बाढ़ की मार, प्रशासन की दौड़: डीएम-एसपी का स्थलीय निरीक्षण, सतर्क रहने की सलाह उत्तर प्रदेश बाढ़ की मार, प्रशासन की दौड़: डीएम-एसपी का स्थलीय निरीक्षण, सतर्क रहने की सलाह बांदा। जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र के मर्का गांव में बाढ़ की विभीषिका ने जनजीवन को तहस-नहस कर दिया है। यमुना की उफनती लहरें अब रिहायशी इलाकों की देहरी लांघ चुकी हैं। गांव के चारों ओर पानी का सैलाब है और इस बीच जिला प्रशासन की चिंता और हलचल दोनों तेज हो गई है।शनिवार को जिलाधिकारी जे. रीभा और पुलिस अधीक्षक पालाश बंसल ने बाढ़ग्रस्त गांव मर्का का स्थलीय निरीक्षण किया। गांव के भीतर तक पहुंचे प्रशासनिक अमले ने हालात की गंभीरता को महसूस किया और मौके पर ही ग्राम प्रधान और अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए निरीक्षण के दौरान डीएम जे. रीभा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है, वहां नाव सहित आवश्यक बचाव संसाधनों की तत्काल व्यवस्था की जाए। साथ ही जिन परिवारों के घर बाढ़ की चपेट में हैं, उन्हें खाद्यान्न सामग्री, पेयजल और आवश्यक राहत किट मुहैया कराई जाए। डीएम ने ग्रामीणों को च...
रोड वेज बस बाइक की भिड़ंत में युवक की दर्दनाक मौत रामनगर बाराबंकी। थाना रामनगर अंतर्गत गोंडा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर लखनऊ से आ रही कैसरबाग डिपो बस यूपी 32 एस एन 8977 व बहराइच की तरफ से आ रही तेज रफ्तार की बाइक यूपी 41बी डी 2701 की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।लोगों द्वारा बताया जा रहा है की कोटवा सड़क से आ रहा बाइक सवार ओवरटेक करने के चक्कर में रोडवेज बस के आगे घुस गया जिससे सड़क हादसे में बाइक चालक राजू यादव पुत्र रामसागर यादव उम्र 20 निवासी दौलतपुर तहसील फतेहपुर बाराबंकी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक के पीछे बैठा व्यक्ति बुरी तरीके से घायल होकर नीचे गिर गया उसकी सांसे चल रही थी।यह सड़क हादसा देखकर स्थानीय ग्रामीण कृष्ण कुमार ने 108 एंबुलेंस को फोन कर बुलाया व रामनगर पुलिस को तत्काल सूचना दी।मौके पर मौजूद पुलिस ने एंबुलेंस के द्वारा घायल युवक को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया वहां पर राजू यादव को मृत घोषित कर दिया गया।वहीं दूसरे व्यक्ति रामकिशोर पुत्र गजोधर उम्र 32 निवासी गोडियन पुरवा दौलतपुर तहसील फतेहपुर की ह...