ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
थाना रहीमाबाद ने 2 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार। लखनऊ। थाना रहीमाबाद पुलिस ने दो शातिर चोरों को धरदबोचा और उनके पास से एक सोलर बैटरी व एक फिगर प्रिंट मशीन बरामद, दो प्लास्टिक का डब्बा जिसमें आधा आधा चाकलेट भरा हुआ व पाँच सिगरेट के पैकेट बरामद। थाना रहीमाबाद पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20.09.2024 को लखनऊ हरदोई हाइवे के पास स्थित भारत पेट्रोल पम्प व होण्डा शोरूम के पास से एक गुमटी और दुकान से हुयी चोरी के सम्बन्ध में वादी की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 178/2024 धारा 305(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया था। दिनांक 22.09.2024 को उपरोक्त मुकदमे में चोरो की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा में क्षेत्र में गश्त कर रहे थे कि तभी मुखबिर की सूचना के आधार पर जालामऊ फ्लाई ओवर के पास से 02 अभियुक्तो 1. चन्दन द्विवेदी पुत्र अवधेश द्विवेदी उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम सुन्दरपुर टीकरा थाना सण्डीला जनपद हरदोई 2. कुनाल गुप्ता पुत्र कैलाश गुप्ता उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम सकलाला, निचला महतवाना (पानी टंकी के पास) थाना सण्डीला जनपद हरदोई को गिरफ्तार कि...