जनहित सरकार की प्राथमिकता, शिकायतों का निपटारा संवेदनशीलता से करें डीसी समाधान शिविरों में प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध प्रस्तुत करें अधिकारी समाधान शिविर, सीएम विंडो एवं एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित मामलों की मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा समीक्षा फरीदाबाद, 01 अगस्त हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ समाधान शिविर, सीएम विंडो तथा एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित शिकायतों की स्थिति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जिला उपायुक्त अपने-अपने जिलों में समाधान शिविरों, सीएम विंडो, जन-संवाद तथा एसएमजीटी पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों का शीघ्र, पारदर्शी व संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि सभी विभागों के प्रतिनिधि समाधान शिविरों में दर्ज शिकायतों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें तथा उनकी वर्तमान स्थिति से संबंधित जानकारी समयबद्ध रूप से साझा करें।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायु...
वाराणसी कमिश्नरेट थाना सिगरा के क्राइम ब्रांच की सयुक्त पुलिस टीम ने पांच चोरों को बरेली से किया गिरफ्तार
वाराणसी कमिश्नरेट थाना सिगरा के क्राइम ब्रांच की सयुक्त पुलिस टीम ने पांच चोरों को बरेली से किया गिरफ्तार थाना सिगरा एवं क्राइम ब्रांच की सयुक्त पुलिस टीम द्वारा गांधी नगर सोनिया थाना क्षेत्र सिगरा में घर के अन्दर आलमारी का लॉकर तोड़कर करीब 18 लाख रुपए के आभूषण की चोरी करने वाले 05 नफर अभियुक्तों को थाना बारादरी क्षेत्र जनपद बरेली से किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का माल बरामद श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस उपायुक्त काशी जोन व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त चेतराज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा 200 0091/2023 धारा 380 भा0द0वि0 व बढोत्तरी धारा 411/413/420 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण (1) बशीम खान पुत्र स्व0 मो0 शरीफ खान निवासी गली नं0 11 सैनिक कालोनी ग्रास मण्डी नकटिया थाना कैन्ट जनपद बरेली उम्र 35 वर्ष (2) शहकार खान पुत्र शमशाह खान निवासी 473 रोहिली टोला नियर कांकड टोला थाना बारादरी उम्र 35 वर्ष (3) फरहत बार खान पुत्र स्व0 नाजिम यार खान निवासी 434 रोहिली टोला नियर काकड टोला थाना बारादरी उम्र 3...