ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
भोलेनाथ का चमत्कार जो कोई नहीं कर पाया वह महादेव ने कर दिया महादेव की कृपा से आंगन में खेले 2 पुत्र पैर से विकलांग 55 की उम्र,71 कांवर-100 का संकल्प
सूनी कोख को जगा गई त्रिलोकी की भक्ति पैर से विकलांग 55 की उम्र, 71 कांवर-100 का संकल्प पीलीभीत बिलसंडा। भक्ति में बड़ी शक्ति है- ऐसा भगवान का भाव हृदय से रखने बाले हर एक भक्ति को एहसास है। फिर श्रावण मास हो और भोले की भक्ति की बात हो, तो भला कौन होगा जो भोले की भक्ति में रमना नहीं चाहेगा। हर कोई अपने अपने अंदाज और धार्मिक विधान से त्रिलोकी नाथ को रिझाने में लगा हुआ है कोई नित्यप्रति वेलपाती, धतूरा, फल, मिष्ठान, भाग, धतूरा का भोग लगा रहा है तो कोई जलाभिषेक करने के लिए कांवर ला रहा है। केसरिया और प्रीत वस्त्रों में रंगी रमी भक्तों की टोलियां डीजे के साथ थिरकती नजर आ रही है। शिवालयों में उमड़ती भीड़ भक्तों की श्रद्वां की अलख जगा रही है। सुबह से शाम तक भक्तों के घन घनाते घंटे घड़ियाल, शंखनाद और गगनभेदी जयघोष से देश का कोना कोना भोले में रमा हृदय स्नेहिल छवि को निखार रहा है। ठीक इन्हीं में शामिल हैं भगवा मुख्यमंत्री के प्रदेश उत्तर प्रदेश जिला पीलीभीत के थाना बिलसंडा के गांव नवदिया पगार के रामपाल वर्मा उर्फ भोले जिनका लक्ष्य 100 कांवर लाने का है और अभी तक 71 कांवर ला चुके हैं ...