संदेश

चित्र
  समाजवादी मजदूर सभा ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन लखीमपुर खीरी।समाजवादी मजदूर सभा, लखीमपुर खीरी इकाई द्वारा श्रमिकों की समस्याओं को लेकर एक पांच सूत्रीय मांगपत्र जिला प्रशासन को सौंपा गया। सभा की ओर से जिला अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में यह मांगपत्र सौंपते हुए श्रमिक हितों की अनदेखी पर चिंता व्यक्त की गई।ज्ञापन में प्रमुख मांग की गई कि मनरेगा मजदूरों को वर्ष में 300 दिनों का कार्य उपलब्ध कराया जाए तथा प्रतिदिन 600 रुपये की मजदूरी सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त श्रम पोर्टल को तत्काल प्रभाव से खोले जाने तथा लाभार्थियों को उसका सीधा लाभ देने की मांग की गई।मजदूर सभा ने यह भी मांग की कि पुराने श्रम कानूनों को बहाल किया जाए और नयी श्रम संहिता को समाप्त किया जाए, जिसे मजदूर विरोधी बताया गया है। साथ ही प्रदेश भर में बंद हो रहे लगभग पांच हजार प्राथमिक विद्यालयों को लेकर भी चिंता जाहिर की गई और इस प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई।आखिर में, सभा ने पुलिस द्वारा दलितों एवं अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न को रोकने की मांग की और प्रशासन से ठोस कार्रवाई की अपेक्षा जताई।ज्...
चित्र
यूरिया व सिंचाई संकट को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, राज्यपाल को सौंपा गया  ज्ञापनलखीमपुर-खीरी। की फसल के दौरान किसानों को यूरिया और सिंचाई के लिए बिजली-पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इसी मुद्दे को लेकर मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर अध्यक्ष रियाज़ अहमद मोनू के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि धान की रोपाई का सीजन चल रहा है, लेकिन किसानों को न समय से खाद मिल रही है और न ही पर्याप्त बिजली और पानी उपलब्ध हो पा रहा है। ज्ञापन में कहा गया कि मंडियों व दुकानों पर यूरिया ब्लैक में बेची जा रही है, जिससे किसान मीलों दूर भटकने को मजबूर हैं।जिला उपाध्यक्ष मोनिस नकवी और शहर अध्यक्ष रियाज अहमद मोनू ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव के समय किसानों से मुफ्त बिजली देने का वादा किया गया था, लेकिन अब किसान लाइन में लगकर बिजली मांगने और ब्लैक में खाद खरीदने को मजबूर हैं।कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार से तत्काल यूरिया की उपलब्धता, निर्बाध बिजली आपूर्ति और सिंचाई की उचित व्यवस्था सुनि...
चित्र
चंडीगढ़: प्रो:असीम कुमार घोष ने ली हरियाणा के उन्नीसवें राज्यपाल के रूप में शपथ चंडीगढ़ 21 जुलाई हरियाणा के नवनियुक्त राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने सोमवार को राज्य के 19 वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली हरियाणा राज्य भवन में आयोजित समारोह में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति शील नागू ने प्रो. असीम कुमार घोष को पद एवं निष्ठा की शपथ दिलाई। राज्यपाल प्रो असीम कुमार घोष एवं प्रतिष्ठित शिक्षा विद और अनुभवी राजनेता हैं जो लगभग 4 दशकों  तक कोलकाता के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष रहे। उन्होंने अकादमिक शोध और राजनीतिक विमर्श में सक्रिय योगदान सहित यूजीसी और आईसीएसएसआर परियोजनाओं पर भी काम किया है और उनके कई लेख प्रमुख प्रकाशनों में प्रकाशित हुए हैं।
चित्र
लखनऊ कमिश्नरेट थाना ठाकुरगंज से बड़ी कार्रवाई लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र अंतर्गत मुफ्तीगंज चौकी क्षेत्र में घास मंडी के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक द्वारा 18 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई मामले की सूचना मिलते ही घास मंडी चौकी प्रभारी सूरज कुमार राठी मौके पर तत्काल पहुंच गए और हालात को सतर्कता व सूझबूझ से संभालते हुए आरोपी को मौके से हिरासत में ले लिया इस पूरे मामले में थाना ठाकुरगंज प्रभारी निरीक्षक ओमवीर सिंह चौहान के निर्देशन में तत्काल मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है पुलिस की त्वरित और सक्रिय कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनी रही और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही।मुफ्तीगंज चौकी प्रभारी सूरज कुमार राठी की बड़ी कार्रवाई ठाकुरगंज पुलिस की सजगता और सतर्कता से टला बड़ा हादसा
चित्र
  बिजली समस्या को लेकर जन जीवन अस्त-व्यस्त पटेल नगर में बिजली समस्या को लेकर लोगों का फूटा गुस्स बीसलपुर। नगर के मोहल्ला पटेल नगर में विगत कई दिनों से बिजली आपूर्ति में हो रही अनियमितता के कारण मोहल्ले वासी बेहद परेशान हैं। बिजली कटौती और कम वोल्टेज की समस्या से त्रस्त लोगों ने सोमवार को उपखंड विद्युत अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्या से अवगत कराया।स्थानीय निवासियों ने बताया कि इलाके में घंटों बिजली गायब रहती है, जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई, पानी की सप्लाई और घरेलू कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। वहीं, व्यापारियों ने भी कहा कि लगातार बिजली की समस्या से व्यापार ठप हो रहा है।नगरवासियों ने अधिकारियों से जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की और चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे विद्युत विभाग के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होंगे।इस मौके पर मोहल्ले के कई लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने अधिकारियों को लिखित शिकायत भी सौंपी। उपखंड अधिकारी ने समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया और टीम भेजकर व्यवस्था सुधारने की बात कही।लोगों ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही उन्हें इस समस्...
चित्र
APK फाइल के माध्यम से साइबर फ्राड किए जाने के सम्बन्ध में साइबर सेल, बाराबंकी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संपूर्ण धनराशि 1,00,000/- रूपये को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। *दिनांक- 22.07.2025* APK फाइल के माध्यम से साइबर फ्राड किए जाने के सम्बन्ध में साइबर सेल, बाराबंकी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संपूर्ण धनराशि 1,00,000/- रूपये को आवेदक के खाते में वापस कराया गया-              साइबर सेल जनपद बाराबंकी को ऑनलाइन 1930 के माध्यम से प्राप्त सूचना जिसमें जियालाल (सहायक अभियंता) पुत्र रामफेर निवासी नगर पालिका बाराबंकी कॉलोनी थाना कोतवाली नगर बाराबंकी के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा रिमोट शेयरिंग APK फाइल डाउनलोड कराकर कुल 1,00,000/- रूपये का फ्रॉड किए जाने के सम्बन्ध में उल्लेख किया गया।                  संदर्भित प्रकरण में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर सौरभ श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम सेल/थाना द्वारा तत्काल बैंक/मर्चेंट से पत्राचार कर खाता ह...
चित्र
समाधान शिविर में एडीसी सतबीर मान ने सुनी जनता की समस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश   नागरिकों द्वारा पीपीपी आईडी में इनकम में त्रुटि तथा मेंबर जोड़ने से सम्बंधित, राशन कार्ड, अवैध अतिक्रमण, पुलिस विभाग, बिजली विभाग से सम्बंधित समस्याएं मिली  हरियाणा सरकार की पहल " समाधान शिविर" जिलावासियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है, जिससे नागरिकों को एक ही स्थान पर अपनी समस्याओं का समाधान मिल रहा है। सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के सभागार में आज सोमवार को आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) सतबीर मान ने की। यह शिविर मुख्यमंत्री की “जन-सेवा, समर्पण और समाधान” की सोच को जमीन पर उतारने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे है। एडीसी सतबीर मान ने जानकारी देते हुए बताया कि इन शिविरों में नागरिकों द्वारा पीपीपी आईडी में इनकम में त्रुटि तथा मेंबर जोड़ने से सम्बंधित, राशन कार्ड, अवैध अतिक्रमण, पुलिस विभाग, बिजली विभाग से सम्बंधित समस्याएं प्राप्त हुईं। जिनके समाधान के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं। उन्होंने कहा कि शिविरों...