बाढ़ की मार, प्रशासन की दौड़: डीएम-एसपी का स्थलीय निरीक्षण, सतर्क रहने की सलाह उत्तर प्रदेश बाढ़ की मार, प्रशासन की दौड़: डीएम-एसपी का स्थलीय निरीक्षण, सतर्क रहने की सलाह बांदा। जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र के मर्का गांव में बाढ़ की विभीषिका ने जनजीवन को तहस-नहस कर दिया है। यमुना की उफनती लहरें अब रिहायशी इलाकों की देहरी लांघ चुकी हैं। गांव के चारों ओर पानी का सैलाब है और इस बीच जिला प्रशासन की चिंता और हलचल दोनों तेज हो गई है।शनिवार को जिलाधिकारी जे. रीभा और पुलिस अधीक्षक पालाश बंसल ने बाढ़ग्रस्त गांव मर्का का स्थलीय निरीक्षण किया। गांव के भीतर तक पहुंचे प्रशासनिक अमले ने हालात की गंभीरता को महसूस किया और मौके पर ही ग्राम प्रधान और अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए निरीक्षण के दौरान डीएम जे. रीभा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है, वहां नाव सहित आवश्यक बचाव संसाधनों की तत्काल व्यवस्था की जाए। साथ ही जिन परिवारों के घर बाढ़ की चपेट में हैं, उन्हें खाद्यान्न सामग्री, पेयजल और आवश्यक राहत किट मुहैया कराई जाए। डीएम ने ग्रामीणों को च...
चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का 20 लाख का माल किया बरामद ।
चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का 20 लाख का माल किया बरामद । लखनऊ थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में हुई डॉक्टर के घर मे लाखो की चोरी का डीसीपी वेस्ट राहुल राज ने किया खुलासा आपको बता दे की राजधानी लखनऊ में जहां एक तरफ देखने को आया कि ठाकुरगंज क्षेत्र में बंद घरों में चोरी की घटना अंजाम देकर शातिर चोर फरार हो गए थे। वही डीसीपी वेस्ट राहुल की सर्विलांस टीम वा क्राइम टीम सहित ठाकुरगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने चोरी का 20 लाख का माल किया बरामद बरामद माल में 1 मोटरसाइकिल भी बरामद हुई। शातिर चोर ऋषि कोरी पर 31 मुकदमे भी दर्ज है जिसके बाद पुलिस ने पकड़े गए तीनो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उनको जेल भेज दिया। डीसीपी वेस्ट राहुल राज की टीम ने पश्चिम क्षेत्र की घटना के साथ अन्य 5 थाना क्षेत्रों में शातिर चोरों द्वारा चोरी की घटना का किया खुलासा।