जनहित सरकार की प्राथमिकता, शिकायतों का निपटारा संवेदनशीलता से करें डीसी समाधान शिविरों में प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध प्रस्तुत करें अधिकारी समाधान शिविर, सीएम विंडो एवं एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित मामलों की मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा समीक्षा फरीदाबाद, 01 अगस्त हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ समाधान शिविर, सीएम विंडो तथा एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित शिकायतों की स्थिति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जिला उपायुक्त अपने-अपने जिलों में समाधान शिविरों, सीएम विंडो, जन-संवाद तथा एसएमजीटी पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों का शीघ्र, पारदर्शी व संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि सभी विभागों के प्रतिनिधि समाधान शिविरों में दर्ज शिकायतों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें तथा उनकी वर्तमान स्थिति से संबंधित जानकारी समयबद्ध रूप से साझा करें।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायु...
भोलेनाथ का चमत्कार जो कोई नहीं कर पाया वह महादेव ने कर दिया महादेव की कृपा से आंगन में खेले 2 पुत्र पैर से विकलांग 55 की उम्र,71 कांवर-100 का संकल्प
सूनी कोख को जगा गई त्रिलोकी की भक्ति पैर से विकलांग 55 की उम्र, 71 कांवर-100 का संकल्प पीलीभीत बिलसंडा। भक्ति में बड़ी शक्ति है- ऐसा भगवान का भाव हृदय से रखने बाले हर एक भक्ति को एहसास है। फिर श्रावण मास हो और भोले की भक्ति की बात हो, तो भला कौन होगा जो भोले की भक्ति में रमना नहीं चाहेगा। हर कोई अपने अपने अंदाज और धार्मिक विधान से त्रिलोकी नाथ को रिझाने में लगा हुआ है कोई नित्यप्रति वेलपाती, धतूरा, फल, मिष्ठान, भाग, धतूरा का भोग लगा रहा है तो कोई जलाभिषेक करने के लिए कांवर ला रहा है। केसरिया और प्रीत वस्त्रों में रंगी रमी भक्तों की टोलियां डीजे के साथ थिरकती नजर आ रही है। शिवालयों में उमड़ती भीड़ भक्तों की श्रद्वां की अलख जगा रही है। सुबह से शाम तक भक्तों के घन घनाते घंटे घड़ियाल, शंखनाद और गगनभेदी जयघोष से देश का कोना कोना भोले में रमा हृदय स्नेहिल छवि को निखार रहा है। ठीक इन्हीं में शामिल हैं भगवा मुख्यमंत्री के प्रदेश उत्तर प्रदेश जिला पीलीभीत के थाना बिलसंडा के गांव नवदिया पगार के रामपाल वर्मा उर्फ भोले जिनका लक्ष्य 100 कांवर लाने का है और अभी तक 71 कांवर ला चुके हैं ...