ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
वाराणसी कमिश्नरेट थाना सिगरा के क्राइम ब्रांच की सयुक्त पुलिस टीम ने पांच चोरों को बरेली से किया गिरफ्तार
वाराणसी कमिश्नरेट थाना सिगरा के क्राइम ब्रांच की सयुक्त पुलिस टीम ने पांच चोरों को बरेली से किया गिरफ्तार थाना सिगरा एवं क्राइम ब्रांच की सयुक्त पुलिस टीम द्वारा गांधी नगर सोनिया थाना क्षेत्र सिगरा में घर के अन्दर आलमारी का लॉकर तोड़कर करीब 18 लाख रुपए के आभूषण की चोरी करने वाले 05 नफर अभियुक्तों को थाना बारादरी क्षेत्र जनपद बरेली से किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का माल बरामद श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस उपायुक्त काशी जोन व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त चेतराज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा 200 0091/2023 धारा 380 भा0द0वि0 व बढोत्तरी धारा 411/413/420 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण (1) बशीम खान पुत्र स्व0 मो0 शरीफ खान निवासी गली नं0 11 सैनिक कालोनी ग्रास मण्डी नकटिया थाना कैन्ट जनपद बरेली उम्र 35 वर्ष (2) शहकार खान पुत्र शमशाह खान निवासी 473 रोहिली टोला नियर कांकड टोला थाना बारादरी उम्र 35 वर्ष (3) फरहत बार खान पुत्र स्व0 नाजिम यार खान निवासी 434 रोहिली टोला नियर काकड टोला थाना बारादरी उम्र 3...