शाहजहांपुर में करोडपति सर्राफा व्यापारी हरिराम गुप्ता की बहू नेहा, वकील किरन वर्मा भी पीएम आवास के लिए पात्र** --प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों के सर्वे में हुआ खेल, डूडा के पर्यवेक्षकों ने मोटी रकम लेकर कथित गरीबो का किया जिओ टैग खुटार। नगर पंचायत खुटार में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में धांधली की बातें दिन पर दिन खुलती ही जा रही हैं। पीएम आवास योजना की पात्रता के लिए जिन लेखपालों और कर्मचारियों को सर्वे में लगाया गया था। उन्होंने भी काफी खेल किया और कई ऐसे लोगों के नाम भी पीएम आवास योजना की पात्रता सूची में शामिल कर दिया, जो पहले से ही करोड़पति और लखपति हैं। यही नहीं डूडा के पर्वेक्षकों ने भी मोटी रकम लेकर इन कथित गरीबो का जियो टैग कर उन्हें धनराशि स्वीकृत कराने में अहम भूमिका निभाई। सर्वे करने वाले लेखपालों और कर्मचारियों ने पात्रता सूची जिन लोगों के नाम अपने निजी स्वार्थबस शामिल किए उनमें खुटार कस्बे के नरायणपुर मोहल्ले में रहने वाले करोड़पति सर्राफा व्यापारी हरीराम गुप्ता के बेटे राहुल गुप्ता की पत्नी नेहा गुप्ता, इनकम टैक्स की वकील क...