सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनहित सरकार की प्राथमिकता, शिकायतों का निपटारा संवेदनशीलता से करें डीसी समाधान शिविरों में प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध प्रस्तुत करें अधिकारी समाधान शिविर, सीएम विंडो एवं एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित मामलों की मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा समीक्षा फरीदाबाद, 01 अगस्त हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ समाधान शिविर, सीएम विंडो तथा एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित शिकायतों की स्थिति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जिला उपायुक्त अपने-अपने जिलों में समाधान शिविरों, सीएम विंडो, जन-संवाद तथा एसएमजीटी पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों का शीघ्र, पारदर्शी व संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि सभी विभागों के प्रतिनिधि समाधान शिविरों में दर्ज शिकायतों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें तथा उनकी वर्तमान स्थिति से संबंधित जानकारी समयबद्ध रूप से साझा करें।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायु...

वाराणसी कमिश्नरेट थाना सिगरा के क्राइम ब्रांच की सयुक्त पुलिस टीम ने पांच चोरों को बरेली से किया गिरफ्तार

 वाराणसी कमिश्नरेट थाना सिगरा के क्राइम ब्रांच की सयुक्त पुलिस टीम ने पांच चोरों को बरेली से किया गिरफ्तार थाना सिगरा एवं क्राइम ब्रांच की सयुक्त पुलिस टीम द्वारा गांधी नगर सोनिया थाना क्षेत्र सिगरा में घर के अन्दर आलमारी का लॉकर तोड़कर करीब 18 लाख रुपए के आभूषण की चोरी करने वाले 05 नफर अभियुक्तों को थाना बारादरी क्षेत्र जनपद बरेली से किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का माल बरामद श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस उपायुक्त काशी जोन व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त चेतराज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा 200 0091/2023 धारा 380 भा0द0वि0 व बढोत्तरी धारा 411/413/420 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण (1) बशीम खान पुत्र स्व0 मो0 शरीफ खान निवासी गली नं0 11 सैनिक कालोनी ग्रास मण्डी नकटिया थाना कैन्ट जनपद बरेली उम्र 35 वर्ष (2) शहकार खान पुत्र शमशाह खान निवासी 473 रोहिली टोला नियर कांकड टोला थाना बारादरी उम्र 35 वर्ष (3) फरहत बार खान पुत्र स्व0 नाजिम यार खान निवासी 434 रोहिली टोला नियर काकड टोला थाना बारादरी उम्र 3...

मटेरा थाना परिसर में ईद त्योहार को लेकर प्रभारी निरीक्षक की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

 मटेरा थाना परिसर में ईद त्योहार को लेकर प्रभारी निरीक्षक की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित  मटेरा थाना परिसर में बुधवार को प्रभारी निरीक्षक की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में ईद को लेकर कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में एसपी के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों पर विचार विमर्श किया गया. ईद का त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई. नायब तहसीलदार ने कहा कि भाई चारे के साथ ईद पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं. ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी घटना ना हो. प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि यहां के सभी समुदाय के लोग एक साथ मिलकर पर्व मनाते हैं और एक दूसरे को खुशहाली बांटते हैं. कुछ स्वार्थी तत्वों के द्वारा व्हाट्सएप पर गलत तरीके से अफवाह फैलाने का प्रयास किया जाता है, उन लोगों को चिन्हित करने की आवश्यकता है. इसकी जानकारी प्रभारी निरीक्षक को दे। इस दौरान क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे। जनपद बहराइच से आमिर अली जिला ब्यूरो चीफ

आज 19/04/2023 को बड़े हर्षोल्लास पूर्वक प्राथमिक विद्यालय नाई में वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र तिवारी जी द्वारा बच्चों को पुस्तकें प्रदान की गई

आज 19/04/2023 को बड़े हर्षोल्लास पूर्वक प्राथमिक विद्यालय नाई में  वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र तिवारी जी द्वारा बच्चों को पुस्तकें प्रदान की गई नये सत्र 2023में नई पुस्तक को वितरण किया गया,,,इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री प्रदीप सिंह और प्रेरणा साथी श्री रामधारी भी रहे  प्रधानाध्यापक जी ने बच्चों को पुस्तक की महत्ता एवं जीवन में आगे बढ़ने के लिए बच्चों आशीर्वाद दिए

यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन कराने के लिए कार्यवाही शुरू की गई

यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन कराने के लिए कार्यवाही शुरू की गई। गाज़ियाबाद   जिला गाजियाबाद में यातायात नियमों का पालन कराने हेतु की गई कार्यवाही का विवरण-  बिना हेलमेट के 2995 वाहनों के चालान हुए।  तीन सवारी बैठाकर चलाने पर 138 वाहनों के चालान किए गए।  विपरीत दिशा में 674 वाहनों के चालान काटे गए। बिना सीट बेल्ट के 131 वाहनों के चालान किए गए। काले शीशे के 26 वाहनों पर हुईं कार्यवाही।  ध्वनि प्रदूषण प्रेशर हॉर्न के 37 वाहन के चालान किये गए।

जनपद शाह जहांपुर में सड़क हादसे में पोती की मौत, बाबा घायल

 जनपद शाह जहांपुर में सड़क हादसे में पोती की मौत, बाबा घायल  ---पताराजपुर के पास हुआ हादसा, पुलिस ने ट्रेक्टर ट्राली और ट्रक को  दारू में लिया गया संपादक जितेंद्र कुमार कश्यप के साथ बरेली मंडल प्रभार नीतू कश्यप की विशेष रिपोर्ट निगोही। खेत से काम कर वापस लौट रहे मोपाट सवार दादा पोती सड़क हादसे में घायल हुए। हादसे में पोती की मौत हो गई जबकि दादा घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम को भेजा। घायल को अस्पताल में दस्तावेज किया गया।       निगो कस्बा के मोहल्ले के प्रमुख चौपाल निवासी रामपाल वर्मा अपनी 18 साल की पोती वर्षा देवियों के साथ खेत पर गए थे। खेत पर गेंहू की लाक जुड़ने के बाद दोनों साथ में लौट रहे थे। इसी दौरान निगोही-बीसलपुर मार्ग पर पीछे से ट्रेक्टर ट्राली आ रही थी, ट्रक के सामने आ रहा था। दोनो तरफ से खुद को फसा देख वो हड़बड़ा गए। हादसे में दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बीच आस-पास लोगो की भीड़ लग गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती। जहां वर्षा देवी की तस्वीर ने डेड घोषित कर दिया। रामपाल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। हादसा ट्रक या ...

जिला अधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक संभल द्वारा मनोनीत स्थलों का निरीक्षण

  *जिला अधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक संभल द्वारा मनोनीत स्थलों का निरीक्षण*   *एलके भारद्वाज राष्ट्र नमन समाचार पत्र* संभल संभल, आज दिनांक 17.04.2023 को श्रीमान जिलाधिकारी महाजन सम्भल श्री मनीष बंसल व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सम्भल श्री चक्रेश मिश्रित द्वारा चन्दौसी तहसील में नामांकन स्थल का दृश्य कर व्यवस्थों का जायजा लिया गया तथा वही स्थिति को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान श्रीमान फ सलाधिकारी चन्दौसी, श्रीमान क्षेत्राधिकारी बहजोई डॉ0 प्रदीप कुमार सिंह व श्रीमान क्षेत्राधिकारी चन्दौसी श्री दीपक कुमार आदिगण अधिकारी उपस्थित रहें ।

एट होस्ट को सरेराह मारी गोली

 👉बिग ब्रेकिंग न्यूज जालौन एट होस्ट को सरेराह मारी गोली ▶️ कोंच सर्किल के थाना में होस्ट को मारी गोली ▶️ एट के कोटरा मोड़ पर फंसा को मारी गोली ▶️ अज्ञात युवक ने मारी गोली,मचा हड़कंप ▶️ होस्ट स्कूल में ड्रेस में गोली मारी गई थी ▶️ होस्ट की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी।  रिपोर्ट, विजय करन गौतम।