ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
वरिष्ठ समाजवादी के नेता ने आज दोपहर अपने पूरे वार्ड की नालियों में स्प्रे कराई। बढ़ते प्रकोप को देखकर जैसे डेंगू मलेरिया को हराकर नालियों में कराई स्प्रे। पीलीभीत बिलसंडा नगर में आज शनिवार को लेकर डेंगू मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को लेकर नगर बिलसंडा ही नहीं क्षेत्र के आसपास के गांव में पसारा है डेंगू मलेरिया ना तो नगर बिलसंडा में स्वास्थ विभाग की तरफ से और न ही आदर्श नगर पंचायत बिलसंडा की तरफ से आज तक नालियों में स्प्रे नहीं कराई गई। जिसका इंतजार देखते देखते समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज अंसार मंसूरी ने आज दोपहर अपने पूरे वार्ड कि नालियों में स्प्रे कराई जिसमें हनीफ मंसूरी किशन कुमार गुड्डू शाह शिबू खान अरमान आदि लोगों ने साथ में रहकर सहयोग भी किया। इतना ही नहीं आपको बताते हुए चले कि मोहल्ले के लोगों ने वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता अंसार मंसूरी के इस कार्य को सराहनीय बताया।